जयपुर. जिले के फुलेरा रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने में सफलता हाथ लगी है. जीआरपी पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर लावारिस हालत में पड़े अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडा चूरा को जब्त किया है, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत 2 लाख 85 हजार रुपए बताई जा रही है.
फुलेरा जीआरपी थानाधिकारी गुलजारीलाल ने बताया कि जीआरपी के उच्च अधिकारियों के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम को लेकर फुलेरा रेलवे स्टेशन पर 15 दिवसीय विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. ऐसे में रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या चार पर गश्त के दौरान साइन बोर्ड के नीचे तीन लावारिस बैग पड़े मिले. जवानों ने बैगों की तलाशी ली तो इनमें अवैध मादक पदार्थ अफीम का डोडा चूरा बरामद किया गया. तीनों बैगों में 19 किलो 100 ग्राम अफीम डोडा चूरा मिला, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत 2 लाख 85 हजार रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने तीनों बैगों को अपने कब्जे में लेकर मादक पदार्थ को मालखाने में रखवाया है.
इसे भी पढ़ें- भीलवाड़ा से 3.50 करोड़ का डोडा चूरा जब्त, सीमेंट की आड़ में की जा रही थी तस्करी - Doda powder seized
वहीं जीआरपी पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही जीआरपी पुलिस रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान में जुटी है. जीआरपी थानाधिकारी गुलजारीलाल मीणा ने बताया कि पूरे प्रकरण में हेड कांस्टेबल राम जीवन और कांस्टेबल श्रीकृष्ण की अहम भूमिका रही.