ETV Bharat / state

उत्तराखंड से 50 छात्रों का दल तमिलनाडु रवाना, पदमश्री कल्याण सिंह रावत ने दिखाई हरी झंडी

ek bharat shreshtha bharat, cultural educational tour उत्तराखंड से युवा संगम की टीम तमिलनाडु के लिए रवाना हुई. पदमश्री कल्याण सिंह रावत ने छात्रों के दल को हरी झंडी दिखाई. छात्रों का ये दल 5 दिनों तक तमिलनाडु और पांडेचेरी के भम्रण करेगा

Etv Bharat
उत्तराखंड से 50 छात्रों का दल तमिलनाडु रवाना
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 29, 2024, 5:46 PM IST

श्रीनगर: उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों के छात्र तमिलनाडु के सांस्कृतिक शैक्षणिक भ्रमण पर निकले. इस दल में प्रदेश भर के 50 छात्रों का चयन किया गया है. 50 छात्रों के दल को गढ़वाल केन्द्रीय विवि की कुलपति अन्नपूर्णा नौटियाल और पद्मश्री कल्याण सिंह रावत ने हरी झंडी दिखाई. छात्रों का यह दल 5 दिनों तक तमिलनाडु और पांडेचेरी के भम्रण करेगा. यह कार्यक्रम केंद्र सरकार की एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना के तहत आयोजित किया जा रहा है.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कल्याण सिंह रावत ने कहा ये उत्तर भारत की संस्कृति तथा दक्षिण भारत की संस्कृति, परंपराएं एवं प्रौद्योगिकी के बारे में ज्ञान प्राप्त करने का अच्छा अवसर है. ऐसे पर्यटन से छात्रों का ज्ञान बढ़ता है. इस दौरान कुलपति अन्नपूर्णा नौटियाल ने भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' के अंतर्गत ' युवा संगम कार्यक्रम' की सराहना की. उन्होंने इस कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्र को एक सूत्र में बांधने में इसके महत्व पर प्रकाश डाला.

उन्होंने छात्रों से आह्वान किया इस यात्रा के माध्यम से वे प्रगति, परंपरा, परस्पर सहयोग, प्रौद्योगिकी तथा पर्यटन से परिचित होकर इन्हें अपने जीवन में समाज एवं राष्ट्र निर्माण में लगाएंगे. साथ ही इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं एवं दल में सम्मिलित शिक्षकों को शुभकामनाएं प्रेषित की. कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर जेपी ने किया. इस अवसर पर डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर एमएस नेगी, प्रॉक्टर प्रोफेसर वी पी नैथानी, डीन प्रोफेसर हिमांशु बौड़ाई, प्रोफेसर मंजुला राणा, प्रोफेसर एम सी सती, नोडल अधिकारी प्रोफेसर प्रशांत कंडारी आदी अधिकारी मौजूद रहे.

श्रीनगर: उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों के छात्र तमिलनाडु के सांस्कृतिक शैक्षणिक भ्रमण पर निकले. इस दल में प्रदेश भर के 50 छात्रों का चयन किया गया है. 50 छात्रों के दल को गढ़वाल केन्द्रीय विवि की कुलपति अन्नपूर्णा नौटियाल और पद्मश्री कल्याण सिंह रावत ने हरी झंडी दिखाई. छात्रों का यह दल 5 दिनों तक तमिलनाडु और पांडेचेरी के भम्रण करेगा. यह कार्यक्रम केंद्र सरकार की एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना के तहत आयोजित किया जा रहा है.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कल्याण सिंह रावत ने कहा ये उत्तर भारत की संस्कृति तथा दक्षिण भारत की संस्कृति, परंपराएं एवं प्रौद्योगिकी के बारे में ज्ञान प्राप्त करने का अच्छा अवसर है. ऐसे पर्यटन से छात्रों का ज्ञान बढ़ता है. इस दौरान कुलपति अन्नपूर्णा नौटियाल ने भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' के अंतर्गत ' युवा संगम कार्यक्रम' की सराहना की. उन्होंने इस कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्र को एक सूत्र में बांधने में इसके महत्व पर प्रकाश डाला.

उन्होंने छात्रों से आह्वान किया इस यात्रा के माध्यम से वे प्रगति, परंपरा, परस्पर सहयोग, प्रौद्योगिकी तथा पर्यटन से परिचित होकर इन्हें अपने जीवन में समाज एवं राष्ट्र निर्माण में लगाएंगे. साथ ही इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं एवं दल में सम्मिलित शिक्षकों को शुभकामनाएं प्रेषित की. कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर जेपी ने किया. इस अवसर पर डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर एमएस नेगी, प्रॉक्टर प्रोफेसर वी पी नैथानी, डीन प्रोफेसर हिमांशु बौड़ाई, प्रोफेसर मंजुला राणा, प्रोफेसर एम सी सती, नोडल अधिकारी प्रोफेसर प्रशांत कंडारी आदी अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.