नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के आदर्श नगर थाना इलाके में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पोते ने अपने 93 वर्षीय दादा की पीट-पीटकर हत्या कर दी. दिल्ली पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल फरार पोते की तलाश की जा रही है. पुलिस के अनुसार किरायेदार को लेकर हुए विवाद के बाद पोते ने दादा की हत्या कर दी.
अधिकारियों के अनुसार, पीड़ित और आरोपी दोनों उत्तर पश्चिमी दिल्ली इलाके के निवासी थे. शुरुआती बहस सोमवार को तब शुरू हुई जब दादा ने अपने किराएदार से बात की, जिससे पोता नाराज़ हो गया. पोते ने जोर देकर कहा कि किराएदार के साथ कोई भी मुद्दा दादा द्वारा नहीं बल्कि मैं सुलझाउंगा. यह बहस हिंसा में बदल गई और पोते ने अपने दादा पर हमला कर दिया. बुजुर्ग व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन मंगलवार को उनकी मौत हो गई.
बता दें, 93 साल के भोजराज कभी भारतीय थल सेवा में जवान थे. उन्होंने 1962 में चीन के खिलाफ और 1965 में पाकिस्तान के खिलाफ लड़ाई में अहम योगदान दिया था. 1985 में अवकाश के बाद वह आजादपुर गांव में रहने लगे. बुजुर्ग ने अपने दोनों बेटे सुरेश और जयवीर के लिए अलग-अलग मकान बनवा दिया था. दोनों ही मकान आसपास ही थे. जबकि बुजुर्ग अलग एक कमरे में अकेले रहते थे. उनकी देखभाल की जिम्मेदारी उनके बेटे जयवीर के परिवार की थी.
बुजुर्ग भोजराज अपनी पेंशन का आधा हिस्सा छोटे बेटे जयवीर को और आधा हिस्सा सुरेश के बेटे प्रदीप की पहली पत्नी को देते थे. लेकिन प्रदीप यह चाहता था कि जो हिस्सा उसकी पत्नी को दिया जाता है वह उसे मिलना चाहिए. इसी बात से नाराज होकर सोमवार को प्रदीप और दादा के बीच कहा सुनी हुई. फिर अचानक प्रदीप ने लाठी दादा की पिटाई कर दी और वहां से फरार हो गया. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में एक और मर्डर...! शाहदरा में प्लंबर को ऑफिस बुलाया, फिर रॉड से पीट-पीटकर मार डाला, प्रॉपर्टी डीलर अरेस्ट
ये भी पढ़ें: मां की मौत का बदला लेने के लिए नाबालिग ने मोमोज दुकानदार की कर दी हत्या, हिरासत में आरोपी