ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के चार सदस्यों को पकड़ा, चोरी की 10 बाइक बरामद - bike thief gang nabbed - BIKE THIEF GANG NABBED

दादरी पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के चार सदस्यों को पकड़ा है. उनके पास से चोरी की 10 बाइकें बरामद की गई हैं. आरोपियों में दो बाल अपचारी भी शामिल हैं.

बाइक चोर गिरोह के चार सदस्य पकड़े
बाइक चोर गिरोह के चार सदस्य पकड़े (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 4, 2024, 9:13 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: दादरी पुलिस ने चेकिंग के दौरान बाइक चोरी करने वाले गगिरोह के दो बाल अपचारी सहित चार चोरों को हिरासत में लिया है. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की 10 मोटरसाइकिल बरामद की है. दो शातिर चोरों को जेल जबकि अन्य दो बाल अपचारियों को बल सुधार केंद्र भेजा गया है.

दादरी थाना प्रभारी ने बताया कि दो बाइकों पर सवार दो शातिर चोरों सहित दो बाल अपचारियों को अभिरक्षा में लिया गया है. दोनों आरोपियों की पहचान दादरी निवासी लकी और निखिल सिंह चौहान के रूप में हुई है. कहा कि दादरी पुलिस गुरुवार को कठहेरा मोड पर वाहन चेकिंग कर रही थी तभी दो बाइकों पर चार संदिग्ध आते हुए दिखे. पुलिस ने रोककर जब कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपियों ने बाइक चोरी की बात कबूल कर ली.

ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने ज्वेलरी शॉप में लूट की वारदात का किया भंडाफोड़, चार आरोपी‌ गिरफ्तार

जब इनसे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि कठहेरा मोड़ पर बर्फ फैक्ट्री के सामने खाली प्लॉट है. इसी चहारदीवारी के अंदर झाड़ियां में चोरी की बाइकों को छुपा कर रखा है. जब पुलिस ने मौके पर जाकर जांच किया तो वहां से चोरी की अलग-अलग कंपनी की 8 बाइकें बरामद की गईं.

पुलिस ने इस गिरोह के दोनों शातिर चोरों को न्यायालय में पेश कर जिला लूक्सर जेल भेज दिया वहीं दो बाल अपचारियों को बाल सुधार केंद्र भेजा गया है. पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है जो इस प्रकार बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं. वहीं आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि यहां चारदीवारी के अंदर बाइकों को इकट्ठी करते थे और उसके बाद फिर दूसरे जिलों में जाकर उनको भेज दिया करते थे और मोटा मुनाफा कमाते थे.

ये भी पढ़ें: शाहदरा में स्नेचिंग की वारदातों को देते थे अंजाम, पुलिस ने तीन बदमाशों को पकड़ा

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: दादरी पुलिस ने चेकिंग के दौरान बाइक चोरी करने वाले गगिरोह के दो बाल अपचारी सहित चार चोरों को हिरासत में लिया है. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की 10 मोटरसाइकिल बरामद की है. दो शातिर चोरों को जेल जबकि अन्य दो बाल अपचारियों को बल सुधार केंद्र भेजा गया है.

दादरी थाना प्रभारी ने बताया कि दो बाइकों पर सवार दो शातिर चोरों सहित दो बाल अपचारियों को अभिरक्षा में लिया गया है. दोनों आरोपियों की पहचान दादरी निवासी लकी और निखिल सिंह चौहान के रूप में हुई है. कहा कि दादरी पुलिस गुरुवार को कठहेरा मोड पर वाहन चेकिंग कर रही थी तभी दो बाइकों पर चार संदिग्ध आते हुए दिखे. पुलिस ने रोककर जब कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपियों ने बाइक चोरी की बात कबूल कर ली.

ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने ज्वेलरी शॉप में लूट की वारदात का किया भंडाफोड़, चार आरोपी‌ गिरफ्तार

जब इनसे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि कठहेरा मोड़ पर बर्फ फैक्ट्री के सामने खाली प्लॉट है. इसी चहारदीवारी के अंदर झाड़ियां में चोरी की बाइकों को छुपा कर रखा है. जब पुलिस ने मौके पर जाकर जांच किया तो वहां से चोरी की अलग-अलग कंपनी की 8 बाइकें बरामद की गईं.

पुलिस ने इस गिरोह के दोनों शातिर चोरों को न्यायालय में पेश कर जिला लूक्सर जेल भेज दिया वहीं दो बाल अपचारियों को बाल सुधार केंद्र भेजा गया है. पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है जो इस प्रकार बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं. वहीं आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि यहां चारदीवारी के अंदर बाइकों को इकट्ठी करते थे और उसके बाद फिर दूसरे जिलों में जाकर उनको भेज दिया करते थे और मोटा मुनाफा कमाते थे.

ये भी पढ़ें: शाहदरा में स्नेचिंग की वारदातों को देते थे अंजाम, पुलिस ने तीन बदमाशों को पकड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.