ETV Bharat / state

देहरादून रेलवे स्टेशन पर GST की छापेमारी, कई कारोबारियों का सामान किया सीज - GST RAID IN DEHRADUN

GST विभाग को काफी दिनों से कर चोरी की शिकायतें मिल रही थी, जिसके बाद ही GST की टीम ने रेलवे स्टेशन पर छापा मारा.

dehradun
GST की छापेमारी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 18, 2024, 6:59 PM IST

देहरादून: GST (गुड एंड सर्विस टैक्स) चोरी की शिकायत पर जीएसटी विभाग की एसईबी (Special Research Branch) टीम ने देहरादून रेलवे स्टेशन पर छापा मारा. ये कार्रवाई रविवार 17 नवंबर को की गई थी. इस दौरान टीम ने कुल 30 नग माल को सीज भी किया.

जानकारी के मुताबिक आयुक्त राज्य कर देहरादून के दिशा-निर्देशों पर एडीशनल कमिश्नर गढ़वाल जोन पीएस डुंगरियाल और ज्वाइंट कमिश्नर एसआईबी अजय कुमार ने नेतृत्व में डिप्टी कमिश्नर एस आई बी/प्रवर्तन राज्य कर अजय बिरथरे ने देरादून रेलवे स्टेशन पर छापेमारी की.

GST विभाग की जांच में 20 नग माल बिना वैध दस्तावेजों और 10 नग माल बिलों से आच्छादित पाया गया, जिसके GST विभाग की टीम ने सीज कर दिया. GST विभाग ने कहा कि जांच के बाद जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी. डिप्टी कमिश्नर अजय बिरथरे ने बताया गया कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

जीएसटी अधिकारी अजय कुमार का कहना है कि देहरादून उत्तराखंड की राजधानी है और यहां पर लगातार व्यापारिक गतिविधियों बढ़ती जा रही है. ऐसे में जीएसटी विभाग की कर की चोरी करने वालों पर नजर रख रहा है. यदि कहीं पर भी कोई कर की चोरी पकड़ी जाती है तो जीएसटी विभाग अपनी कार्रवाई करता है.

पढ़ें--

देहरादून: GST (गुड एंड सर्विस टैक्स) चोरी की शिकायत पर जीएसटी विभाग की एसईबी (Special Research Branch) टीम ने देहरादून रेलवे स्टेशन पर छापा मारा. ये कार्रवाई रविवार 17 नवंबर को की गई थी. इस दौरान टीम ने कुल 30 नग माल को सीज भी किया.

जानकारी के मुताबिक आयुक्त राज्य कर देहरादून के दिशा-निर्देशों पर एडीशनल कमिश्नर गढ़वाल जोन पीएस डुंगरियाल और ज्वाइंट कमिश्नर एसआईबी अजय कुमार ने नेतृत्व में डिप्टी कमिश्नर एस आई बी/प्रवर्तन राज्य कर अजय बिरथरे ने देरादून रेलवे स्टेशन पर छापेमारी की.

GST विभाग की जांच में 20 नग माल बिना वैध दस्तावेजों और 10 नग माल बिलों से आच्छादित पाया गया, जिसके GST विभाग की टीम ने सीज कर दिया. GST विभाग ने कहा कि जांच के बाद जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी. डिप्टी कमिश्नर अजय बिरथरे ने बताया गया कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

जीएसटी अधिकारी अजय कुमार का कहना है कि देहरादून उत्तराखंड की राजधानी है और यहां पर लगातार व्यापारिक गतिविधियों बढ़ती जा रही है. ऐसे में जीएसटी विभाग की कर की चोरी करने वालों पर नजर रख रहा है. यदि कहीं पर भी कोई कर की चोरी पकड़ी जाती है तो जीएसटी विभाग अपनी कार्रवाई करता है.

पढ़ें--

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.