ETV Bharat / state

गोविंद सिंह डोटासरा ने संवाद कार्यक्रम में नहीं पहुंचे पदाधिकारियों को हटाने के दिए निर्देश

भरतपुर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में नहीं पहुंचे ब्लॉक अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों के खिलाफ प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कार्रवाई के आदेश दिए हैं. उन्होंने ऐसे कार्यकर्ताओं की सदस्यता निरस्त करने की बात कही. उन्होंने विधायक डॉ सुभाष गर्ग को लेकर कहा कि अगर उन्होंने गड़बड़ की, तो कांग्रेस भी दूसरा फैसला करने को तैयार है.

PCC chief Govind Singh Dotasra
प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 23, 2024, 5:56 PM IST

Updated : Feb 23, 2024, 9:37 PM IST

डोटासरा ने क्यों निरस्त की कार्यकर्ताओं की सदस्यता

भरतपुर. लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित करने के लिए शुक्रवार को कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भरतपुर पहुंचे. डोटासरा ने संवाद कार्यक्रम में नहीं पहुंचे ब्लॉक अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए मंच से उनकी सदस्यता निरस्त करने की बात कही. इसी दौरान संवाद कार्यक्रम में मौजूद कई कार्यकर्ता भड़क गए और मंचासीन नेताओं पर बरस पड़े. डोटासरा ने भरतपुर विधायक डॉ सुभाष गर्ग को लेकर कहा कि अगर वे भाजपा-आरएलडी गठबंधन के चलते दूसरा फैसला करते हैं, तो कांग्रेस कार्यकर्ता मजा चखाने को तैयार है.

प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मंच से घोषणा करते हुए कहा कि संवाद कार्यक्रम में जिले के जो ब्लॉक अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी बिना सूचना के अनुपस्थित रहे हैं. उनके खिलाफ आज ही सदस्यता निरस्त करने के कार्रवाई की जाएगी. डोटासरा ने कहा कि जिन कार्यकर्ताओं को पार्टी की चिंता नहीं है, पार्टी को उनकी चिंता नहीं है. डोटासरा ने कहा कि ऐसे नहीं चलेगा. हमारे प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष मौजूद हैं, फिर भी पदाधिकारी नहीं आए. ऐसे संगठन पदाधिकारियों की हमें आवश्यकता नहीं है.

पढ़ें: महेंद्रजीत मालवीय का आचरण संदिग्ध रहा, अब जनाधार खिसक गया, इसलिए भाजपा में गए- डोटासरा

डोटासरा ने कहा कि पार्टी में ऐसे बहुत कर्मठ कार्यकर्ता हैं, जिनको मौका नहीं मिला है. हम उनको मौका देंगे. जिलाध्यक्ष आज रात तक अनुपस्थित पदाधिकारियों की सूची तैयार कर उनकी नियुक्ति निरस्त करेंगे. आगामी 7 दिन में हम कांग्रेस की नई कार्यकारिणी का गठन करेंगे.

पढ़ें: सोशल मीडिया पर भिड़े डोटासरा-राठौड़, एक-दूसरे पर शायराना अंदाज में कसा तंज

कांग्रेस के कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम के दौरान जब मंच से डोटासरा ने अनुपस्थित पदाधिकारी की नियुक्ति निरस्त करने की घोषणा की, तो कार्यक्रम में मौजूद कई कार्यकर्ता व पदाधिकारी भड़क गए. कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने मंचासीन नेताओं पर आरोप-प्रत्यारोप लगाना शुरू कर दिया. कुछ कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की वजह से नहीं बल्कि नेताओं की वजह से हारी है.

गड़बड़ करने वाले को मजा चखाने को तैयार: संवाद कार्यक्रम में डोटासरा ने पूर्व राज्यमंत्री एवं भरतपुर विधायक डॉ सुभाष गर्ग को लेकर कहा कि वे आरएलडी से हमारे (कांग्रेस) गठबंधन के साथ चुनाव लड़े. आज वे कोई दूसरा फैसला करते हैं, तो हम भी दूसरा फैसला करने को तैयार हैं. वे हमारे साथ रहें, तो हम सिर आंखों पर बिठा कर रखेंगे. जो हमारे साथ गड़बड़ कर रहा है, उसको दुगनी ताकत के साथ मजा चखाने को कांग्रेस का वर्कर तैयार है. गौरतलब है कि केन्द्रीय स्तर पर अब आरएलडी और भाजपा का गठबंधन हो गया है. ऐसे में आरएलडी से कांग्रेस गठबंधन के साथ विधानसभा चुनाव लड़कर दूसरी बार विधायक बने भरतपुर के डॉ सुभाष गर्ग पशोपेश में हैं. उन्हें गहलोत का काफी करीबी माना जाता है.

