ETV Bharat / state

रांची लोकसभा सीट के लिए काउंटिंग की तैयारी पूरी, बिना प्रवेश पत्र के मतगणना केंद्र में प्रवेश पर रोक, जाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान - Lok Sabha Election Counting 2024

Vote counting preparation in Ranchi. चुनाव आयोग और जिला प्रशासन ने रांची में मतगणना की तैयारी पूरी कर ली है. प्रशासन के टॉप के अधिकारी लगातार मतगणना केंद्र का निरीक्षण कर रहे हैं. वहीं मतगणना केंद्र में प्रवेश के लिए कई नियम भी बनाएं गए हैं.

Counting Center In Ranchi
रांची के मतगणना केंद्र का जायजा लेते अधिकारी. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 3, 2024, 6:12 PM IST

रांचीः रांची लोकसभा सीट के मतों की गिनती का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. 4 जून को सुबह 8 बजे से मतों की गिनती शुरू हो जाएगी. सबसे पहले बैलेट से डाले गए वोटों की गिनती होगी. रांची के एसएसपी चंदन सिन्हा ने पंडरा बाजार समिति में बने मतगणना हॉल की व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने रांची के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी के निर्देश से प्रतिनियुक्त सभी वरीय पदाधिकारी और कर्मयों को भी जरूरी दिशा निर्देश दिया है.

काउंटिंग सेंटर जाने से पहले इन बातों का रखें ख्याल

  1. केवल प्रवेश के पात्र व्यक्ति ही काउंटिंग सेंटर में जा सकते हैं. इसके अलावा मतगणना प्रक्रिया के लिए प्रतिनियुक्त वरीय पदाधिकारी, कर्मी और सुरक्षा कर्मी को ही प्रवेश मिलेगा. जिनके पास प्रवेश पास होगा वो हॉल में प्रवेश कर सकेंगे. इसके अलावा किसी को भी हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.
  2. सामग्री ले जाने की अनुमति-मतगणना हॉल में केवल आवश्यक सामग्री जैसे कि आधिकारिक दस्तावेज, पहचान पत्र, और ड्यूटी संबंधी उपकरण ले जाने की अनुमति होगी. किसी भी प्रकार के मोबाइल फोन, कैमरा या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की छूट नहीं दी गई है.
  3. फ्रिस्किंग प्रक्रिया से गुजरना होगा-एसएसपी ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि मतगणना हॉल में प्रवेश से पूर्व सभी पात्र व्यक्तियों की गहन जांच की जाएगी, ताकि सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके. एसएसपी ने सभी से जांच प्रक्रिया में सहयोग करने की अपील की है.

सभी मतदानकर्मियों को आज से ही रिहर्सल करने का निर्देश

इसके अलावा, सभी वरीय पदाधिकारी और कर्मियों को मतगणना प्रक्रिया को निर्बाध रूप से संचालित करने के लिए आज ही रिहर्सल करने को कहा गया है, ताकि 4 जून को वास्तविक रूप से काउंटिंग शुरु होने पर हर तरह की संभावित परेशानी से निपटा जा सके.

रांची लोकसभा सीट के 28 प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला

जिला प्रशासन और पुलिस इस बात को सुनिश्चित करने में जुटी है कि काउंटिंग के दौरान किसी तरह की समस्या उत्पन्न न हो. दरअसल, रांची सीट पर कुल 28 प्रत्याशियों ने भाग्य आजमाया है. हालांकि भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ और कांग्रेस प्रत्याशी यशस्विनी सिन्हा के बीच सीधा मुकाबला बताया जा रहा है. वहीं फेवर में एक्जिट पोल आने से भाजपा के नेता और कार्यकर्ता गदगद हैं, लेकिन इंडिया गठबंधन के नेता दावा कर रहे हैं कि 4 जून को सारे एक्जिट पोल धराशायी हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें-

रांची में मतगणना स्थल पर चार लेयर की सुरक्षा, पूरे शहर में चौकसी के निर्देश - Counting Votes

