मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर से एक अजीबोगरीब प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है. दरअसल दूल्हे की बहन वीडियोग्राफर के साथ फरार हो गई. कैमरामैन शादी में वीडियोग्राफी करने पहुंचा था. इसी दौरान दूल्हे की बहन को लेकर चंपत हो गया. लड़की के नहीं मिलने पर परिवार के लोगों ने खोजबीन शुरू की. रिश्तेदारों से भी बातचीत की गई, लेकिन, लड़की का कोई सुराग नहीं मिला.
वीडियोग्राफर को दूल्हे की बहन से हुआ प्यार : खोजबीन के दौरान पता चला कि शादी में वीडियो बनाने पहुंचे कैमरामैन के साथ लड़की निकल गई है. जिसके बाद परिवार के होश उड़ गए. मामला अहियापुर थाना क्षेत्र के चंदवाराघाट दामोदरपुर इलाके का है, जहां शादी में वीडियोग्राफी करने आया युवक दूल्हे की बहन को लेकर फरार हो गया.
बारात निकलने से पहले दोनों फरार : लड़की के पिता ने अहियापुर थाने में एफआईआर दर्ज करायी है. उन्होंने दिये गये आवेदन में कहा है कि चार मार्च को उनकी पुत्री घर से बाजार के लिए निकली थी. इसके बाद से घर नहीं लौटी. काफी खोजबीन के बाद पर भी उसके संबंध में जानकारी नहीं मिली.
"बाद में मेरे दामाद ने फोन कर बताया कि उसी के गांव का एक लड़का शादी में वीडियोग्राफी करने आया था. मेरी बेटी को लेकर वही कैमरामैन फरार हो गया है."- लड़की के पिता
अब पुलिस कर रही तलाश : सूचना पर वे (लड़की के पिता) लड़का के घर गये और उसके पिता से इस संबंध में पूछा तो उन्होंने इससे इनकार किया. जबकि, आस-पास के लोगों ने उन्हें बताया कि लड़का उस लड़की को लेकर यहां आया था और बाद में यहां से चला गया.
लड़की के पिता ने लगायी न्याय की गुहार : लड़की के पिता ने उनकी बेटी को बहलाकर गायब करने के मामले में युवक के खिलाफ कार्रवाई करने की पुलिस से मांग की है. साथ ही पुत्री की बरामदगी की गुहार लगायी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. वहीं, अहियापुर थाना प्रभारी रोहन कुमार ने बताया कि ''लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई गई है, घटना की जांच की जा रही है.''
ये भी पढ़ें : हंसी-मजाक में साली से हुआ जीजा को प्यार, फिर एक दिन दोनों हो गए रफूचक्कर
ये भी पढ़ें : दूल्हा बारात लेकर पहुंचा तो दुल्हन बोली- 2 लाख रुपये दो तब तोरण मारने देंगे...शादी के 10 दिन बाद घर से भागी