ETV Bharat / state

नौकरी नहीं है तो गाइड बन जाइए, यूपी सरकार देने जा रही मौका, जानिए कैसे - यूपी टूरिज्म

यूपी सरकार युवाओं को अब गाइड के रूप में भी तैयार करने जा रही है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 11, 2024, 9:17 AM IST

लखनऊः प्रदेश में पर्यटकों की बढ़ती हुई संख्या और नए पर्यटक स्थलों के बारे में लोगों को जानकारी मुहैया कराने के लिए पर्यटन विभाग ने अभी हाल में अयोध्या के लिए विशेष गाइड नियुक्त किए हैं. विभाग ने अयोध्या तीर्थ क्षेत्र के लिए 136 ट्रेंड गाइड नियुक्त किए हैं जो यहां आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं को अयोध्या में हो रहे विकास धार्मिक स्थलों और पर्यटन से जुड़ी जगह के बारे में जानकारी देंगे. ठीक इसी तर्ज पर विभाग अब काशी, मथुरा, आगरा प्रदेश में स्थित बौद्ध धर्म स्थलों और दूसरे टूरिस्ट प्लेस की विस्तृत जानकारी पर्यटकों को मुहैया कराने के लिए ऐसे ही ट्रेंड किए गए गाइडों की नियुक्ति करेगा. विभाग इन गाइड को ट्रेड करने की जिम्मेदारी गोमती नगर स्थित मान्यवर काशीराम पर्यटन प्रबंधन संस्थान को देने जा रहा है. जहां पर कोई भी युवा ट्रेनिंग प्राप्त कर बेहतर गाइड के रूप में अपने करियर की शुरुआत कर सकता है.

काशीराम पर्यटन प्रबंधन संस्थान में शुरू होगा स्पेशल कोर्स
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि अयोध्या के लिए तैयार किए गए इन 136 ट्रेड गाइड को हिंदी, अंग्रेजी के अलावा चार भाषाओं तेलुगू, गुजराती, बंगाली, नेपाली बोलने और समझने की ट्रेनिंग दी गई है. इसके अलावा इन्हें पर्यटन, संस्कृति, सोशल मीडिया व्यक्ति विकास आदि के विषय का भी प्रशिक्षण दिया गया है. पायलट प्रोजेक्ट पर चले इस कोर्स को करने के लिए करीब 190 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया था जिसमें से 147 अभ्यर्थी इस प्रशिक्षण में शामिल हुए थे जिसमें से 136 ही इसे पूरा कर पाए.

इस कोर्स में छात्रों के रुचि दिखाने के बाद अब पर्यटन विभाग अपने अधीन संचालित मान्यवर कांशीराम पर्यटन प्रबंधन संस्थान में इस कोर्स को एक नियमित कोर्स के तौर पर शुरू करने जा रहा है जिससे युवा प्रदेश में पर्यटन की गतिविधियों के बढ़ने के साथ खुद के लिए एक बेहतर जॉब अपॉर्चुनिटी भी प्राप्त कर सके.

उसी को देखते हुए विभाग ने यह निर्णय लिया है. मंत्री ने कहा कि नियमित कोर्स शुरू होने से युवाओं में इसके प्रति रूझान बढ़ेगा और वह ट्रैवल गाइड और टूरिस्ट गाइड के तौर पर अपने करियर को बेहतर कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि जिन 136 ट्रेड गाइडों ने पहले चरण में पायलट प्रोजेक्ट के तहत ट्रेनिंग का अयोध्या में नियुक्ति पाई है उन्हें 10 वर्ष के लिए पर्यटन विभाग की तरफ से गाइड के तौर पर काम करने का लाइसेंस दिया गया है. मंत्री ने बताया कि इस संस्थान में इस कोर्स को नियमित रूप से अब चलाया जाएगा इसके लिए जल्द ही एक स्पेशल कोर्स बनाकर और उसकी फीस की जाएगी. कोई भी व्यक्ति इस कोर्स को करने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है इस कोर्स का टेन्योर क्या होगा यह भी जल्द तय कर दिया जाएगा.

प्रदेश में पहले भी ऐसे गाइडों को किया गया तैयार
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि पहले भी इस तरह की स्पेशल ट्रेनिंग देकर राज्य स्तरीय गाइड तैयार किए गए हैं. उन्होंने बताया कि साल 1996-97 में आगरा मंडल के लिए ऐसे 14 स्पेशलाइज्ड गाइड के लिए स्पेशल प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ था. वही साल 2009-10 में वाराणसी, आगरा और प्रदेश के अन्य पर्यटक स्थलों के लिए 853 गाइड को प्रशिक्षण दिया गया था. वही साल 2012-13 में फिर से 1055 गाइड को विशेष ट्रेनिंग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मुहैया कराई गई थी. उन्होंने बताया कि पर्यटन विभाग उत्तर प्रदेश की नई पर्यटन नीति के द्वारा इस साल 645 युवाओं को स्पेशलाइज्ड ट्रेनिंग देकर गाइड बनाने की प्रक्रिया जल्दी शुरू करने वाला है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार नैमिषारण्य तीर्थ क्षेत्र के लिए वर्ष 2024 में संस्था द्वारा लोकल लेवल गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम भी शुरू किया जाएगा.