मतगणना केंद्र के बाहर कांग्रेसियों के जमावड़ा लगाने की योजना पर बीजेपी ने जताई आपत्ति, कहा- क्या विधि व्यवस्था बिगड़ना चाहती है कांग्रेस - Lok Sabha Election Counting 2024

झारखंड से एक महिला, दो विधायक समेत पांच नए चेहरों का संसद पहुंचना तय! मैदान में हैं 9 सांसद और 12 विधायक - Lok Sabha Election Results

रांचीः रांची लोकसभा सीट के मतों की गिनती का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. 4 जून को सुबह 8 बजे से मतों की गिनती शुरू हो जाएगी. सबसे पहले बैलेट से डाले गए वोटों की गिनती होगी. रांची के एसएसपी चंदन सिन्हा ने पंडरा बाजार समिति में बने मतगणना हॉल की व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने रांची के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी के निर्देश से प्रतिनियुक्त सभी वरीय पदाधिकारी और कर्मयों को भी जरूरी दिशा निर्देश दिया है.

काउंटिंग सेंटर जाने से पहले इन बातों का रखें ख्याल

  1. केवल प्रवेश के पात्र व्यक्ति ही काउंटिंग सेंटर में जा सकते हैं. इसके अलावा मतगणना प्रक्रिया के लिए प्रतिनियुक्त वरीय पदाधिकारी, कर्मी और सुरक्षा कर्मी को ही प्रवेश मिलेगा. जिनके पास प्रवेश पास होगा वो हॉल में प्रवेश कर सकेंगे. इसके अलावा किसी को भी हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.
  2. सामग्री ले जाने की अनुमति-मतगणना हॉल में केवल आवश्यक सामग्री जैसे कि आधिकारिक दस्तावेज, पहचान पत्र, और ड्यूटी संबंधी उपकरण ले जाने की अनुमति होगी. किसी भी प्रकार के मोबाइल फोन, कैमरा या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की छूट नहीं दी गई है.
  3. फ्रिस्किंग प्रक्रिया से गुजरना होगा-एसएसपी ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि मतगणना हॉल में प्रवेश से पूर्व सभी पात्र व्यक्तियों की गहन जांच की जाएगी, ताकि सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके. एसएसपी ने सभी से जांच प्रक्रिया में सहयोग करने की अपील की है.

सभी मतदानकर्मियों को आज से ही रिहर्सल करने का निर्देश

इसके अलावा, सभी वरीय पदाधिकारी और कर्मियों को मतगणना प्रक्रिया को निर्बाध रूप से संचालित करने के लिए आज ही रिहर्सल करने को कहा गया है, ताकि 4 जून को वास्तविक रूप से काउंटिंग शुरु होने पर हर तरह की संभावित परेशानी से निपटा जा सके.

रांची लोकसभा सीट के 28 प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला

जिला प्रशासन और पुलिस इस बात को सुनिश्चित करने में जुटी है कि काउंटिंग के दौरान किसी तरह की समस्या उत्पन्न न हो. दरअसल, रांची सीट पर कुल 28 प्रत्याशियों ने भाग्य आजमाया है. हालांकि भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ और कांग्रेस प्रत्याशी यशस्विनी सिन्हा के बीच सीधा मुकाबला बताया जा रहा है. वहीं फेवर में एक्जिट पोल आने से भाजपा के नेता और कार्यकर्ता गदगद हैं, लेकिन इंडिया गठबंधन के नेता दावा कर रहे हैं कि 4 जून को सारे एक्जिट पोल धराशायी हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें-

रांची में मतगणना स्थल पर चार लेयर की सुरक्षा, पूरे शहर में चौकसी के निर्देश - Counting Votes

मतगणना केंद्र के बाहर कांग्रेसियों के जमावड़ा लगाने की योजना पर बीजेपी ने जताई आपत्ति, कहा- क्या विधि व्यवस्था बिगड़ना चाहती है कांग्रेस - Lok Sabha Election Counting 2024

झारखंड से एक महिला, दो विधायक समेत पांच नए चेहरों का संसद पहुंचना तय! मैदान में हैं 9 सांसद और 12 विधायक - Lok Sabha Election Results

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.