ETV Bharat / state

केदारनाथ ग्राउंड रिपोर्टः सुविधाओं से संतुष्ट दिखे यात्री, घोड़े-खच्चर संचालकों के बिहेवियर ने बढ़ाई परेशानी - Kedarnath Dham Yatra

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 10, 2024, 4:29 PM IST

Kedarnath Dham Yatra एक महीने की केदारनाथ धाम यात्रा ने नया रिकॉर्ड बना दिया है. 7 लाख 80 हजार से अधिक तीर्थ यात्री बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. वहीं, धाम पहुंच रहे भक्त सभी सुविधाएं मिलने पर बेहद खुश हैं. लेकिन घोड़े-खच्चरों के संचालकों के व्यवहार से भक्त नाराज हैं.

Kedarnath Dham Yatra
केदारनाथ यात्रा मार्ग पर सुविधाओं से संतुष्ट यात्री (PHOTO- ETV BHARAT)

केदारनाथ यात्रा मार्ग पर सुविधाओं से संतुष्ट तीर्थयात्री (VIDEO- ETV BHARAT)

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2024 को शुरू हुए एक महीना बीत चुका है. यात्रा में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. सबसे ज्यादा श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं. केदारनाथ धाम के दर्शन करने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या 7 लाख 80 हजार पार हो गई है. धाम पहुंच रहे तीर्थ यात्री बाबा केदार के दर्शन करके बेहद खुश हैं. यात्रियों का कहना है कि धाम में बाबा केदार के अद्भुत दर्शन हो रहे हैं. इसके अलावा यात्रा मार्ग पर पेयजल, स्वास्थ्य से लेकर अन्य सुविधाएं मिल रही हैं. लेकिन गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर संचालित होने वाले घोड़े-खच्चर संचालकों का व्यवहार सही नहीं है.

वर्ष 2024 की केदारनाथ धाम की यात्रा नए रिकॉर्ड स्थापित कर रही है. बीच में ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन बंद होने के बाद भी धाम में रिकॉर्ड संख्या में तीर्थ यात्री पहुंच रहे हैं. उत्तराखंड के चारों धामों में से सबसे अधिक यात्री बाबा केदार के दर्शनों को पहुंच रहे हैं. आज केदारनाथ यात्रा को एक माह का समय हो गया है और मात्र एक महीने में 7 लाख 80 हजार से अधिक तीर्थ यात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन करके एक नया रिकॉर्ड बन दिया है.

धाम में सुबह से शाम तक बाबा केदार के दर्शनों के लिए भक्तों की लंबी लाइनें लग रही है. 24 में से 23 घंटे बाबा केदार का मंदिर भक्तों के दर्शनों के लिए खुला है. धाम पहुंच रहे प्रत्येक यात्री को मंदिर से पहले टोकन दिया जा रहा है. टोकन मिलने के बाद यात्री एक से दो घंटे के भीतर बाबा केदार के दर्शन कर रहे हैं.

केदारनाथ धाम दर्शनों को पहुंच रहे तीर्थ यात्री भी बाबा केदार के दर्शन करके बेहद खुश हैं. यात्रियों का कहना है कि उन्हें यहां पर अच्छे दर्शन हो रहे हैं. साथ ही धाम में रहने, खाने, साफ-सफाई की भी अच्छी व्यवस्था है. यात्रियों का यह भी कहना है कि धाम अत्यधिक ऊंचाई पर स्थित है. बावजूद इसके यहां सभी प्रकार की सुविधाएं मिल रही हैं. पैदल रास्ता भी ठीक है और धाम में किसी भी प्रकार की कोई महंगाई नहीं है. यहां सब कुछ मिल रहा है. हालांकि, केदारनाथ धाम पहुंच रहे श्रद्धालु जिला प्रशासन की व्यवस्थाओं से खुश हैं. लेकिन गौरीकुंड-केदारनाथ 19 किमी पैदल मार्ग पर घोड़े-खच्चर संचालकों के व्यवहार पर उन्होंने नाराजगी जरूर जताई.

केदारनाथ धाम में 49 श्रद्धालुओं की मौत: दूसरी तरफ जहां केदारनाथ धाम में यात्रियों के दर्शन का रिकॉर्ड बन रहा है तो दूसरी तरफ श्रद्धालुओं का मौतों का आंकड़ा भी रिकॉर्ड बना रहा है. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक, 10 मई से 10 जून तक केदारनाथ धाम में 52 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है. ये सभी मौतें हृदय गति रुकने से हुई है. चारों धामों में 105 श्रद्धालुओं की मौत हुई है.

