हाथरस : सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र में एटा रोड पर शुक्रवार की शाम दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इस दौरान गांव रतिभानपुर के पास साइकिल पर जा रहे नाना और नातिन को पीछे से आ रहे कैंटर ने टक्कर मार दी. सड़क हादसे में नाना और नातिन की मौके पर ही मौत हो गई.
बंपर में फंसी साइकिल दूर तक घिसटती चली गई : पुलिस के मुताबिक, एटा रोड के गांव अमृतपुर के प्रेमपाल सिंह (50 वर्ष) पुत्र नन्दराम अपनी छह साल की नातिन काव्या पुत्री सुखदेव निवासी गांव असदपुर को शुक्रवार की शाम गांव रतिभानपुर डाॅक्टर से दवा दिलाकर वापस गांव अमृतपुर साइकिल से लौट रहे थे. हाई वे पर गांव रातिभानपुर के पास सिकंदराराऊ की ओर से आ रहे कैंटर ने साइकिल को पीछे से टक्कर मार दी. कैंटर की टक्कर से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. टक्कर के बाद कैंटर के बंपर में फंसी साइकिल दूर तक घिसटती चली गई. चालक मौके से कैंटर लेकर भाग निकला. इस हादसे के बाद अमृतपुर के ग्रामीण मौके पर आ गए और जाम लगा दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम खुलवा दिया. घटना की रिपोर्ट मृतक के पुत्र विकास ने अज्ञात कैंटर चालक के खिलाफ कोतवाली में दर्ज करा दी है.
रातिभानपुर पुल के पास हादसा : सिकंदराराऊ कोतवाली के एसएचओ आशीष कुमार सिंह ने बताया कि रातिभानपुर पुल के पास हादसा हुआ था. मृतक के बेटे विकास की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. चालक कैंटर लेकर फरार हो गया. कैमरे की मदद से उसकी खोजबीन की जा रही है.
यह भी पढ़ें : हाईवे पर ट्रक और बाइक में जोरदार टक्कर, दोनों वाहनों में लगी आग, जिंदा जल गया युवक
यह भी पढ़ें : भीषण सड़क हादसाः बेकाबू टैंकर ने कई वाहनों को रौंदा, बाइक में लगी आग, तीन लोगों की मौत