बिजनौर: यूपी के बिजनौर क्षेत्र में काफी अर्से से गुलदार के आतंक से लोग परेशान हैं. बुधवार दोपहर एक गुलदार रिहायशी इलाके में घुस आया और एक ग्रामीण के घर में दुबक कर बैठ गया. इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग के सूचना दी. वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने गुलदार को काबू किया और ले जाकर जंगल में छोड़ दिया.
बता दें, बिजनौर में आए दिन गुलदार के हमलों की सूचना मिलती रहती है. गुलदार अक्सर जंगल से निकल कर जानवरों और इंसानों पर हमला कर देते हैं. बुधवार दोपहर को जंगल से निकल कर एक गुलदार रिहायशी से होता हुआ रेहड़ इलाके के सुल्तानपुर नगर उर्फ सादकपुर पहुंच गया. ग्रामीणों के अनुसार गुलदार एक ग्रामीण के घर में घुस गया, लेकिन घरवाले किसी तरह घर से निकल कर दरवाजा बाहर से बंद कर दिया. इसके बाद वन विभाग को सूचना दी. वन विभाग व स्थानीय पुलिस के सहयोग से गुलदार को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया.
वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अमूमन शिकार की तलाश में गुलदार जंगल से बाहर निकल आते हैं. गर्मी के दिनों में जंगल के अंदर पानी न मिलने की वजह से कई बार गुलदार और अन्य जंगली जानवर आबादी की तरफ आ जाते हैं. वन विभाग की ओर से ऐसे जानवरों पर निगरानी रखी जाती है. बुधवार को सुल्तानपुर नगर उर्फ सादकपुर में गुलदार पहुंच गया था. वह एक घर में कैद हो गया था. सूचना मिलने के बाद रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया गया. गुलदार ने किसी पर हमला नहीं किया था.
यह भी पढ़ें : बिजनौर में गुलदार के हमले से 12 वर्षीय किशोरी की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
यह भी पढ़ें : शिकारी के खटके में फंसा गुलदार, वन विभाग ने पिंजड़े में किया कैद