ETV Bharat / state

Cyber ​​Hygiene and Cyber ​​Diet: जीपीएम पुलिस की कार्यशाला में साइबर एक्सपर्ट ने दिए ये टिप्स - CYBER CRIME

जीपीएम पुलिस ने साइबर की पाठशाला का आयोजन किया. जाने माने साइबर एक्सपर्ट रक्षित टंडन ने छात्रों और लोगों को टिप्स दिए.

GPM police cyber school
जीपीएम साइबर की पाठशाला (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 6, 2024, 9:56 AM IST

Updated : Dec 6, 2024, 2:08 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही: जीपीएम पुलिस फेसबुक लाइव के जरिए साइबर की पाठशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें देश के जाने माने साइबर एक्सपर्ट रक्षित टंडन ने जिला पुलिस के फेसबुक के जरिये जिले के दर्जन भर स्कूलों के छात्र छात्राओं को साइबर संबंधी पेरेंटिंग, बच्चों के ऑनलाइन प्रोटेक्शन और इंटरनेट पर सर्फिंग के दौरान बच्चों को होने वाले खतरों के विषय पर लाइव जानकारी दी.

जीपीएम पुलिस की साइबर की पाठशाला: गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले की पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के प्रयासों से फेसबुक लाइव के जरिये देश के जाने माने साइबर एक्सपर्ट डॉ रक्षित टंडन ने साइबर की पाठशाला का आयोजन किया गया. जिसमें उन्होंने साइबर वर्ल्ड में सर्फिंग के दौरान बच्चों से जुड़े खतरों और सुरक्षित सर्फिंग टिप्स बताए. डॉ रक्षित टंडन देश के जाने माने साइबर कंसल्टेंट और ट्रेनर हैं. रक्षित टंडन ने बच्चों को साइबर हाइजीन और साइबर डाइट के बारे में भी बताया. साइबर एक्सपर्ट रक्षित टंडन ने बताया कि एनड्रायड फोन के लेटेस्ट वर्जन अपडेट करते रहे. ऐसा नहीं करने पर आपके फोन से डेटा चोरी हो जाएगा.

साइबर की पाठशाला (ETV Bharat Chhattisgarh)

ब्लू टूथ वाले ईयर पॉड डिवाइज यूज करना पूरी तरह से बंद कर दें. इससे दिमाग और कान पर काफी बुरा प्रभाव पड़ रहा है. स्क्रीन का डिस्टेंस कम से कम 20 सेंटीमीटर रखें. अंधेरे में स्क्रीन ना देखें. हमेशा ब्रेंडेड चार्जर यूज करें : रक्षित टंडन, साइबर एक्सपर्ट

ऑनलाइन गेमिंग के दौरान रखें ये सावधानी: साइबर एक्सपर्ट ने बच्चों से ऑनलाइन गेमिंग और मोबाइल पर गेम्स खेलने के दौरान होने वाली गलतियों के बारे में बात की.उन्होंने जब बच्चों से कौन सा गेम खेलते हो पूछा और उस गेम को सबके सामने गूगल प्ले स्टोर पर दिखाया तो सभी दंग रह गए. क्योंकि उस गेम के लिए एक आयु सीमा निर्धारित थी जिसका ध्यान किसी ने नहीं रखा. साथ ही कई गेम्स का जिक्र किया जिनसे बच्चों के मन पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव पर भी चर्चा की. फ्री गेम्स के चक्कर में फेक .apk file download करने से बचने की भी हिदायत दी.

GPM police cyber school
जीपीएम पुलिस की साइबर की पाठशाला (ETV Bharat Chhattisgarh)

साइबर हाइजीन पर बात करते हुए उन्होंने सभी बच्चों से गेम खेलने के दौरान और डाउनलोड करने के दौरान कई बार दिखने वाले आपत्तिजनक वीडियो पर भी बात की. टंडन ने शिक्षकों और अभिभावकों से बच्चों के मन मस्तिष्क को मिलने वाली ऑनलाइन डाइट पर भी ध्यान रखने सलाह दी. डॉ रक्षित टंडन ने बच्चों को बताया कि फिशिंग लिंक्स में न फंसे और फेक.apk फाइल से बचने के लिए ऐसे ऐप और लिंक की जांच करने www.virustotal.com पर ऑनलाइन स्क्रीन शेयर करते हुए कुछ फेक लिंक्स के खतरों और मालवेयर को भी दिखाया. साथ ही www.sancharsathi.gov.in के बारे में भी बताया.

एक्सपर्ट ने डायल 1930 की उपयोगिता और www.cybercrime.gov.in पर जाकर रिपोर्टिंग करने और खुद को प्रशिक्षित करने के लिंक्स को भी ऑनलाइन दिखाया. जीपीएम पुलिस की फेसबुक लाइव के दौरान जिले के पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के साथ पुलिस के आलाधिकारी भी मौजूद रहे. इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने बताया कि युवा लगातार साइबर के जाल में फंस रहे हैं. इसी से उन्हें बचाने साइबर की पाठशाला लगाई गई. जिसका बच्चों और आम लोगों को काफी फायदा मिला.