ये भी पढ़ेंः चारधाम यात्रा में लगातार बढ़ रहा मौत का आंकड़ा, अबतक 100 श्रद्धालुओं की हुई मौत, यहां जानें डिटेल

केदारनाथ यात्रा मार्ग पर सुविधाओं से संतुष्ट तीर्थयात्री (VIDEO- ETV BHARAT)

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2024 को शुरू हुए एक महीना बीत चुका है. यात्रा में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. सबसे ज्यादा श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं. केदारनाथ धाम के दर्शन करने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या 7 लाख 80 हजार पार हो गई है. धाम पहुंच रहे तीर्थ यात्री बाबा केदार के दर्शन करके बेहद खुश हैं. यात्रियों का कहना है कि धाम में बाबा केदार के अद्भुत दर्शन हो रहे हैं. इसके अलावा यात्रा मार्ग पर पेयजल, स्वास्थ्य से लेकर अन्य सुविधाएं मिल रही हैं. लेकिन गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर संचालित होने वाले घोड़े-खच्चर संचालकों का व्यवहार सही नहीं है.

वर्ष 2024 की केदारनाथ धाम की यात्रा नए रिकॉर्ड स्थापित कर रही है. बीच में ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन बंद होने के बाद भी धाम में रिकॉर्ड संख्या में तीर्थ यात्री पहुंच रहे हैं. उत्तराखंड के चारों धामों में से सबसे अधिक यात्री बाबा केदार के दर्शनों को पहुंच रहे हैं. आज केदारनाथ यात्रा को एक माह का समय हो गया है और मात्र एक महीने में 7 लाख 80 हजार से अधिक तीर्थ यात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन करके एक नया रिकॉर्ड बन दिया है.

धाम में सुबह से शाम तक बाबा केदार के दर्शनों के लिए भक्तों की लंबी लाइनें लग रही है. 24 में से 23 घंटे बाबा केदार का मंदिर भक्तों के दर्शनों के लिए खुला है. धाम पहुंच रहे प्रत्येक यात्री को मंदिर से पहले टोकन दिया जा रहा है. टोकन मिलने के बाद यात्री एक से दो घंटे के भीतर बाबा केदार के दर्शन कर रहे हैं.

केदारनाथ धाम दर्शनों को पहुंच रहे तीर्थ यात्री भी बाबा केदार के दर्शन करके बेहद खुश हैं. यात्रियों का कहना है कि उन्हें यहां पर अच्छे दर्शन हो रहे हैं. साथ ही धाम में रहने, खाने, साफ-सफाई की भी अच्छी व्यवस्था है. यात्रियों का यह भी कहना है कि धाम अत्यधिक ऊंचाई पर स्थित है. बावजूद इसके यहां सभी प्रकार की सुविधाएं मिल रही हैं. पैदल रास्ता भी ठीक है और धाम में किसी भी प्रकार की कोई महंगाई नहीं है. यहां सब कुछ मिल रहा है. हालांकि, केदारनाथ धाम पहुंच रहे श्रद्धालु जिला प्रशासन की व्यवस्थाओं से खुश हैं. लेकिन गौरीकुंड-केदारनाथ 19 किमी पैदल मार्ग पर घोड़े-खच्चर संचालकों के व्यवहार पर उन्होंने नाराजगी जरूर जताई.

केदारनाथ धाम में 49 श्रद्धालुओं की मौत: दूसरी तरफ जहां केदारनाथ धाम में यात्रियों के दर्शन का रिकॉर्ड बन रहा है तो दूसरी तरफ श्रद्धालुओं का मौतों का आंकड़ा भी रिकॉर्ड बना रहा है. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक, 10 मई से 10 जून तक केदारनाथ धाम में 52 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है. ये सभी मौतें हृदय गति रुकने से हुई है. चारों धामों में 105 श्रद्धालुओं की मौत हुई है.

ये भी पढ़ेंः चारधाम यात्रा में लगातार बढ़ रहा मौत का आंकड़ा, अबतक 100 श्रद्धालुओं की हुई मौत, यहां जानें डिटेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.