ETV Bharat / state

गुना में बुलडोजर से इंसाफ! युवती के मुंह में मिर्ची व फेवीक्विक डालने वाले आरोपी का घर ढहाया - guna bulldozer action - GUNA BULLDOZER ACTION

गुना में एक युवक ने युवती के साथ मारपीट और उनके आंख और मुंह में फेवीक्विक भर दिया था. इस मामले में प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के अवैध निर्माण को बुलडोजर से ढहा दिया. आरोपी ने शासकीय जमीन पर अवैध निर्माण किया था.

GUNA BULLDOZER JUSTICE
युवती से मारपीट के आरोपी के घर चला बुलडोजर
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 21, 2024, 8:49 PM IST

Updated : Apr 21, 2024, 9:09 PM IST

युवती से मारपीट के आरोपी के घर चला बुलडोजर

गुना। मध्यप्रदेश के गुना जिले में बीते दिनों सामने आए 23 वर्षीय युवती के साथ क्रूरता के मामले में जिला व स्थानीय प्रशासन ने अपना सख्त रवैया अपनाया है. प्रशासन ने आरोपी के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की है. जानकारी के मुताबिक, गुना जिले के नानाखेड़ी क्षेत्र निवासी एक 23 वर्षीय युवती के साथ क्रूरतापूर्ण तरीके से मारपीट वा उसके मुंह व शरीर पर फेविक्विक लगाने वाले आरोपी अयान खान के घर पर रविवार को जिला प्रशासन का बुलडोजर चला है. गुना एसडीएम रवि मालवीय, एडिशनल एसपी मानसिंह ठाकुर सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में यह कार्यवाई संपन्न की गई.

एक दिन पहले जारी किया था नोटिस

बताया जा रहा है कि, नानाखेड़ी क्षेत्र में अतिक्रमण कर बनाए गए मकान को जेसीबी से गिरा दिया गया. जिसमें प्रशासन का दावा है कि एक दिन पहले आरोपी अयान के परिजनों को नोटिस जारी कर अतिक्रमण के संबंध में जवाब मांगा था. परिजनों की ओर से प्रशासन को कोई लिखित जवाब पेश नहीं किया गया. इसके बाद राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की है.

Also Read:

गुना में युवती के साथ बर्बरता, पड़ोसी युवक ने बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा, आंखों और शरीर पर डाला फेवीक्विक - Man Poured Feviquick On Girl Body

ग्वालियर पुलिस बनी व्यापारी, फिल्मी स्टाइल में यूपी पहुंच दिखाने लगी हनक, अपराधी कांपे

चाहिए था लड़का, हो गई लड़की, दादी मां ने 4 दिन के नवजात का अस्पताल में ही दम घोंट दिया

युवती से की थी हैवानियत

आपको बता दें कि, इसी इलाके में रहने वाली 23 साल की एक युवती के साथ आरोपी अयान खान ने क्रूरता और वहशीपन की तमाम हदें पार करते हुए बेल्ट व लात-घूसों से उसकी पिटाई की थी. मारपीट करने के बाद अयान थक गया तो उसने पीड़ित युवती की आंख और मुंह में फेवीक्विक व मिर्ची भर दी. पीड़िता के बयान दर्ज होने के बाद प्रशासन और पुलिस हरकत में आए और अयान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

युवती से मारपीट के आरोपी के घर चला बुलडोजर

गुना। मध्यप्रदेश के गुना जिले में बीते दिनों सामने आए 23 वर्षीय युवती के साथ क्रूरता के मामले में जिला व स्थानीय प्रशासन ने अपना सख्त रवैया अपनाया है. प्रशासन ने आरोपी के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की है. जानकारी के मुताबिक, गुना जिले के नानाखेड़ी क्षेत्र निवासी एक 23 वर्षीय युवती के साथ क्रूरतापूर्ण तरीके से मारपीट वा उसके मुंह व शरीर पर फेविक्विक लगाने वाले आरोपी अयान खान के घर पर रविवार को जिला प्रशासन का बुलडोजर चला है. गुना एसडीएम रवि मालवीय, एडिशनल एसपी मानसिंह ठाकुर सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में यह कार्यवाई संपन्न की गई.

एक दिन पहले जारी किया था नोटिस

बताया जा रहा है कि, नानाखेड़ी क्षेत्र में अतिक्रमण कर बनाए गए मकान को जेसीबी से गिरा दिया गया. जिसमें प्रशासन का दावा है कि एक दिन पहले आरोपी अयान के परिजनों को नोटिस जारी कर अतिक्रमण के संबंध में जवाब मांगा था. परिजनों की ओर से प्रशासन को कोई लिखित जवाब पेश नहीं किया गया. इसके बाद राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की है.

Also Read:

गुना में युवती के साथ बर्बरता, पड़ोसी युवक ने बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा, आंखों और शरीर पर डाला फेवीक्विक - Man Poured Feviquick On Girl Body

ग्वालियर पुलिस बनी व्यापारी, फिल्मी स्टाइल में यूपी पहुंच दिखाने लगी हनक, अपराधी कांपे

चाहिए था लड़का, हो गई लड़की, दादी मां ने 4 दिन के नवजात का अस्पताल में ही दम घोंट दिया

युवती से की थी हैवानियत

आपको बता दें कि, इसी इलाके में रहने वाली 23 साल की एक युवती के साथ आरोपी अयान खान ने क्रूरता और वहशीपन की तमाम हदें पार करते हुए बेल्ट व लात-घूसों से उसकी पिटाई की थी. मारपीट करने के बाद अयान थक गया तो उसने पीड़ित युवती की आंख और मुंह में फेवीक्विक व मिर्ची भर दी. पीड़िता के बयान दर्ज होने के बाद प्रशासन और पुलिस हरकत में आए और अयान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

Last Updated : Apr 21, 2024, 9:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.