ETV Bharat / state

मोतिहारी में पोते ने दादी को उतारा मौत के घाट, अगले शिकार के लिए शव के पास तलवार पर चढ़ा रहा था धार - MURDER IN MOTIHARI

मोतिहारी में एक सनकी पोता अपने ही दादा-दादी के खून का प्यासा हो गया. पुलिस ने उसे दबोच लिया है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

मोतिहारी में हत्या.
मोतिहारी में हत्या. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 18, 2024, 4:52 PM IST

मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण से सनसनीखेज मामला सामने आया है. कल्याणपुर थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपने दादा और दादी पर तलवार से प्रहार किया. युवक ने अपनी दादी की गर्दन काटकर हत्या कर दी, वहीं जख्मी दादा ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई.

मोतिहार में पोते ने की दादी की हत्या : बताया जाता है कि युवक, नशा करने का आदी है. उसके दादा-दादी ने नशा छुड़ाने के लिए तांत्रिक से झाड़ फूंक कराया था. जिससे युवक नाराज हो गया और तलवार से अपने दादा और दादी पर हमला कर दिया. दादी की हत्या करने के बाद युवक उसके शव के पास बैठकर तलवार का धार तेज कर रहा था.

जांच करने पहुंची पुलिस और एफएसएल की टीम.
जांच करने पहुंची पुलिस और एफएसएल की टीम. (ETV Bharat)

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार : घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीण आए और युवक को पकड़कर घर में बंद कर दिया. उसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. घटना कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बड़हड़वा महानंद पंचायत के वार्ड नंबर आठ की है. मृतका की पहचान 55 वर्षीया भागमति देवी के रूप में हुई है. जबकि इस घटना में मृतका के पति 60 वर्षीय सुखदेव साह जख्मी हैं. पुलिस ने एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया है.

''दादी के हत्या के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना में प्रयुक्त तलवार भी बरामद कर लिया गया है. एफएसएल की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई है और सैम्पल जमा कर जांच कर रही है. मृतका के शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.''- स्वर्ण प्रभात, एसपी, मोतिहारी

सैंपल इकट्ठा करती एफएसएल की टीम.
सैंपल इकट्ठा करती एफएसएल की टीम. (ETV Bharat)

'नशा छुड़ाने के लिए झाड़ फूंक कराया' : जख्मी सुखदेव साह ने बताया कि, मेरा लड़का नेपाल में रहता है और उसको तीन पुत्र हैं. सभी नेपाल में रह कर काम करते हैं. मेरा 19 वर्षीय मंझला पोता पांच रोज पहले नेपाल से घर आया था. यहां आने के बाद वह नशा करके इधर-उधर पागल की तरह भटक रहा था, तो उसे ले जाकर बली बेलवा में झाड़ फूंक कराया. वहां से जंतर बनाकर उसे पहनाया, ताकि वह ठीक हो जाए.

अस्पताल में भर्ती पीड़ित दादा.
अस्पताल में भर्ती पीड़ित सुखदेव साह. (ETV Bharat)

''कल उसने जंतर निकाल कर फेंक दिया और कहने लगा कि आप लोग मेरी हत्या कराना चाहते हैं. इतना कह कर वहां से फरार हो गया. अहले सुबह घर वह आया और हमें मारने लगा. हमने किसी तरह भागकर अपनी जान बचायी, लेकिन उसने अपनी दादी को तलवार से काटकर उसकी हत्या कर दी.''- सुखदेव साह, पीड़ित

'आठ लोगों की हत्या करनी है' : आरोपी युवक की भाभी नीलम देवी ने बताया कि, सुबह वह मेरे घर कर गेट खटखटा रहा था. जब पूछे तो उसने अपना नाम बताया और कहा कि निकलो तुम्हारी हत्या करनी है. यह सुनकर मेरी सास आई और बोली कि मुझे मार दो, मेरा कोई नहीं है. तो उसने कहा कि हम तुम्हारी पूजा करेंगे, लेकिन इसको मारना है. पहले दादी को मरेंगे, फिर दादा को उसके बाद आपको मारेंगे. इस तरह आठ लोगों की हत्या करनी है. यह कह कर वह अपने घर गया.

