अयोध्या: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल पटेल अपनी कैबिनेट के साथ रामलला का आशीर्वाद लिया. अयोध्या पहुंचे गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि हर एक हिंदू का यह संकल्प था कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए. प्रभु श्री राम के आशीर्वाद से 22 जनवरी का वो दिन सभी भारतीयों और दुनिया भर के राम भक्तों के लिए एक पवित्र अवसर बन गय, इस कल्पना को अनेक पीढियां वर्षों तक अपने हृदय में संजोए रखा. संकल्प की स्थिति ऐसे समय पर हुई है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्र विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में अग्रसर है.
राममंदिर सांस्कृतिक विरासत की समृद्धि का प्रतिबिंब : वहीं मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने यह भी कहा कि, अयोध्या का भव्य और दिव्य राम मंदिर हर भारतीय की चेतना में अंकित हुए और सांस्कृतिक विरासत की समृद्धि का प्रतिबिंब बन गया है. गुजरात के लिए तो एक अत्यंत गौरवशाली अवसर है कि, गुजरात के सपूत और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणा और सफल प्रयास के यह भव्य राम मंदिर आज देश और दुनिया में भारतीय संस्कृति के प्रस्थान के विरासत भी विकास के प्रधानमंत्री की कल्पना साकार कर रहा है. देशभर से लाखों राम भक्त इस भव्य मंदिर के दर्शन हेतु अयोध्या आ रहे हैं. हमारी सरकार ने गुजरात के यात्रियों के लिए रेल मंत्रालय से बातचीत करते हुए विशेष आस्था ट्रेन शुरू की है जिसके माध्यम से हजारों लोग अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन का अवसर प्राप्त हुआ है.
यह भी पढ़ें : रामलला के दर्शन कर फूट-फूटकर रोए सपा विधायक, बोले-पहले आने से रोका गया