ETV Bharat / state

आखिर क्यों गुस्से में नजर आए मंत्री सिंधिया, कलेक्टर-एसपी से कहा मंच पर खड़े रहो, नीचे नहीं जाने का - scindia reached Guna

Scindia Angry at Guna SP-Collector: गुना जिले के दौरे पर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंच से ही जिले के कलेक्टर और एसपी की क्लास लगा दी. उन्होंने कहा कि एसपी-कलेक्टर कहां है, उन्हें बुलाओ. जब दोनों अधिकारी मंच पर आए तो सिंधिया ने कहा कि मंच पर खड़े रहो नीचे नहीं जाने का.

scindia angry on stage in guna
गुस्से में नजर आए सिंधिया
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 22, 2024, 6:40 AM IST

Updated : Jan 22, 2024, 7:17 AM IST

मंच से सिंधिया ने लगाई एसपी-कलेक्टर की क्लास

गुना। केंद्र सरकार के मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रविवार को मध्यप्रदेश के गुना जिले के दौरे पर रहे. जहां उन्होंने जन आभार सभा को संबोधित किया. एक और उन्होंने जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. वहीं, मंच से ही कलेक्टर और एसपी की भी क्लास लगा दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल 'भारत विकसित यात्रा' को लेकर मध्य प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में प्रशासनिक उदासीनता देखने को मिल रही है. जिसको लेकर सिंधिया अधिकारियों पर भड़क गए.

कहां हैं एसपी-कलेक्टर

गुना में आभार सभा और विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रमों में शामिल होने आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के रूखे व्यवहार ने सभी को हैरान कर दिया. दरअसल गुना के लक्ष्मीगंज में सभा को संबोधित करने के दौरान सिंधिया विकसित भारत यात्रा के फायदे और पीएम मोदी की गारंटी गिनवा रहे थे. तभी अचानक उन्होंने गुना कलेक्टर अमनवीर सिंह बैंस की मौजूदगी जानना चाही. भाषण देने के दौरान सिंधिया ने पूछा-कलेक्टर कहां हैं? कलेक्टर अमनवीर सिंह बैंस तुरंत सिंधिया के सामने भी आ गए.

Also Read:

क्यों गुस्सा हुए सिंधिया

इसके बावजूद ज्योतिरादित्य का यह अंदाज नहीं बदला, और उन्होंने कलेक्टर से कहा कि मंच पर रहो, नीचे नहीं जाने का. सिंधिया यहीं नहीं रुके इसके बाद उन्होंने एसपी संजीव कुमार सिन्हा को बुलाया और आला अधिकारियों को निर्देश दिए कि सब मंच पर खड़े रहो. दरअसल केंद्रीय मंत्री सिंधिया जब कार्यक्रम में शामिल होने आए तो उन्हें प्रशासनिक अधिकारियों की सुस्ती नजर आई, जिसे देखकर मंत्री गुस्से से लाल हो गए. उसी दौरान उन्होंने कलेक्टर और एसपी की क्लास लगा दी. बता दें कि पीएम मोदी की विकसित भारत यात्रा में कई जगहों पर अधिकारिओं की गैर मौजूदगी रही.

मंच पर पसरा सन्नाटा

ज्योतिरादित्य सिंधिया की यह शैली गुनावासियों ने पहली बार देखी, जिसकी वजह से पूरे मंच पर सन्नाटा पसर गया. बताया जा रहा है कि, गुना जिले के कलेक्टर अमनवीर सिंह बैंस, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव इकबाल सिंह के पुत्र हैं. सिंधिया की भाषा शैली सुनकर वे भी हतप्रभ नजर आए.

मंच से सिंधिया ने लगाई एसपी-कलेक्टर की क्लास

गुना। केंद्र सरकार के मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रविवार को मध्यप्रदेश के गुना जिले के दौरे पर रहे. जहां उन्होंने जन आभार सभा को संबोधित किया. एक और उन्होंने जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. वहीं, मंच से ही कलेक्टर और एसपी की भी क्लास लगा दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल 'भारत विकसित यात्रा' को लेकर मध्य प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में प्रशासनिक उदासीनता देखने को मिल रही है. जिसको लेकर सिंधिया अधिकारियों पर भड़क गए.

कहां हैं एसपी-कलेक्टर

गुना में आभार सभा और विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रमों में शामिल होने आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के रूखे व्यवहार ने सभी को हैरान कर दिया. दरअसल गुना के लक्ष्मीगंज में सभा को संबोधित करने के दौरान सिंधिया विकसित भारत यात्रा के फायदे और पीएम मोदी की गारंटी गिनवा रहे थे. तभी अचानक उन्होंने गुना कलेक्टर अमनवीर सिंह बैंस की मौजूदगी जानना चाही. भाषण देने के दौरान सिंधिया ने पूछा-कलेक्टर कहां हैं? कलेक्टर अमनवीर सिंह बैंस तुरंत सिंधिया के सामने भी आ गए.

Also Read:

क्यों गुस्सा हुए सिंधिया

इसके बावजूद ज्योतिरादित्य का यह अंदाज नहीं बदला, और उन्होंने कलेक्टर से कहा कि मंच पर रहो, नीचे नहीं जाने का. सिंधिया यहीं नहीं रुके इसके बाद उन्होंने एसपी संजीव कुमार सिन्हा को बुलाया और आला अधिकारियों को निर्देश दिए कि सब मंच पर खड़े रहो. दरअसल केंद्रीय मंत्री सिंधिया जब कार्यक्रम में शामिल होने आए तो उन्हें प्रशासनिक अधिकारियों की सुस्ती नजर आई, जिसे देखकर मंत्री गुस्से से लाल हो गए. उसी दौरान उन्होंने कलेक्टर और एसपी की क्लास लगा दी. बता दें कि पीएम मोदी की विकसित भारत यात्रा में कई जगहों पर अधिकारिओं की गैर मौजूदगी रही.

मंच पर पसरा सन्नाटा

ज्योतिरादित्य सिंधिया की यह शैली गुनावासियों ने पहली बार देखी, जिसकी वजह से पूरे मंच पर सन्नाटा पसर गया. बताया जा रहा है कि, गुना जिले के कलेक्टर अमनवीर सिंह बैंस, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव इकबाल सिंह के पुत्र हैं. सिंधिया की भाषा शैली सुनकर वे भी हतप्रभ नजर आए.

Last Updated : Jan 22, 2024, 7:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.