शिवपुरी। गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रचार अभियान में जुटे हैं. उनका बेटा व पत्नी भी चुनाव प्रचार में जुटे हैं. सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी ने चुनाव प्रचार के दौरान अपने काफिले को रोककर बालक के साथ 30 मिनट तक कैरम खेला. प्रियदर्शनी अपने पति के लिए गांव-गांव पहुचकर जनसमर्थन मांग रही हैं. ग्राम बैसरवास में उन्होंने अचानक वाहन रोककर एक लड़के के साथ कैरम खेला और उसके घर पहुंची. परिवार से मुलाकात कर बीजेपी को जिताने की अपील की.
सिंधिया के बेटे महाआर्यमन भी जुटे प्रचार में
बता दें कि प्रियदर्शनी सिंधिया ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं से घुलने-मिलने का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं. वह यह जताने का प्रयास करती हैं कि वह एक सामान्य नागरिक हैं. इसके साथ ही वह मोदी-सिंधिया की जोड़ी एवं विकास की योजनाओं के प्रति जागरूक कर रही हैं. महाआर्यमन सिंधिया ने भी चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है. वह भी गांव-गांव पहुंच रहे हैं. जनसंपर्क के दौरान बुजुर्ग द्वारा सुनाई गई कविता को सुनकर प्रियदर्शनी सिंधिया भावुक हो गईं.
चुनाव प्रचार के दौरान आम नागरिक जैसा दिखाने की कोशिश
गौरतलब है कि बीजेपी हो या कांग्रेस सभी दलों के प्रत्याशी चुनाव प्रचार के दौरान आम लोगों के बीच घुल-मिलकर उनका दिल जीतने की कोशिश कर रहे हैं. नेताओं का ऐसा-ऐसा रूप प्रचार के दौरान दिख रहा है, जैसे वे कभी वास्तविक जीवन में हो नहीं सकते. कोई गरीब या दलित के घर पहुंचकर भोजन कर रहा है तो कोई ग्रामीण संस्कृति का खाना बनाना सीख रहा है. ग्रामीण भी इन नेताओं को अपने बीच पाकर खुश हो जाते हैं.