रायबरेली: जीएसटी की विशेष अनुसंधान शाखा (एसआईबी) ने एक बार फिर कुछ इंडस्ट्रीज पर छापेमारी की है. अधिकारियों ने बताया कि इन इंडस्ट्रीज में खरीद-बिक्री को लेकर कुछ अनियमितता की शिकायत मिली थी. इनके दस्तावेजों की जांच की जा रही है. टीम की छानबीन कई घंटे तक जारी रही.
एसआईबी के डिप्टी कमिश्नर अजीत कुमार सिंह की अगुवाई में आई टीम ने गुरुवार को इंडस्ट्रियल एरिया में घंटों तक जांच की. टीम ने रायबरेली अयोध्या सड़क मार्ग पर थाना मिल एरिया क्षेत्र में आयरन स्टील फैक्ट्री होइन मल सन इंटर प्राइजेज लिमिटेड के दफ्तर में जाकर दस्तावेज इकट्ठे किए. सभी दस्तावेज की जांच की जा रही है. जांच के बाद कार्रवाई करने की बात हुई है. अजीत कुमार सिंह ने बताया कि फैक्ट्री में खरीद-बिक्री में गड़बड़ी की सूचना थी. इसी की जांच की गई है.
बता दें कि इससे पहले जीएसटी की विशेष अनुसंधान शाखा (एसआईबी ) ने पिछले सप्ताह भी रायबरेली के तुलसी नगर में नोएडा से संचालित कम्पनी पीसीआई इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के तीन अलग-अलग दफ्तरों में छापेमारी करके दस्तावेज जुटाए थे. इन दस्तावेजों को एकत्रित करके नोएडा हेड ऑफिस ले जाया गया. कंपनी जल निगम में ठेकेदारी करती है. इसके यूपी में कई जनपदों में ऑफिस हैं. इनके कागजातों को एकत्रित करके अधिकारी जांच कर रहे हैं.
बता दें कि पीसीआई इंफ्राप्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) परियोजनाओं के क्षेत्र में कार्य करने वाली कंपनी है. यह कम्पनी इस समय उत्तर प्रदेश के अंदर राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन (एसडब्ल्यूएसएम) परियोजना पर कार्य कर रही है. इसके अतिरिक्त इस कम्पनी द्वारा परिवहन, ऊर्जा, जल संसाधन और औद्योगिक सुविधाओं जैसे क्षेत्र में भी काम किया जा रहा है.वहीं इस कार्रवाई की चर्चा बनी हुई है.