ETV Bharat / state

रामलला प्राण प्रतिष्ठा: मेहंदीपुर बालाजी में शोभायात्रा का आयोजन, तीन शाही रथों पर सजाई भगवान राम की झांकी - सामूहिक हनुमान चालीसा के पाठ

दौसा के मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए शोभायात्रा निकाली गई. इस दौरान तीन शाही रथों में भगवान राम की झांकी सजाई गई.

Ram Lala Pran pratishtha
रामलला प्राण प्रतिष्ठा
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 21, 2024, 7:02 PM IST

Updated : Jan 22, 2024, 9:07 PM IST

दौसा. अयोध्या में सोमवार को रामलला प्राण प्रतिष्ठा का पावन पर्व पूरा देश में धूमधाम से मनाया जाएगा. इसे लेकर रविवार को दौसा जिले में दर्जनों जगह शोभायात्रा का आयोजन किया गया. इस दौरान मेहंदीपुर बालाजी में बालाजी मंदिर ट्रस्ट की ओर से निकाली गई शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिला और पुरुषों ने भाग लिया.

इस दौरान सुबह 10 बजे महंत नरेशपुरी महाराज, राज्य सरकार के वनमंत्री संजय शर्मा, गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने महाआरती के बाद शोभायात्रा का शुभारंभ किया. इस अवसर पर 1100 महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर शोभायात्रा में भाग लिया. वहीं बालाजी मंदिर पहुंचने के बाद सामूहिक हनुमान चालीसा के पाठ के साथ शोभायात्रा का समापन किया गया.

पढ़ें: जैसलमेर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मुस्लिम समुदाय में खुशी की लहर, गाए जा रहे मंगल गीत

कांग्रेस की बुद्धि भ्रष्ट हो चुकी है-वनमंत्री संजय शर्मा: शोभायात्रा में शामिल होने के लिए मेहंदीपुर बालाजी आए वनमंत्र संजय शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भगवान राम के मंदिर को लेकर 550 साल तक के संघर्ष में हजारों लोगों ने जान दे दी. हमें बड़ी खुशी है की सोमवार को अयोध्या में भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद भगवान राम अपने स्थान पर विराजेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की बुद्धि भ्रष्ट हो चुकी है. कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे को सोमवार को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के महाउत्सव में शामिल होना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा राम मंदिर निर्माण में बाधा पैदा की है. इसलिए मैं भगवान राम से प्रार्थना करता हूं की श्री राम कांग्रेस को सद्बुद्धि दें.

पढ़ें: रामोत्सव में सराबोर हुआ श्रीगंगानगर, चित्रकारों ने कैनवास पर उकेरा प्रभु राम का जीवन चरित्र

अब साल में दो बार मनाएं दीपावली: बालाजी मंदिर के महंत नरेशपूरी महाराज ने कहा कि भगवान राम की पूजा से हनुमान जी महाराज प्रसन्न होते हैं. मेहंदीपुर बालाजी में आज से हनुमान चालीसा और श्री रामचरित मानस का अखंड पाठ होगा. साथ ही 51 विद्वान पंडितों द्वारा दो दिवसीय हवन यज्ञ का आयोजन भी शुरू किया गया है. इस दौरान उन्होंने सभी देशवासियों से साल में दो बार दीपोत्सव का त्यौहार मनाने का आग्रह किया.

राम भजनों पर थिरके राम भक्त: शोभायात्रा आस्थाधाम की श्री राम आश्रम धर्मशाला से 11 बजे रवाना हुई. जिसमें तीन शाही रथ भी शामिल किए गए. ऐसे में सबसे आगे चल रहे रथ में गुरु विश्वामित्र के साथ भगवान राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान की झांकी सजाई गई. वहीं दूसरे रथ में पुष्पक विमान में राम सीता की झांकी सजाई. साथ ही तीसरे रथ में बाल कलाकारों ने राम भजनों पर ठुमके लगाए. इस दौरान शोभायात्रा में शामिल राम भक्त अपने प्रभु की भक्ति में लीन नजर आए. शोभायात्रा श्री राम आश्रम से रवाना होकर मुख्य बाजार से होते हुए 1 किलोमीटर का सफर तय कर बालाजी मंदिर पहुंची.

पढ़ें: रामलला प्राण प्रतिष्ठा: दिवाली की तरह रोशन हुआ कोटा, भाजपा-कांग्रेस से लेकर डॉक्टरो ने भी बांटे लाखों दीपक

स्कूली बच्चों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुति: शोभायात्रा के बालाजी मंदिर पहुंचने के बाद महंत नरेशपुरी महाराज, गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने राम के प्रिय भक्त स्वयंभू बालाजी महाराज की प्रतिमा के सामने भगवान राम और सीता के शाही रथ की महाआरती की. इसके बाद शोभायात्रा में शामिल हुए स्कूली बच्चों ने बालाजी मंदिर के आगे राम भजनों पर सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर शोभायात्रा में शामिल लोगों का मन मोह लिया.

सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ: वहीं बाल प्रस्तुति के बाद बालाजी मंदिर के महंत नरेशपुरी महाराज, गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी सहित हजारों की संख्या में राम भक्तों ने सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया. जिससे संपूर्ण आस्थाधाम भगवामय हो गया. वहीं हनुमान चालीसा पाठ के बाद प्रसिद्ध भजन गायक चिंटू सेवक द्वारा राम भजनों की प्रस्तुति दी गई. जिसपर सभी भक्त झूम उठे.

दौसा. अयोध्या में सोमवार को रामलला प्राण प्रतिष्ठा का पावन पर्व पूरा देश में धूमधाम से मनाया जाएगा. इसे लेकर रविवार को दौसा जिले में दर्जनों जगह शोभायात्रा का आयोजन किया गया. इस दौरान मेहंदीपुर बालाजी में बालाजी मंदिर ट्रस्ट की ओर से निकाली गई शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिला और पुरुषों ने भाग लिया.

इस दौरान सुबह 10 बजे महंत नरेशपुरी महाराज, राज्य सरकार के वनमंत्री संजय शर्मा, गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने महाआरती के बाद शोभायात्रा का शुभारंभ किया. इस अवसर पर 1100 महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर शोभायात्रा में भाग लिया. वहीं बालाजी मंदिर पहुंचने के बाद सामूहिक हनुमान चालीसा के पाठ के साथ शोभायात्रा का समापन किया गया.

पढ़ें: जैसलमेर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मुस्लिम समुदाय में खुशी की लहर, गाए जा रहे मंगल गीत

कांग्रेस की बुद्धि भ्रष्ट हो चुकी है-वनमंत्री संजय शर्मा: शोभायात्रा में शामिल होने के लिए मेहंदीपुर बालाजी आए वनमंत्र संजय शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भगवान राम के मंदिर को लेकर 550 साल तक के संघर्ष में हजारों लोगों ने जान दे दी. हमें बड़ी खुशी है की सोमवार को अयोध्या में भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद भगवान राम अपने स्थान पर विराजेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की बुद्धि भ्रष्ट हो चुकी है. कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे को सोमवार को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के महाउत्सव में शामिल होना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा राम मंदिर निर्माण में बाधा पैदा की है. इसलिए मैं भगवान राम से प्रार्थना करता हूं की श्री राम कांग्रेस को सद्बुद्धि दें.

पढ़ें: रामोत्सव में सराबोर हुआ श्रीगंगानगर, चित्रकारों ने कैनवास पर उकेरा प्रभु राम का जीवन चरित्र

अब साल में दो बार मनाएं दीपावली: बालाजी मंदिर के महंत नरेशपूरी महाराज ने कहा कि भगवान राम की पूजा से हनुमान जी महाराज प्रसन्न होते हैं. मेहंदीपुर बालाजी में आज से हनुमान चालीसा और श्री रामचरित मानस का अखंड पाठ होगा. साथ ही 51 विद्वान पंडितों द्वारा दो दिवसीय हवन यज्ञ का आयोजन भी शुरू किया गया है. इस दौरान उन्होंने सभी देशवासियों से साल में दो बार दीपोत्सव का त्यौहार मनाने का आग्रह किया.

राम भजनों पर थिरके राम भक्त: शोभायात्रा आस्थाधाम की श्री राम आश्रम धर्मशाला से 11 बजे रवाना हुई. जिसमें तीन शाही रथ भी शामिल किए गए. ऐसे में सबसे आगे चल रहे रथ में गुरु विश्वामित्र के साथ भगवान राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान की झांकी सजाई गई. वहीं दूसरे रथ में पुष्पक विमान में राम सीता की झांकी सजाई. साथ ही तीसरे रथ में बाल कलाकारों ने राम भजनों पर ठुमके लगाए. इस दौरान शोभायात्रा में शामिल राम भक्त अपने प्रभु की भक्ति में लीन नजर आए. शोभायात्रा श्री राम आश्रम से रवाना होकर मुख्य बाजार से होते हुए 1 किलोमीटर का सफर तय कर बालाजी मंदिर पहुंची.

पढ़ें: रामलला प्राण प्रतिष्ठा: दिवाली की तरह रोशन हुआ कोटा, भाजपा-कांग्रेस से लेकर डॉक्टरो ने भी बांटे लाखों दीपक

स्कूली बच्चों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुति: शोभायात्रा के बालाजी मंदिर पहुंचने के बाद महंत नरेशपुरी महाराज, गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने राम के प्रिय भक्त स्वयंभू बालाजी महाराज की प्रतिमा के सामने भगवान राम और सीता के शाही रथ की महाआरती की. इसके बाद शोभायात्रा में शामिल हुए स्कूली बच्चों ने बालाजी मंदिर के आगे राम भजनों पर सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर शोभायात्रा में शामिल लोगों का मन मोह लिया.

सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ: वहीं बाल प्रस्तुति के बाद बालाजी मंदिर के महंत नरेशपुरी महाराज, गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी सहित हजारों की संख्या में राम भक्तों ने सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया. जिससे संपूर्ण आस्थाधाम भगवामय हो गया. वहीं हनुमान चालीसा पाठ के बाद प्रसिद्ध भजन गायक चिंटू सेवक द्वारा राम भजनों की प्रस्तुति दी गई. जिसपर सभी भक्त झूम उठे.

Last Updated : Jan 22, 2024, 9:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.