ETV Bharat / state

रांची के ईदगाहों में धूमधाम से मनाई गई ईद, एक-दूसरे को दी गई मुबारकबाद, फिलिस्तीनी झंडे के साथ लोग करते दिखे शांति की अपील - Eid 2024

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 11, 2024, 1:48 PM IST

Eid celebration in Ranchi. रांची में आपसी प्रेम, उल्लास और भाईचारे के साथ ईद मनाई जा रही है. मस्जिदों और ईदगाहों में ईद की नमाज के बाद एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी गई. राज्यसभा सांसद महुआ माजी और पूर्व केंद्रीय मंत्री भी विशेष नमाज में शामिल हुए.

Eid celebration in Ranchi
Eid celebration in Ranchi

रांची के ईदगाहों में धूमधाम से मनाई गई ईद

रांची: रमजान के 30 रोजे के बाद लोगों ने बुधवार को चांद का दीदार किया, जिसके बाद आज देशभर में मुस्लिम समुदाय के लोग धूमधाम से ईद मना रहे हैं. बच्चे हों या बुजुर्ग सभी ने नए कपड़े पहनकर अपने नजदीकी ईदगाह या मस्जिदों में पूर्व निर्धारित समय पर सामूहिक रूप से ईद की नमाज अता की.

हरमू ईदगाह में नमाज के दौरान कुछ लोग फिलिस्तीनी झंडे के साथ इजराइल-फिलिस्तीन मुद्दे पर फिलिस्तीन का समर्थन करते भी दिखे और शांति की अपील की.

घरों में बन रही है स्वादिष्ट सेवइयां

इस्लाम धर्म के अनुयायियों के सबसे बड़े त्योहार ईद को लेकर रांची में काफी उत्साह देखने को मिला. ऐसे कई लोग हैं जो अपने परिवार के साथ ईद मनाने के लिए दूसरे राज्यों या शहरों से रांची पहुंचे हैं. ईद के दिन आमतौर पर सभी के घरों में सेवइयां बनाई जाती हैं, इसके अलावा स्वादिष्ट खट्टी मीठी चाट, शामी कबाब, मटन चॉप, मोती पुलाव समेत कई खास व्यंजन बनाए जाते हैं.

नमाज के दौरान दिखे सुबोधकांत और महुआ माजी

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आचार संहिता लागू होने के कारण रांची में कहीं भी नेताओं की तस्वीर वाले और ईद की बधाई वाले पोस्टर-बैनर नजर नहीं आए. नेता भी आचार संहिता का पालन करते दिखे. हरमू ईदगाह स्थल पर ईद की विशेष नमाज के दौरान पूर्व मंत्री सुबोधकांत सहाय और जेएमएम की राज्यसभा सांसद महुआ माजी नजर आईं.

महुआ माजी ने राज्य और देशवासियों को ईद और सरहुल की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि देश और समाज में हमेशा खुशहाली बनी रहे. सुबोधकांत सहाय ने इस महीने को इबादत का महीना बताते हुए कहा कि आज ईद है, सरहुल है, चैत्य नवरात्र है, यही हमारी खूबसूरती है. मेरी इच्छा है कि सभी लोग प्रेम और भाईचारे से रहें और देश का विकास हो.

अल्लाह से की गई सबकी खुशहाली की दुआ

ईद के मौके पर इमारत-ए-शरिया के काजी मुफ्ती मोहम्मद अनवर कासमी ने अपने संदेश में कहा कि ईद की खुशियों में अपने आस-पड़ोस के उन लोगों को भी शामिल करें जो किसी न किसी तरह से कमजोर हैं, उनकी मदद से नेकी मिलती है. वहीं मुफ्ती मो. कमर आलम कासमी ने कहा कि ईद-उल- फितर अल्लाह का शुक्र, दुनिया मे एकता और विश्वास का त्योहार है. वहीं हरमू ईदगाह के काजी ने कहा कि ईद पर उनका उनका पैगाम अमन चैन का है.

