ETV Bharat / state

चुनाव प्रचार के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन का अनोखा अंदाज - Mahaaryaman Scindia campaign - MAHAARYAMAN SCINDIA CAMPAIGN

गुना-शिवपुरी से बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. सिंधिया का पूरा परिवार दिन-रात प्रचार में जुटा है. इस दौरान सिंधिया के पुत्र महाआर्यमन सिंधिया अलग अंदाज में दिख रहे हैं. लोकसभा क्षेत्र के चंदेरी में सिंधिया के बेटे एक बड़े ट्रैक्टर को खुद चलाकर जनसंपर्क करने पहुंचे.

Mahaaryaman Scindia campaign
चुनाव प्रचार के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन का अनोखा अंदाज
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 1, 2024, 1:10 PM IST

शिवपुरी। केंद्रीय मंत्री और गुना लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया युवाओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. मंगलवार को उन्होंने चंदेरी और पिछोर विधानसभा क्षेत्र के 10 से ज्यादा गांवों में प्रचार किया और जनसभाएं कीं. पिछोर के सेमरी गांव में उन्होंने एक बड़े ट्रैक्टर पर बैठकर चुनाव प्रचार किया. उन्होंने खुद कई किलोमीटर तक ट्रैक्टर चलाया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ता उनके साथ रहे. गांव-गांव में पहुंचकर महाआर्यमन ने कमल के फूल पर वोट देने की अपील लोगों से की.

सिंधिया का पूरा परिवार मैदान में उतरा

उल्लेखनीय है गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से पिछली बार शिकस्त खाने के बाद सिंधिया काफी संभल-संभलकर चल रहे हैं. सिंधिया इस बार कोई कसर बाकी नहीं रहने देना चाहते हैं. प्रचार-प्रचार में सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया भी जुटी हैं. उनके बेटे महाआर्यमन सिंधिया भी जोर-शोर से प्रचार में जुटे हैं. बीते एक हफ्ते से मां-बेटे की जोड़ी गांव-गांव घूमकर लोगों से मिल रहे हैं. महाआर्यमन ने इलाके में कई युवा संवाद कार्यक्रम के जरिए युवाओं से वार्तालाप किया.

ये खबरें भी पढ़ें...

शिवपुरी में महाआर्यमन सिंधिया ने किया रोड शो, युवाओं को बताया ट्रिपल इंजन का फार्मूला

सिंधिया के बेटे ने व्यापारी से कराई अपनी मां की बात, महा आर्यमन ने महिलाओं के साथ मंदिर में गाए भजन

प्रियदर्शनी राजे सिंधिया भी जा रही हैं गांव-गांव

बता दें कि महाआर्यमन सिंधिया की मां प्रियदर्शनी राजे सिंधिया अपने पति ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रचार-प्रचार के लिए कई मातृशक्ति सम्मेलन में शिरकत कर महिलाओं से संवाद कर चुकीं है. गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट पर इस बार मुकाबला काफी रोचक है. पिछले बार के लोकसभा चुनाव में सिंधिया को बीजेपी के केपी यादव ने कांग्रेस प्रत्याशी सिंधिया ने हरा दिया था. इसके दो साल बाद सिंधिया ने बीजेपी का दामन थाम लिया. इस बार बीजेपी ने सिंधिया को ही प्रत्याशी बनाया है.

शिवपुरी। केंद्रीय मंत्री और गुना लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया युवाओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. मंगलवार को उन्होंने चंदेरी और पिछोर विधानसभा क्षेत्र के 10 से ज्यादा गांवों में प्रचार किया और जनसभाएं कीं. पिछोर के सेमरी गांव में उन्होंने एक बड़े ट्रैक्टर पर बैठकर चुनाव प्रचार किया. उन्होंने खुद कई किलोमीटर तक ट्रैक्टर चलाया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ता उनके साथ रहे. गांव-गांव में पहुंचकर महाआर्यमन ने कमल के फूल पर वोट देने की अपील लोगों से की.

सिंधिया का पूरा परिवार मैदान में उतरा

उल्लेखनीय है गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से पिछली बार शिकस्त खाने के बाद सिंधिया काफी संभल-संभलकर चल रहे हैं. सिंधिया इस बार कोई कसर बाकी नहीं रहने देना चाहते हैं. प्रचार-प्रचार में सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया भी जुटी हैं. उनके बेटे महाआर्यमन सिंधिया भी जोर-शोर से प्रचार में जुटे हैं. बीते एक हफ्ते से मां-बेटे की जोड़ी गांव-गांव घूमकर लोगों से मिल रहे हैं. महाआर्यमन ने इलाके में कई युवा संवाद कार्यक्रम के जरिए युवाओं से वार्तालाप किया.

ये खबरें भी पढ़ें...

शिवपुरी में महाआर्यमन सिंधिया ने किया रोड शो, युवाओं को बताया ट्रिपल इंजन का फार्मूला

सिंधिया के बेटे ने व्यापारी से कराई अपनी मां की बात, महा आर्यमन ने महिलाओं के साथ मंदिर में गाए भजन

प्रियदर्शनी राजे सिंधिया भी जा रही हैं गांव-गांव

बता दें कि महाआर्यमन सिंधिया की मां प्रियदर्शनी राजे सिंधिया अपने पति ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रचार-प्रचार के लिए कई मातृशक्ति सम्मेलन में शिरकत कर महिलाओं से संवाद कर चुकीं है. गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट पर इस बार मुकाबला काफी रोचक है. पिछले बार के लोकसभा चुनाव में सिंधिया को बीजेपी के केपी यादव ने कांग्रेस प्रत्याशी सिंधिया ने हरा दिया था. इसके दो साल बाद सिंधिया ने बीजेपी का दामन थाम लिया. इस बार बीजेपी ने सिंधिया को ही प्रत्याशी बनाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.