ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश के 10 गांव बन रहे 5 जी इंटेलिजेंट, ज्योतिरादित्य सिंधिया का विपक्ष पर वार, 99 सीट वाले अपनी तुलना भाजपा से न करें - 5G Intelligent Villages of MP

केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मंत्री संभालते ही एक्शन में आ गए हैं. उन्होंने शहरों की जगह गांवों को फाइव जी इंटेलिजेंट बनाने का मास्टर स्ट्रोक खेला है. सिंधिया ने बताया कि इन गांवों को किस तरह फाइव जी इंटेलिजेंट बनाया जाएगा.

5G INTELLIGENT VILLAGES OF MP
सभा के दौरान (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 25, 2024, 1:39 PM IST

Updated : Jun 25, 2024, 9:09 PM IST

गुना. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केंद्रीय दूरसंचार मंत्री बनने के बाद मध्यप्रदेश के गांवों को 5जी इंटेलीजेंट बनाने की बात कही थी. वहीं गुना में एक सभी के दौरान उन्होंने बताया कि पहले ऐसे दस गांव चुन लिए गए हैं. मध्य प्रदेश के इन गांवों को 5-जी इंटेलिजेंट विलेज बनाने का उद्देश्य ग्रामीण जीवन को डिजिटल सेवाओं से जोड़ने और आर्थिक तरक्की के रास्ते खोलना है. इससे पहले सिंधिया ने शिवपुरी, गुना ओर अशोनगर जिले के तीन गांव को 5-जी इंटेलिजेंट विलेज बनाने की घोषणा की थी.

मध्यप्रदेश के 10 गांव बन रहे फाइव जी इंटेलिजेंट (Etv Bharat)

पहले चरण में देशभर के 10 गांवों के चुना

गुना दौरे पर आए दूरसंचार मंत्री ने कहा, ''5G सेवा के साथ जोड़ने के लिए पूरे देश में मैंने 10 गांव चुने हैं और इन गांवों में से 3 गांव हमारे गुना संसदीय क्षेत्र के हैं. इनमें अशोकनगर के रावसर, गुना के आरी और शिवपुर के बांसखेड़ी गांव को चुना गया है. सिंधिया ने कहा कि फाइव जी के साथ-साथ अब गांवों को ऑप्टिकल फाइबर से भी जोड़ा जाएगा '' इसके अलावा उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले का रामगढ़, गुजरात के आणद जिले का धर्मज, महाराष्ट्र के नागपुर जिले का बाजारगांव, राजस्थान के भीलवाड़ा जिले का भगवानपुरा, आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले का बुर्रीपालेम और असम के नौगांव जिले का डबलोंग गांव शामिल है.

हर गांव के लिए 6 करोड़

सिंधिया ने आगे कहा कि फाइव जी इंटेलिजेंट बनाने के लिए जिन गांवों को चुना गया है, हर उस गांव में ऑप्टिकल फाइबर बिछाई जाएगी. इसके बाद इन गांवों में हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर मिलकर कमाल दिखाएंगे. सिंधिया ने कहा कि उन्होंने जो दस गांव इसके लिए चुने हैं, हर उस गांव के लिए 6 करोड़ रु खर्च किए जाएंगे.

Read more -

15 किलोमीटर लंबा रहा रोड शो, 200 से अधिक जगह हुआ सिंधिया का स्वागत

भाजपा से तुलना करना छोड़ दे कांग्रेस

गुना में कांग्रेस पर हमलावर होते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, ''इन चुनावों में केवल 99 सीटें लाने वाली कांग्रेस, अपनी तुलना भाजपा से न करे. उनकी 2014, 2019 और 2024 के सभी सीटें मिलाकर भी भाजपा की इस बार की 240 सीटों से भी कम ही है.''

गुना. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केंद्रीय दूरसंचार मंत्री बनने के बाद मध्यप्रदेश के गांवों को 5जी इंटेलीजेंट बनाने की बात कही थी. वहीं गुना में एक सभी के दौरान उन्होंने बताया कि पहले ऐसे दस गांव चुन लिए गए हैं. मध्य प्रदेश के इन गांवों को 5-जी इंटेलिजेंट विलेज बनाने का उद्देश्य ग्रामीण जीवन को डिजिटल सेवाओं से जोड़ने और आर्थिक तरक्की के रास्ते खोलना है. इससे पहले सिंधिया ने शिवपुरी, गुना ओर अशोनगर जिले के तीन गांव को 5-जी इंटेलिजेंट विलेज बनाने की घोषणा की थी.

मध्यप्रदेश के 10 गांव बन रहे फाइव जी इंटेलिजेंट (Etv Bharat)

पहले चरण में देशभर के 10 गांवों के चुना

गुना दौरे पर आए दूरसंचार मंत्री ने कहा, ''5G सेवा के साथ जोड़ने के लिए पूरे देश में मैंने 10 गांव चुने हैं और इन गांवों में से 3 गांव हमारे गुना संसदीय क्षेत्र के हैं. इनमें अशोकनगर के रावसर, गुना के आरी और शिवपुर के बांसखेड़ी गांव को चुना गया है. सिंधिया ने कहा कि फाइव जी के साथ-साथ अब गांवों को ऑप्टिकल फाइबर से भी जोड़ा जाएगा '' इसके अलावा उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले का रामगढ़, गुजरात के आणद जिले का धर्मज, महाराष्ट्र के नागपुर जिले का बाजारगांव, राजस्थान के भीलवाड़ा जिले का भगवानपुरा, आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले का बुर्रीपालेम और असम के नौगांव जिले का डबलोंग गांव शामिल है.

हर गांव के लिए 6 करोड़

सिंधिया ने आगे कहा कि फाइव जी इंटेलिजेंट बनाने के लिए जिन गांवों को चुना गया है, हर उस गांव में ऑप्टिकल फाइबर बिछाई जाएगी. इसके बाद इन गांवों में हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर मिलकर कमाल दिखाएंगे. सिंधिया ने कहा कि उन्होंने जो दस गांव इसके लिए चुने हैं, हर उस गांव के लिए 6 करोड़ रु खर्च किए जाएंगे.

Read more -

15 किलोमीटर लंबा रहा रोड शो, 200 से अधिक जगह हुआ सिंधिया का स्वागत

भाजपा से तुलना करना छोड़ दे कांग्रेस

गुना में कांग्रेस पर हमलावर होते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, ''इन चुनावों में केवल 99 सीटें लाने वाली कांग्रेस, अपनी तुलना भाजपा से न करे. उनकी 2014, 2019 और 2024 के सभी सीटें मिलाकर भी भाजपा की इस बार की 240 सीटों से भी कम ही है.''

Last Updated : Jun 25, 2024, 9:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.