ETV Bharat / state

गुना में युवती के साथ बर्बरता, पड़ोसी युवक ने बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा, आंखों और शरीर पर डाला फेवीक्विक - man poured Feviquick on girl body - MAN POURED FEVIQUICK ON GIRL BODY

एमपी के गुना में युवती के साथ बर्बरता की घटना सामने आई है. यहां एक पड़ोसी युवक ने युवती को बंधक बनाकर उसकी बेरहमी से पिटाई की. इतना ही नहीं युवक ने युवती के आंखों और शरीर पर फेवीक्विक भी डाल दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

MAN POURED FEVIQUICK ON GIRL BODY
गुना में युवती के साथ बर्बरता, पड़ोसी युवक ने बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा, आंखों और शरीर पर डाला फेवीक्विक
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 18, 2024, 10:07 PM IST

गुना। मध्य प्रदेश के गुना शहर के कैंट थाना अंतर्गत सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां नानाखेड़ी क्षेत्र में एक युवती को उसी के एक पड़ोसी युवक अयान खान द्वारा कमरे में बंधक बनाकर रखा. हद तो तब हो गई जब युवक ने युवती के मुंह और शरीर पर फेवीक्विक डालकर उसके साथ बर्बरता पूर्व मारपीट की. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी पड़ोसी युवक को हिरासत में लिया है. पुलिस युवती के बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई करने की बात कह रही है.

युवती को बंधक बनाकर शरीर पर डाला फेवीक्विक

शहर के नानाखेड़ी क्षेत्र में एक 23 वर्षीय युवती को उसी के पड़ोसी अयान खान ने पिछले एक माह से बंधक बनाकर जमकर मारपीट की. युवती के मुताबिक 'आरोपी उसी का पड़ोसी है, जो उसे अपने साथ जबरन शादी करने एवं जमीन-जायदाद अपने नाम करने का दबाव बना रहा था. पीड़िता के परिवार में वह और उसकी मां है. पिछले एक माह से आरोपी ने अपने पीछे वाले कमरे में उसे बंधक बनाकर रोजाना लेजम से मारपीट करता रहा. विगत दिनों आरोपी के बर्बरता की सारी हदें पार करते हुए उसके साथ जमकर मारपीट की. इतना ही नहीं उसकी आंखों, मुंह और शरीर के अन्य हिस्सों में फेवीक्विक डाल दी. जिसके बाद युवती की हालत बिगड़ गई.'

यहां पढ़ें...

ग्वालियर पुलिस बनी व्यापारी, फिल्मी स्टाइल में यूपी पहुंच दिखाने लगी हनक, अपराधी कांपे

चाहिए था लड़का, हो गई लड़की, दादी मां ने 4 दिन के नवजात का अस्पताल में ही दम घोंट दिया

पड़ोसी युवक ने युवती को कमरे में किया था कैद

वह किसी तरह युवक के चंगुल से भागकर अपनी मां के पास पहुंची. जिसके बाद मां उसे पुलिस के पास लेकर पहुंची. जहां उसकी गंभीर हालत देखकर तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिला अस्पताल में भर्ती युवती का कहना है कि 'उसे एक महीने से कमरे में बंद कर रखा था. आरोपी युवक उस पर शादी करने का दबाव डाल रहा है. मना करने पर मारपीट करता है, मंगलवार दोपहर और फिर रात को कमरे में बंद कर उसने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की और फेवीक्विक डाल दी. जिससे आंखों और चेहरे पर घाव हो गए हैं. युवती का आरोप है कि आरोपी उसके पड़ोस में रहता है. घर पर आकर कई सामानों की तोड़फोड़ कर डाली. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मामले में गुना एसपी संजीव कुमार का कहना है की,'आरोपी युवक को हिरासत में लिया गया है. युवती के बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई की जायेगी.'

गुना। मध्य प्रदेश के गुना शहर के कैंट थाना अंतर्गत सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां नानाखेड़ी क्षेत्र में एक युवती को उसी के एक पड़ोसी युवक अयान खान द्वारा कमरे में बंधक बनाकर रखा. हद तो तब हो गई जब युवक ने युवती के मुंह और शरीर पर फेवीक्विक डालकर उसके साथ बर्बरता पूर्व मारपीट की. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी पड़ोसी युवक को हिरासत में लिया है. पुलिस युवती के बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई करने की बात कह रही है.

युवती को बंधक बनाकर शरीर पर डाला फेवीक्विक

शहर के नानाखेड़ी क्षेत्र में एक 23 वर्षीय युवती को उसी के पड़ोसी अयान खान ने पिछले एक माह से बंधक बनाकर जमकर मारपीट की. युवती के मुताबिक 'आरोपी उसी का पड़ोसी है, जो उसे अपने साथ जबरन शादी करने एवं जमीन-जायदाद अपने नाम करने का दबाव बना रहा था. पीड़िता के परिवार में वह और उसकी मां है. पिछले एक माह से आरोपी ने अपने पीछे वाले कमरे में उसे बंधक बनाकर रोजाना लेजम से मारपीट करता रहा. विगत दिनों आरोपी के बर्बरता की सारी हदें पार करते हुए उसके साथ जमकर मारपीट की. इतना ही नहीं उसकी आंखों, मुंह और शरीर के अन्य हिस्सों में फेवीक्विक डाल दी. जिसके बाद युवती की हालत बिगड़ गई.'

यहां पढ़ें...

ग्वालियर पुलिस बनी व्यापारी, फिल्मी स्टाइल में यूपी पहुंच दिखाने लगी हनक, अपराधी कांपे

चाहिए था लड़का, हो गई लड़की, दादी मां ने 4 दिन के नवजात का अस्पताल में ही दम घोंट दिया

पड़ोसी युवक ने युवती को कमरे में किया था कैद

वह किसी तरह युवक के चंगुल से भागकर अपनी मां के पास पहुंची. जिसके बाद मां उसे पुलिस के पास लेकर पहुंची. जहां उसकी गंभीर हालत देखकर तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिला अस्पताल में भर्ती युवती का कहना है कि 'उसे एक महीने से कमरे में बंद कर रखा था. आरोपी युवक उस पर शादी करने का दबाव डाल रहा है. मना करने पर मारपीट करता है, मंगलवार दोपहर और फिर रात को कमरे में बंद कर उसने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की और फेवीक्विक डाल दी. जिससे आंखों और चेहरे पर घाव हो गए हैं. युवती का आरोप है कि आरोपी उसके पड़ोस में रहता है. घर पर आकर कई सामानों की तोड़फोड़ कर डाली. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मामले में गुना एसपी संजीव कुमार का कहना है की,'आरोपी युवक को हिरासत में लिया गया है. युवती के बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई की जायेगी.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.