यह भी पढ़ें: देशभर में धूमधाम से मनाई जा रही ईद, राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी समेत अन्य नेताओं ने दी मुबारकबाद - Eid ul Fitr 2024

यह भी पढ़ें: झारखंड में सरहुल और ईद की धूम, राज्यपाल और सीएम के साथ नेता-मंत्री दे रहे शुभकामनाएं और मुबारकबाद - Sarhul and Eid 2024

यह भी पढ़ें: धनबाद में ईद उल फितर की धूम, एक-दूसरे के गले मिलकर लोगों ने पेश की ईद की मुबारकबाद - Eid Ul Fitr 2024

रांची के ईदगाहों में धूमधाम से मनाई गई ईद

रांची: रमजान के 30 रोजे के बाद लोगों ने बुधवार को चांद का दीदार किया, जिसके बाद आज देशभर में मुस्लिम समुदाय के लोग धूमधाम से ईद मना रहे हैं. बच्चे हों या बुजुर्ग सभी ने नए कपड़े पहनकर अपने नजदीकी ईदगाह या मस्जिदों में पूर्व निर्धारित समय पर सामूहिक रूप से ईद की नमाज अता की.

हरमू ईदगाह में नमाज के दौरान कुछ लोग फिलिस्तीनी झंडे के साथ इजराइल-फिलिस्तीन मुद्दे पर फिलिस्तीन का समर्थन करते भी दिखे और शांति की अपील की.

घरों में बन रही है स्वादिष्ट सेवइयां

इस्लाम धर्म के अनुयायियों के सबसे बड़े त्योहार ईद को लेकर रांची में काफी उत्साह देखने को मिला. ऐसे कई लोग हैं जो अपने परिवार के साथ ईद मनाने के लिए दूसरे राज्यों या शहरों से रांची पहुंचे हैं. ईद के दिन आमतौर पर सभी के घरों में सेवइयां बनाई जाती हैं, इसके अलावा स्वादिष्ट खट्टी मीठी चाट, शामी कबाब, मटन चॉप, मोती पुलाव समेत कई खास व्यंजन बनाए जाते हैं.

नमाज के दौरान दिखे सुबोधकांत और महुआ माजी

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आचार संहिता लागू होने के कारण रांची में कहीं भी नेताओं की तस्वीर वाले और ईद की बधाई वाले पोस्टर-बैनर नजर नहीं आए. नेता भी आचार संहिता का पालन करते दिखे. हरमू ईदगाह स्थल पर ईद की विशेष नमाज के दौरान पूर्व मंत्री सुबोधकांत सहाय और जेएमएम की राज्यसभा सांसद महुआ माजी नजर आईं.

महुआ माजी ने राज्य और देशवासियों को ईद और सरहुल की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि देश और समाज में हमेशा खुशहाली बनी रहे. सुबोधकांत सहाय ने इस महीने को इबादत का महीना बताते हुए कहा कि आज ईद है, सरहुल है, चैत्य नवरात्र है, यही हमारी खूबसूरती है. मेरी इच्छा है कि सभी लोग प्रेम और भाईचारे से रहें और देश का विकास हो.

अल्लाह से की गई सबकी खुशहाली की दुआ

ईद के मौके पर इमारत-ए-शरिया के काजी मुफ्ती मोहम्मद अनवर कासमी ने अपने संदेश में कहा कि ईद की खुशियों में अपने आस-पड़ोस के उन लोगों को भी शामिल करें जो किसी न किसी तरह से कमजोर हैं, उनकी मदद से नेकी मिलती है. वहीं मुफ्ती मो. कमर आलम कासमी ने कहा कि ईद-उल- फितर अल्लाह का शुक्र, दुनिया मे एकता और विश्वास का त्योहार है. वहीं हरमू ईदगाह के काजी ने कहा कि ईद पर उनका उनका पैगाम अमन चैन का है.

यह भी पढ़ें: देशभर में धूमधाम से मनाई जा रही ईद, राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी समेत अन्य नेताओं ने दी मुबारकबाद - Eid ul Fitr 2024

यह भी पढ़ें: झारखंड में सरहुल और ईद की धूम, राज्यपाल और सीएम के साथ नेता-मंत्री दे रहे शुभकामनाएं और मुबारकबाद - Sarhul and Eid 2024

यह भी पढ़ें: धनबाद में ईद उल फितर की धूम, एक-दूसरे के गले मिलकर लोगों ने पेश की ईद की मुबारकबाद - Eid Ul Fitr 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.