ETV Bharat / state

गाजियाबाद से 70 रामभक्तों का जत्था पहुंचा अयोध्या धाम, रामलला के दर्शन करते ही छलके आंखों से आंसू - रामभक्तों का जत्था

गाजियाबाद से 70 रामभक्तों का जत्था शनिवार देर शाम अयोध्या धाम पहुंचा. वहां रामलला के दर्शन करते ही भक्तों की आंखों से आंसू छलक पड़े.

70 रामभक्तों का जत्था पहुंचा अयोध्या धाम
70 रामभक्तों का जत्था पहुंचा अयोध्या धाम
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 28, 2024, 5:14 PM IST

रामभक्तों का जत्था पहुंचा अयोध्या धाम

नई दिल्ली/गाजियाबाद: 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई. प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही अयोध्या में राम भक्तों का जन्म सैलाब उमड़ रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक प्रतिष्ठा के बाद पहले दिन 5 लाख राम भक्तों ने अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन किए थे. राम मंदिर में दर्शन करने के लिए देशभर से राम भक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं. प्रत्येक राम भक्त के मन में यही आस है कि जल्द से जल्द भगवान राम के दर्शन करूं. गाजियाबाद से भी राम भक्तों का एक जत्था था अयोध्या पहुंचा है.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में वार्ड 57 में लगी 5 फुट की भगवान राम की प्रतिमा, चौराहे को दिया गया श्री राम चौक का नाम

विश्व हिंदू परिषद की गाजियाबाद महानगर इकाई के नेतृत्व में 70 राम भक्तों का जत्था 27 जनवरी 2024 की सुबह बस से अयोध्या रवाना हुआ था जो कि देर शाम अयोध्या धाम पहुंचा. 70 राम भक्तों के इस जत्थे में विश्व हिंदू परिषद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी और कार्यकर्ता समेत राम मंदिर आंदोलन से जुड़े कार सेवक और इस आंदोलन में बलिदान देने वाले बलिदानियों के परिवार के सदस्य भी शामिल हैं. समाज के सभी वर्गों से लोग इस जत्थे में शामिल होकर अयोध्या पहुंचे हैं.

विश्व हिंदू परिषद के महानगर अध्यक्ष आलोक गर्ग के मुताबिक देश भर से प्रत्येक प्रांत को एक दिन का समय दिया गया है. मेरठ प्रांत को 28 जनवरी का समय मिला था. मेरठ प्रांत में कुल 17 जिले हैं. मेरठ प्रांत से कुल दो हजार राम भक्त अयोध्या आए हैं. गाजियाबाद मेरठ प्रांत के अंतर्गत आता है. जिसमें से गाजियाबाद महानगर से कुल 70 राम भक्त इस जत्थे में शामिल हैं.

आलोक गर्ग के मुताबिक विश्व हिंदू परिषद की तरफ से जत्थे में शामिल सभी राम भक्तों के लिए अयोध्या में खाने और ठहरने की व्यवस्था की गई है. फोन पर बातचीत के दौरान आलोक गर्ग ने बताया कि राम भक्त जैसे ही राम मंदिर के करीब पहुंचे, उनकी आंखों से खुशी के आंसू बहने लगे. राम भक्तों का कहना है कि आज ऐसा लग रहा है कि जैसे जिंदगी में सब कुछ पा लिया हो.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद से राम मंदिर के दर्शन करने जाएंगे पांच हजार रामभक्त, बीजेपी महानगर इकाई ने बनाई सूची


रामभक्तों का जत्था पहुंचा अयोध्या धाम

नई दिल्ली/गाजियाबाद: 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई. प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही अयोध्या में राम भक्तों का जन्म सैलाब उमड़ रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक प्रतिष्ठा के बाद पहले दिन 5 लाख राम भक्तों ने अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन किए थे. राम मंदिर में दर्शन करने के लिए देशभर से राम भक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं. प्रत्येक राम भक्त के मन में यही आस है कि जल्द से जल्द भगवान राम के दर्शन करूं. गाजियाबाद से भी राम भक्तों का एक जत्था था अयोध्या पहुंचा है.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में वार्ड 57 में लगी 5 फुट की भगवान राम की प्रतिमा, चौराहे को दिया गया श्री राम चौक का नाम

विश्व हिंदू परिषद की गाजियाबाद महानगर इकाई के नेतृत्व में 70 राम भक्तों का जत्था 27 जनवरी 2024 की सुबह बस से अयोध्या रवाना हुआ था जो कि देर शाम अयोध्या धाम पहुंचा. 70 राम भक्तों के इस जत्थे में विश्व हिंदू परिषद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी और कार्यकर्ता समेत राम मंदिर आंदोलन से जुड़े कार सेवक और इस आंदोलन में बलिदान देने वाले बलिदानियों के परिवार के सदस्य भी शामिल हैं. समाज के सभी वर्गों से लोग इस जत्थे में शामिल होकर अयोध्या पहुंचे हैं.

विश्व हिंदू परिषद के महानगर अध्यक्ष आलोक गर्ग के मुताबिक देश भर से प्रत्येक प्रांत को एक दिन का समय दिया गया है. मेरठ प्रांत को 28 जनवरी का समय मिला था. मेरठ प्रांत में कुल 17 जिले हैं. मेरठ प्रांत से कुल दो हजार राम भक्त अयोध्या आए हैं. गाजियाबाद मेरठ प्रांत के अंतर्गत आता है. जिसमें से गाजियाबाद महानगर से कुल 70 राम भक्त इस जत्थे में शामिल हैं.

आलोक गर्ग के मुताबिक विश्व हिंदू परिषद की तरफ से जत्थे में शामिल सभी राम भक्तों के लिए अयोध्या में खाने और ठहरने की व्यवस्था की गई है. फोन पर बातचीत के दौरान आलोक गर्ग ने बताया कि राम भक्त जैसे ही राम मंदिर के करीब पहुंचे, उनकी आंखों से खुशी के आंसू बहने लगे. राम भक्तों का कहना है कि आज ऐसा लग रहा है कि जैसे जिंदगी में सब कुछ पा लिया हो.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद से राम मंदिर के दर्शन करने जाएंगे पांच हजार रामभक्त, बीजेपी महानगर इकाई ने बनाई सूची


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.