शिवपुरी। गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी यादवेंद्र सिंह यादव ने भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया पर फिर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ''3 पीढ़ियों से वोट लेते हुए चले आ रहे हैं, लेकिन उन्होंने विकास के नाम पर कुछ नहीं किया है. क्षेत्र के तीनों जिलों में न बड़े शैक्षणिक संस्थान हैं और न ही युवाओं के पास रोजगार. तीनों जिलों में पानी, सड़क, अस्पताल, स्कूल जैसी मूलभूत सुविधाओं का आभाव है. इस बार फिर परिवर्तन की लहर है. जनता उन्हें फिर सबक सिखाएगी''.
'युवाओं को हवाई जहाज की नहीं रोजगार की आवश्यकता है'
यादवेंद्र सिंह यादव ने कहा कि ''क्षेत्र के सबसे ज्यादा युवाओं को रोजगार के लिए राजस्थान-गुजरात में जाना पड़ रहा है. इतने वर्षों में क्षेत्र में एक भी फैक्ट्री या अन्य रोजगार के साधन नहीं खुल सके हैं. सिंधिया को चुनाव आते ही एयरपोर्ट ध्यान आ रहे हैं, जबकि क्षेत्र के युवाओं को हवाई जहाज की नहीं रोजगार की आवश्यकता है. क्षेत्र के किसानों को भी हवाई जहाज की नहीं नहरों की आवश्यकता है. इन हवाई जहाजों में कितने लोग सफर कर लेंगे. साथ ही गरीबों को इन हवाई जहाजों से क्या लेना-देना''.
'किसानों को सिचाई के लिए है नहरों की आवश्यकता'
उन्होंने आगे कहा कि ''क्षेत्र के किसानों को सिंचाई के लिए नहरों की आवश्यकता है, जबकि अब तक यह कार्य क्षेत्र में प्राथमिकता से हो जाना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. किसानों को बिजली बिलों के नोटिस देकर जेल में डाला जा रहा है. सिंधिया कहते हैं कि उन्होंने क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछा दिया है, जबकि यह प्रक्रिया पूरे देश में चल रही है. प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़कें पूरे देश में डाली गई हैं.
ये भी पढ़ें: आयरल लेडी को राजमाता से रायबरेली में मिली थी तगड़ी चुनौती, इंदिरा लहर में कहां भारी पड़ीं महारानी |
2019 के चुनाव में सिंधिया को मिली थी हार
बता दें कि भाजपा ने गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया को उम्मीदवार घोषित किया है. इस सीट को सिंधिया राजपरिवार का गढ़ माना जाता है. 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान ज्योतिरादित्य कांग्रेस पार्टी का हिस्सा थे. इस चुनाव में उन्हें बीजेपी प्रत्याशी केपी यादव के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. इस चुनाव के कुछ महीनों बाद ही सिंधिया ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा की सदस्यता ले ली थी. इसके पहले साल 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में सिंधिया ने 1 लाख 20 हजार 792 वोटों से जीत हासिल की थी. लेकिन 2019 में केपी यादव ने उन्हें 1 लाख 25 हजार 549 वोटों से चुनाव हरा दिया था. अब इस लोकसभा सीट पर 7 मई को मतदान होंगे.