देहरादून: GST (गुड एंड सर्विस टैक्स) चोरी की शिकायत पर जीएसटी विभाग की एसईबी (Special Research Branch) टीम ने देहरादून रेलवे स्टेशन पर छापा मारा. ये कार्रवाई रविवार 17 नवंबर को की गई थी. इस दौरान टीम ने कुल 30 नग माल को सीज भी किया.
जानकारी के मुताबिक आयुक्त राज्य कर देहरादून के दिशा-निर्देशों पर एडीशनल कमिश्नर गढ़वाल जोन पीएस डुंगरियाल और ज्वाइंट कमिश्नर एसआईबी अजय कुमार ने नेतृत्व में डिप्टी कमिश्नर एस आई बी/प्रवर्तन राज्य कर अजय बिरथरे ने देरादून रेलवे स्टेशन पर छापेमारी की.
GST विभाग की जांच में 20 नग माल बिना वैध दस्तावेजों और 10 नग माल बिलों से आच्छादित पाया गया, जिसके GST विभाग की टीम ने सीज कर दिया. GST विभाग ने कहा कि जांच के बाद जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी. डिप्टी कमिश्नर अजय बिरथरे ने बताया गया कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
जीएसटी अधिकारी अजय कुमार का कहना है कि देहरादून उत्तराखंड की राजधानी है और यहां पर लगातार व्यापारिक गतिविधियों बढ़ती जा रही है. ऐसे में जीएसटी विभाग की कर की चोरी करने वालों पर नजर रख रहा है. यदि कहीं पर भी कोई कर की चोरी पकड़ी जाती है तो जीएसटी विभाग अपनी कार्रवाई करता है.
पढ़ें--