घटनास्थल पर जुटी लोगों की भीड़.
घटनास्थल पर जुटी लोगों की भीड़. (ETV Bharat)

''उसने अपनी दादी के बिछावन के नजदीक रखे तलवार को उठाकर उनकी हत्या कर दी. इसके आराम से बैठकर तलवार में धार लगा रहा था, ताकि दादा की भी हत्या कर दे.''- नीलम देवी, आरोपी की भाभी

ये भी पढ़ें :-

Murder In Saran: 2 लाख रुपये नहीं देने पर पोते ने दादी को मारी गोली, अस्पताल ले जाने के दौरान मौत

घरेलू विवाद में पोता ने दादी को मार डाला, ट्रक से कुचलकर उतारा मौत के घाट

मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण से सनसनीखेज मामला सामने आया है. कल्याणपुर थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपने दादा और दादी पर तलवार से प्रहार किया. युवक ने अपनी दादी की गर्दन काटकर हत्या कर दी, वहीं जख्मी दादा ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई.

मोतिहार में पोते ने की दादी की हत्या : बताया जाता है कि युवक, नशा करने का आदी है. उसके दादा-दादी ने नशा छुड़ाने के लिए तांत्रिक से झाड़ फूंक कराया था. जिससे युवक नाराज हो गया और तलवार से अपने दादा और दादी पर हमला कर दिया. दादी की हत्या करने के बाद युवक उसके शव के पास बैठकर तलवार का धार तेज कर रहा था.

जांच करने पहुंची पुलिस और एफएसएल की टीम.
जांच करने पहुंची पुलिस और एफएसएल की टीम. (ETV Bharat)

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार : घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीण आए और युवक को पकड़कर घर में बंद कर दिया. उसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. घटना कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बड़हड़वा महानंद पंचायत के वार्ड नंबर आठ की है. मृतका की पहचान 55 वर्षीया भागमति देवी के रूप में हुई है. जबकि इस घटना में मृतका के पति 60 वर्षीय सुखदेव साह जख्मी हैं. पुलिस ने एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया है.

''दादी के हत्या के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना में प्रयुक्त तलवार भी बरामद कर लिया गया है. एफएसएल की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई है और सैम्पल जमा कर जांच कर रही है. मृतका के शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.''- स्वर्ण प्रभात, एसपी, मोतिहारी

सैंपल इकट्ठा करती एफएसएल की टीम.
सैंपल इकट्ठा करती एफएसएल की टीम. (ETV Bharat)

'नशा छुड़ाने के लिए झाड़ फूंक कराया' : जख्मी सुखदेव साह ने बताया कि, मेरा लड़का नेपाल में रहता है और उसको तीन पुत्र हैं. सभी नेपाल में रह कर काम करते हैं. मेरा 19 वर्षीय मंझला पोता पांच रोज पहले नेपाल से घर आया था. यहां आने के बाद वह नशा करके इधर-उधर पागल की तरह भटक रहा था, तो उसे ले जाकर बली बेलवा में झाड़ फूंक कराया. वहां से जंतर बनाकर उसे पहनाया, ताकि वह ठीक हो जाए.

अस्पताल में भर्ती पीड़ित दादा.
अस्पताल में भर्ती पीड़ित सुखदेव साह. (ETV Bharat)

''कल उसने जंतर निकाल कर फेंक दिया और कहने लगा कि आप लोग मेरी हत्या कराना चाहते हैं. इतना कह कर वहां से फरार हो गया. अहले सुबह घर वह आया और हमें मारने लगा. हमने किसी तरह भागकर अपनी जान बचायी, लेकिन उसने अपनी दादी को तलवार से काटकर उसकी हत्या कर दी.''- सुखदेव साह, पीड़ित

'आठ लोगों की हत्या करनी है' : आरोपी युवक की भाभी नीलम देवी ने बताया कि, सुबह वह मेरे घर कर गेट खटखटा रहा था. जब पूछे तो उसने अपना नाम बताया और कहा कि निकलो तुम्हारी हत्या करनी है. यह सुनकर मेरी सास आई और बोली कि मुझे मार दो, मेरा कोई नहीं है. तो उसने कहा कि हम तुम्हारी पूजा करेंगे, लेकिन इसको मारना है. पहले दादी को मरेंगे, फिर दादा को उसके बाद आपको मारेंगे. इस तरह आठ लोगों की हत्या करनी है. यह कह कर वह अपने घर गया.

घटनास्थल पर जुटी लोगों की भीड़.
घटनास्थल पर जुटी लोगों की भीड़. (ETV Bharat)

''उसने अपनी दादी के बिछावन के नजदीक रखे तलवार को उठाकर उनकी हत्या कर दी. इसके आराम से बैठकर तलवार में धार लगा रहा था, ताकि दादा की भी हत्या कर दे.''- नीलम देवी, आरोपी की भाभी

ये भी पढ़ें :-

Murder In Saran: 2 लाख रुपये नहीं देने पर पोते ने दादी को मारी गोली, अस्पताल ले जाने के दौरान मौत

घरेलू विवाद में पोता ने दादी को मार डाला, ट्रक से कुचलकर उतारा मौत के घाट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.