आगरा : इंटरनेशनल फेयर ताज महोत्सव की बॉलीवुड नाइट पंजाबी सिंगर जसबीर जस्सी के नाम रही. शिल्पग्राम के मुक्ताकाशीय मंच पर जसबीर जस्सी पहुंचे तो दर्शकों ने तालियों से उनका स्वागत किया. इसके बाद सिंगर ने पिया रे पिया रे थारे बिना लागे नहीं मारा जिया रे.. गीत गाकर माहौल को खुशनुमा कर दिया.
मुक्ताकाशी मंच के सामने बच्चे और युवा थिरकने लगे. मंच के पास पार्टी और डांस क्लब सा नजारा दिखा. पंजाबी सिंगर जसबीर जस्सी ने जैसे ही गाने सुनाने शुरू किए, युवा जस्सी- जस्सी पुकारने लगे. सिंगर जसबीर जस्सी ने मेरा पिया घर आयो ओ राम जी... , लौंग दा लश्कारा गाने की प्रस्तुति दी. चन्ना के घर आ जा...., जय जय शिव शंकर..... की प्रस्तुति ने माहौल को बदल दिया. कोई शहरी बाबू... अगर तुम मिल जाओ.... के बाद ओ मुंडेया ते कुड़ियां दी गल बन गई.... दिल ले गई कुड़ी गुजरात की... की प्रस्तुति से युवाओं में जोश भर दिया.
पहुंच रहे देशी और विदेशी पर्यटक : बता दें कि, ताज महोत्सव में शुक्रवार को शिल्पग्राम में देसी-विदेशी सैलानियों की भीड़ देखने को मिली. लोगों ने खरीदारी के साथ हर राज्यों की संस्कृति व कला की प्रस्तुति मुक्ताकाशीय मंच पर देखी.
धमाल मचाएंगे गुरु रंधावा और स्वाति मिश्रा : ताज महोत्सव में शनिवार की बॉलीवुड नाइट पंजाबी पॉप सिंगर गुरु रंधावा और स्वाति मिश्रा के नाम रहेगी. पहले शिल्पग्राम के मुक्ताकाशीय मंच पर शाम स्वाति मिश्रा अपनी प्रस्तुति देंगी. वह अपनी 'राम आएंगे' वाली प्रस्तुति देंगे. इसके साथ शनिवार रात को पॉप सिंगर गुरु रंधावा प्रस्तुति देंगे. इसके साथ ही सूरसदन में कवि सम्मेलन होगा.
हाट एयर बैलून की निकली हवा : ताजमहल के पार्श्व में स्थित ग्यारह सीढ़ी पार्क से हाट एयर बैलून की सैर कराई जानी थी. इसकी पूरी तैयारी भी थी. ताज महोत्सव आयोजन समिति ने 18 से 27 फरवरी तक ताज महोत्सव के दौरान निशुल्क हाट एयर बैलून की सैर करने की घोषणा की थी. पहले रक्षा मंत्रालय से एनओसी न मिलने के कारण हाट एयर बैलून की उड़ान शुरू नहीं हो सकी. इसके बाद बादल छाए रहने की बात कही गई. शुक्रवार को भी हाट एयर बैलून ने उड़ान नहीं भरी.
यह भी पढ़ें : राम मंदिर के बाद भरत कुंड स्टेशन का भी होगा कायाकल्प, 17 करोड़ रुपये होंगे खर्च