प्रदेश में पर्यटन मंत्रालय से प्रशिक्षित टूर गाइड

साल 2017-18 में 57
साल 2021-22 में 32
साल 2022-23 में 30

लखनऊः प्रदेश में पर्यटकों की बढ़ती हुई संख्या और नए पर्यटक स्थलों के बारे में लोगों को जानकारी मुहैया कराने के लिए पर्यटन विभाग ने अभी हाल में अयोध्या के लिए विशेष गाइड नियुक्त किए हैं. विभाग ने अयोध्या तीर्थ क्षेत्र के लिए 136 ट्रेंड गाइड नियुक्त किए हैं जो यहां आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं को अयोध्या में हो रहे विकास धार्मिक स्थलों और पर्यटन से जुड़ी जगह के बारे में जानकारी देंगे. ठीक इसी तर्ज पर विभाग अब काशी, मथुरा, आगरा प्रदेश में स्थित बौद्ध धर्म स्थलों और दूसरे टूरिस्ट प्लेस की विस्तृत जानकारी पर्यटकों को मुहैया कराने के लिए ऐसे ही ट्रेंड किए गए गाइडों की नियुक्ति करेगा. विभाग इन गाइड को ट्रेड करने की जिम्मेदारी गोमती नगर स्थित मान्यवर काशीराम पर्यटन प्रबंधन संस्थान को देने जा रहा है. जहां पर कोई भी युवा ट्रेनिंग प्राप्त कर बेहतर गाइड के रूप में अपने करियर की शुरुआत कर सकता है.

काशीराम पर्यटन प्रबंधन संस्थान में शुरू होगा स्पेशल कोर्स
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि अयोध्या के लिए तैयार किए गए इन 136 ट्रेड गाइड को हिंदी, अंग्रेजी के अलावा चार भाषाओं तेलुगू, गुजराती, बंगाली, नेपाली बोलने और समझने की ट्रेनिंग दी गई है. इसके अलावा इन्हें पर्यटन, संस्कृति, सोशल मीडिया व्यक्ति विकास आदि के विषय का भी प्रशिक्षण दिया गया है. पायलट प्रोजेक्ट पर चले इस कोर्स को करने के लिए करीब 190 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया था जिसमें से 147 अभ्यर्थी इस प्रशिक्षण में शामिल हुए थे जिसमें से 136 ही इसे पूरा कर पाए.

इस कोर्स में छात्रों के रुचि दिखाने के बाद अब पर्यटन विभाग अपने अधीन संचालित मान्यवर कांशीराम पर्यटन प्रबंधन संस्थान में इस कोर्स को एक नियमित कोर्स के तौर पर शुरू करने जा रहा है जिससे युवा प्रदेश में पर्यटन की गतिविधियों के बढ़ने के साथ खुद के लिए एक बेहतर जॉब अपॉर्चुनिटी भी प्राप्त कर सके.

उसी को देखते हुए विभाग ने यह निर्णय लिया है. मंत्री ने कहा कि नियमित कोर्स शुरू होने से युवाओं में इसके प्रति रूझान बढ़ेगा और वह ट्रैवल गाइड और टूरिस्ट गाइड के तौर पर अपने करियर को बेहतर कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि जिन 136 ट्रेड गाइडों ने पहले चरण में पायलट प्रोजेक्ट के तहत ट्रेनिंग का अयोध्या में नियुक्ति पाई है उन्हें 10 वर्ष के लिए पर्यटन विभाग की तरफ से गाइड के तौर पर काम करने का लाइसेंस दिया गया है. मंत्री ने बताया कि इस संस्थान में इस कोर्स को नियमित रूप से अब चलाया जाएगा इसके लिए जल्द ही एक स्पेशल कोर्स बनाकर और उसकी फीस की जाएगी. कोई भी व्यक्ति इस कोर्स को करने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है इस कोर्स का टेन्योर क्या होगा यह भी जल्द तय कर दिया जाएगा.

प्रदेश में पहले भी ऐसे गाइडों को किया गया तैयार
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि पहले भी इस तरह की स्पेशल ट्रेनिंग देकर राज्य स्तरीय गाइड तैयार किए गए हैं. उन्होंने बताया कि साल 1996-97 में आगरा मंडल के लिए ऐसे 14 स्पेशलाइज्ड गाइड के लिए स्पेशल प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ था. वही साल 2009-10 में वाराणसी, आगरा और प्रदेश के अन्य पर्यटक स्थलों के लिए 853 गाइड को प्रशिक्षण दिया गया था. वही साल 2012-13 में फिर से 1055 गाइड को विशेष ट्रेनिंग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मुहैया कराई गई थी. उन्होंने बताया कि पर्यटन विभाग उत्तर प्रदेश की नई पर्यटन नीति के द्वारा इस साल 645 युवाओं को स्पेशलाइज्ड ट्रेनिंग देकर गाइड बनाने की प्रक्रिया जल्दी शुरू करने वाला है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार नैमिषारण्य तीर्थ क्षेत्र के लिए वर्ष 2024 में संस्था द्वारा लोकल लेवल गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम भी शुरू किया जाएगा.

प्रदेश में पर्यटन मंत्रालय से प्रशिक्षित टूर गाइड

साल 2017-18 में 57
साल 2021-22 में 32
साल 2022-23 में 30

ये भी पढ़ेंः आचार्य प्रमोद कृष्णम कांग्रेस से छह साल के लिए निष्कासित, पीएम मोदी को कल्कि धाम आने का दिया था न्यौता

ये भी पढ़ेंः रामलला के दर्शन को आज लग्जरी बसों से अयोध्या जाएंगे यूपी के विधायक, सीएम योगी भी पहुंचेंगे, अखिलेश यादव का इनकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.