रामनगर: नैनीताल के रामनगर में एक दुल्हन बारात का इंतजार करती रह गई, लेकिन दूल्हा उसे लेने नहीं पहुंचा. बताया जा रहा है कि दूल्हे और उसके परिवार ने अचानक से दहेज में कार की मांग कर डाली. मांग पूरी न होने पर बारात दुल्हन की दहलीज न लाने की चेतावनी भी दे दी. जिससे दुल्हन पक्ष में हड़कंप मच गया. काफी मनाने के बाद भी दूल्हा पक्ष नहीं माना, जिससे उनकी शादी की तैयारी धरी की धरी गई. वहीं, दूल्हे पक्ष के इस हरकत से नाराज दुल्हन के पिता ने पुलिस में तहरीर सौंपकर कार्रवाई करने की मांग की है.
दरअसल, रामनगर के मोहल्ला खताड़ी निवासी एक शख्स ने रामनगर कोतवाली पुलिस में एक तहरीर दी है. जिसमें उन्होंने बताया है कि कुछ समय पहले उनकी बेटी का रिश्ता काशीपुर के विजयनगर निवासी एक युवक से हुआ था. जिसका बाद शादी की तारीख तय कर दी गई. उनका आरोप है कि उन्होंने अपना घर बेचकर अपनी बेटी की शादी के लिए दहेज इकट्ठा किया. साथ ही कहा कि 1 अप्रैल को उन्होंने दूल्हा पक्ष को एक बाइक समेत अन्य घरेलू सामान भी दहेज के तौर पर भेजा.
दुल्हन के पिता ने बताया कि 4 मई को उनकी बेटी की शादी होनी थी. जिसके तहत बारात आनी थी. ऐसे में उन्होंने रामनगर के तेलीपुरा रोड स्थित एक बैंक्वेट हॉल में शादी का सारा इंतजाम किया. लिहाजा, दुल्हन के रिश्तेदारों और बस्ती के निवासियों ने बैंक्वेट हॉल पहुंचकर खाना भी खा लिया, लेकिन शाम 4 बजे तक बारात ही नहीं पहुंची तो दुल्हन पक्ष की ओर से दूल्हे पक्ष से फोन पर संपर्क किया गया.
उधर, फोन पर बताया गया कि दूल्हा शेरवानी लेने गया है. जो वापस नहीं लौटा है. वो दूल्हे को खोज रहे हैं. उनकी ओर से ये भी कहा गया कि बारात के लिए करीब 600 लोगों के लिए खाना भी तैयार है, जो पूरी तरह बर्बाद हो गया है. वहीं, दुल्हन के पिता का आरोप है कि दूल्हे पक्ष की ओर से दहेज में कार देने की मांग की जा रही थी. ऐसे में मांग पूरी न होने के कारण वो बारात लेकर नहीं पहुंचे. उन्होंने इस मामले में पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
"इस मामले में लड़की पक्ष की ओर से दी गई तहरीर दी गई है. मामले में जांच के बाद ही वैधानिक कार्रवाई की जाएगी." - भूपेंद्र सिंह भंडारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, रामनगर
ये भी पढ़ें-