डोटासरा ने क्यों निरस्त की कार्यकर्ताओं की सदस्यता

भरतपुर. लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित करने के लिए शुक्रवार को कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भरतपुर पहुंचे. डोटासरा ने संवाद कार्यक्रम में नहीं पहुंचे ब्लॉक अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए मंच से उनकी सदस्यता निरस्त करने की बात कही. इसी दौरान संवाद कार्यक्रम में मौजूद कई कार्यकर्ता भड़क गए और मंचासीन नेताओं पर बरस पड़े. डोटासरा ने भरतपुर विधायक डॉ सुभाष गर्ग को लेकर कहा कि अगर वे भाजपा-आरएलडी गठबंधन के चलते दूसरा फैसला करते हैं, तो कांग्रेस कार्यकर्ता मजा चखाने को तैयार है.

प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मंच से घोषणा करते हुए कहा कि संवाद कार्यक्रम में जिले के जो ब्लॉक अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी बिना सूचना के अनुपस्थित रहे हैं. उनके खिलाफ आज ही सदस्यता निरस्त करने के कार्रवाई की जाएगी. डोटासरा ने कहा कि जिन कार्यकर्ताओं को पार्टी की चिंता नहीं है, पार्टी को उनकी चिंता नहीं है. डोटासरा ने कहा कि ऐसे नहीं चलेगा. हमारे प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष मौजूद हैं, फिर भी पदाधिकारी नहीं आए. ऐसे संगठन पदाधिकारियों की हमें आवश्यकता नहीं है.

पढ़ें: महेंद्रजीत मालवीय का आचरण संदिग्ध रहा, अब जनाधार खिसक गया, इसलिए भाजपा में गए- डोटासरा

डोटासरा ने कहा कि पार्टी में ऐसे बहुत कर्मठ कार्यकर्ता हैं, जिनको मौका नहीं मिला है. हम उनको मौका देंगे. जिलाध्यक्ष आज रात तक अनुपस्थित पदाधिकारियों की सूची तैयार कर उनकी नियुक्ति निरस्त करेंगे. आगामी 7 दिन में हम कांग्रेस की नई कार्यकारिणी का गठन करेंगे.

पढ़ें: सोशल मीडिया पर भिड़े डोटासरा-राठौड़, एक-दूसरे पर शायराना अंदाज में कसा तंज

कांग्रेस के कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम के दौरान जब मंच से डोटासरा ने अनुपस्थित पदाधिकारी की नियुक्ति निरस्त करने की घोषणा की, तो कार्यक्रम में मौजूद कई कार्यकर्ता व पदाधिकारी भड़क गए. कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने मंचासीन नेताओं पर आरोप-प्रत्यारोप लगाना शुरू कर दिया. कुछ कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की वजह से नहीं बल्कि नेताओं की वजह से हारी है.

गड़बड़ करने वाले को मजा चखाने को तैयार: संवाद कार्यक्रम में डोटासरा ने पूर्व राज्यमंत्री एवं भरतपुर विधायक डॉ सुभाष गर्ग को लेकर कहा कि वे आरएलडी से हमारे (कांग्रेस) गठबंधन के साथ चुनाव लड़े. आज वे कोई दूसरा फैसला करते हैं, तो हम भी दूसरा फैसला करने को तैयार हैं. वे हमारे साथ रहें, तो हम सिर आंखों पर बिठा कर रखेंगे. जो हमारे साथ गड़बड़ कर रहा है, उसको दुगनी ताकत के साथ मजा चखाने को कांग्रेस का वर्कर तैयार है. गौरतलब है कि केन्द्रीय स्तर पर अब आरएलडी और भाजपा का गठबंधन हो गया है. ऐसे में आरएलडी से कांग्रेस गठबंधन के साथ विधानसभा चुनाव लड़कर दूसरी बार विधायक बने भरतपुर के डॉ सुभाष गर्ग पशोपेश में हैं. उन्हें गहलोत का काफी करीबी माना जाता है.

Last Updated : Feb 23, 2024, 9:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.