साइबर ठगों की ठगी का लेटेस्ट तरीका, मिनटों में अकाउंट होगा खाली, आप भी रहिए सावधान
साइबर ठगी से बचें, दुर्ग रेंज आईजी ने की ये अपील
सिम स्वेपिंग और शेयर ट्रेडिंग से ठगी के आरोपी गिरफ्तार, पंजाब से जुड़ा है कनेक्शन

गौरेला पेंड्रा मरवाही: जीपीएम पुलिस फेसबुक लाइव के जरिए साइबर की पाठशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें देश के जाने माने साइबर एक्सपर्ट रक्षित टंडन ने जिला पुलिस के फेसबुक के जरिये जिले के दर्जन भर स्कूलों के छात्र छात्राओं को साइबर संबंधी पेरेंटिंग, बच्चों के ऑनलाइन प्रोटेक्शन और इंटरनेट पर सर्फिंग के दौरान बच्चों को होने वाले खतरों के विषय पर लाइव जानकारी दी.

जीपीएम पुलिस की साइबर की पाठशाला: गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले की पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के प्रयासों से फेसबुक लाइव के जरिये देश के जाने माने साइबर एक्सपर्ट डॉ रक्षित टंडन ने साइबर की पाठशाला का आयोजन किया गया. जिसमें उन्होंने साइबर वर्ल्ड में सर्फिंग के दौरान बच्चों से जुड़े खतरों और सुरक्षित सर्फिंग टिप्स बताए. डॉ रक्षित टंडन देश के जाने माने साइबर कंसल्टेंट और ट्रेनर हैं. रक्षित टंडन ने बच्चों को साइबर हाइजीन और साइबर डाइट के बारे में भी बताया. साइबर एक्सपर्ट रक्षित टंडन ने बताया कि एनड्रायड फोन के लेटेस्ट वर्जन अपडेट करते रहे. ऐसा नहीं करने पर आपके फोन से डेटा चोरी हो जाएगा.

साइबर की पाठशाला (ETV Bharat Chhattisgarh)

ब्लू टूथ वाले ईयर पॉड डिवाइज यूज करना पूरी तरह से बंद कर दें. इससे दिमाग और कान पर काफी बुरा प्रभाव पड़ रहा है. स्क्रीन का डिस्टेंस कम से कम 20 सेंटीमीटर रखें. अंधेरे में स्क्रीन ना देखें. हमेशा ब्रेंडेड चार्जर यूज करें : रक्षित टंडन, साइबर एक्सपर्ट

ऑनलाइन गेमिंग के दौरान रखें ये सावधानी: साइबर एक्सपर्ट ने बच्चों से ऑनलाइन गेमिंग और मोबाइल पर गेम्स खेलने के दौरान होने वाली गलतियों के बारे में बात की.उन्होंने जब बच्चों से कौन सा गेम खेलते हो पूछा और उस गेम को सबके सामने गूगल प्ले स्टोर पर दिखाया तो सभी दंग रह गए. क्योंकि उस गेम के लिए एक आयु सीमा निर्धारित थी जिसका ध्यान किसी ने नहीं रखा. साथ ही कई गेम्स का जिक्र किया जिनसे बच्चों के मन पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव पर भी चर्चा की. फ्री गेम्स के चक्कर में फेक .apk file download करने से बचने की भी हिदायत दी.

GPM police cyber school
जीपीएम पुलिस की साइबर की पाठशाला (ETV Bharat Chhattisgarh)

साइबर हाइजीन पर बात करते हुए उन्होंने सभी बच्चों से गेम खेलने के दौरान और डाउनलोड करने के दौरान कई बार दिखने वाले आपत्तिजनक वीडियो पर भी बात की. टंडन ने शिक्षकों और अभिभावकों से बच्चों के मन मस्तिष्क को मिलने वाली ऑनलाइन डाइट पर भी ध्यान रखने सलाह दी. डॉ रक्षित टंडन ने बच्चों को बताया कि फिशिंग लिंक्स में न फंसे और फेक.apk फाइल से बचने के लिए ऐसे ऐप और लिंक की जांच करने www.virustotal.com पर ऑनलाइन स्क्रीन शेयर करते हुए कुछ फेक लिंक्स के खतरों और मालवेयर को भी दिखाया. साथ ही www.sancharsathi.gov.in के बारे में भी बताया.

एक्सपर्ट ने डायल 1930 की उपयोगिता और www.cybercrime.gov.in पर जाकर रिपोर्टिंग करने और खुद को प्रशिक्षित करने के लिंक्स को भी ऑनलाइन दिखाया. जीपीएम पुलिस की फेसबुक लाइव के दौरान जिले के पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के साथ पुलिस के आलाधिकारी भी मौजूद रहे. इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने बताया कि युवा लगातार साइबर के जाल में फंस रहे हैं. इसी से उन्हें बचाने साइबर की पाठशाला लगाई गई. जिसका बच्चों और आम लोगों को काफी फायदा मिला.

साइबर ठगों की ठगी का लेटेस्ट तरीका, मिनटों में अकाउंट होगा खाली, आप भी रहिए सावधान
साइबर ठगी से बचें, दुर्ग रेंज आईजी ने की ये अपील
सिम स्वेपिंग और शेयर ट्रेडिंग से ठगी के आरोपी गिरफ्तार, पंजाब से जुड़ा है कनेक्शन
Last Updated : Dec 6, 2024, 2:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.