नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: आबकारी टीम और थाना कासना पुलिस ने मिलकर शराब तस्करी करने वाले एक कैंटर को जब्त किया है. कैंटर से पुलिस ने लगभग 35 लाख रुपए की अवैध शराब बरामद की है. हालांकि, इस दौरान कैंटर का चालक मौके से फरार हो गया. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है.
दरअसल, त्योहारों के मद्देनजर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर जिले में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. कासना थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस सिरसा गोल चक्कर पर शनिवार को वाहन चेकिंग कर रही थी, तभी आबकारी टीम की तरफ से अवैध शराब तस्करी की सूचना प्राप्त हुई. इस जानकारी के बाद पुलिस और आबकारी टीम अलर्ट हो गई.
आबकारी विभाग के इनपुट के आधार पर, जैसे ही कैंटर सिरसा गोल चक्कर के पास पहुंची पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया. इस दौरान कैंटर का चालक गाड़ी को छोड़कर मौके से फरार हो गया. इसके बाद पुलिस ने कैंटर से भारी मात्रा में शराब और बीयर बरामद की है.
पुलिस के मुताबिक, कैंटर से रॉयल स्टैग मार्का की 90 पेटी, रॉयल स्टैग की 170 पेटी, रशियन वोडका की 144 पेटी, समर स्पेशल वोडका की 149 पेटी और बूम बीरा बियर की 100 पेटी पुलिस ने बरामद की है. शराब की कीमत लगभग 35 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि कैंटर से कुल बरामद 683 पेटी शराब बरामद हुई है. पुलिस के द्वारा फरार चालक की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है. साथ ही शराब तस्करी करने वाले गिरोह के अन्य सदस्यों की भी तलाश की जा रही है.