गुमलाः पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी का नाम विक्रात उरांव है, बिशुनपुर ब्लॉक क्षेत्र के चिंगरी नवाटोली का रहने वाला है. मामला 21 दिसंबर का है.
मामले की जानकारी देते हुए बिशुनपुर थाना के केस के आईओ कामू पासवान ने बताया है कि मामला 21 दिसंबर का है. उस दिन चिंगरी नवाटोली में विक्रांत उरांव व अशोक उरांव के बीच उधारी पैसा के लेन देन को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया था. मोबाइल रिचार्ज कराने के लिए दिए गए 5सौ रूपए की मांग विक्रांत द्वारा अशोक उरांव से की जा रही थी. मगर नशे की हालत में अशोक उरांव के इनकार करने पर विक्रांत ने मुक्का अशोक उरांव को जड़ दिया था.
मुक्का मारने से घायल हुआ था अशोक
विक्रांत के मुक्का मारने से उसको बहुत चोट आई थी, इसके बाद उसे प्राथमिक उपचार के लिए परिजनों ने बिशुनपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां से आनन फानन में सदर अस्पताल गुमला रेफर किया गया. मगर इलाज के क्रम में अशोक उरांव की मौत हो गई थी.
परिजनों ने विक्रांत उरांव के खिलाफ लिखाई थी रिपोर्ट
इसके बाद बिशनपुर थाना में मृतक अशोक उरांव के परिजनों ने विक्रांत उरांव के खिलाफ नामजद प्राथमिकी 23 दिसंबर को दर्ज कराई. इसके बाद से वह फरार चल रहा था. गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे धर दबोचा ओर गिरफ्तार करते हुए मंगलवार को जेल भेज दिया. वहीं छापेमारी टीम में एसआई कामू पासवान के अलावा पवन वीर महतो व हवलदार पूरण किस्कू आदि शामिल रहे.
यह भी पढ़ें:
लोन की ईएमआई चुकाने से बचने के लिए पति ने की पत्नी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार - HUSBAND KILLED WIFE
सहेली पर ही लगा अपनी दोस्त की हत्या का आरोप, मां मांग रही है इंसाफ
बीमा रकम पाने के लिए पिता का मर्डर किया, बेटे ने सड़क पर फेंकी लाश