पटना: राजधानी पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के राजा बाजार इलाके में स्थित एक किराना स्टोर में भीषण आग लग गई. आगलगी का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. अगलगी में दुकान में रखे लाखों रुपए के सामान जलकर खाक हो गए.
अगलगी से अफरा-तफरी: अगलगी की इस घटना की वजह से अफरा-तफरी का माहौल हो गया. घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई, जिसके बाद अग्निशमन की टीम और नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन रास्ता छोटा होने की वजह से मोहल्ले में बड़ी गाड़ियों को जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. दमकल की छोटी गाड़ी ही अंदर जा सकी.
लाखों के सामान जलकर राख: लोगों ने बताया कि लगभग 15 साल से यह दुकान संचालित थी, लेकिन आज अचानक आग लग गई. आग लगने से लगभग सारा सामान जल चुका था. दुकानदार को तकरीबन लाखों रुपए का नुकसान हुआ है.
"रास्ता छोटा होने की वजह से बड़ी गाड़ियां जाने में कठिनाइयां हुई, जिसकी वजह से आग पर काबू पाने में काफी समय लगा. रात में ही शॉर्ट सर्किट से आग लगी है. काफी सामानों को दुकान से निकाला भी गया है, लेकिन फिर भी लाखों रुपए के सामान जलकर खाक हो गए."- स्थानीय
गर्मी में अगलगी की घटना में बढ़ोतरी: गर्मी का मौसम बढ़ते ही अगलगी की घटना में भी काफी बढ़ोतरी हो जाती है. हालांकि अग्निशमन विभाग के द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिससे कि आग ना लगे. जगह-जगह अग्निशमन के विभाग के कर्मियों द्वारा कैंप लगाकर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: शादी की खुशी गम में तब्दील, शॉर्ट सर्किट से लगी आग, शादी के जेवर और कैश जलकर राख