जयपुर. राजस्थान में भीषण गर्मी और हीटवेव का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच लोगों की मौत के मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं. हालांकि, हीटवेव से प्रदेश में मौतों को लेकर सरकार के विभागों के अलग-अलग दावे हैं, लेकिन कोर्ट ने इस पर स्व प्रसंज्ञान लिया है. अब कांग्रेस ने इस मुद्दे पर सरकार की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने यहां तक कह दिया कि प्रदेश की भाजपा सरकार अलर्ट नहीं, बल्कि ऑटो मोड पर है. तभी कोर्ट को स्व प्रसंज्ञान लेकर आदेश देने पड़ रहे हैं.
डोटासरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा- 'राजस्थान की भाजपा सरकार अलर्ट नहीं 'ऑटो मोड, पर है, तभी तो कोर्ट को स्व प्रसंज्ञान लेकर आदेश देने पड़ रहे हैं. भीषण गर्मी और हीटवेव के प्रकोप से करीब 100 से अधिक लोगों की मृत्यु हो चुकी है. भाजपा सरकार लू से बचाव और बिजली-पानी की पर्याप्त आपूर्ति प्रबंधन में पूरी तरह विफल रही है. सरकार की लापरवाही के बाद अब हाईकोर्ट ने स्व प्रसंज्ञान लेकर सरकार को विशेष एडवाइजरी जारी करने व मृतकों के परिवार को मुआवजा देने का निर्देश दिया है. लू से बचाव और राहत के लिए कांग्रेस पार्टी लगातार सरकार से उचित इंतजाम करने और मृतकों के परिवार को मुआवजा देने की मांग कर रही है, लेकिन भाजपा सरकार लू से हुई मौतों के मामले में पल्ला झाड़ने का प्रयास कर रही है.'
इसे भी पढ़ें - धारीवाल का भजनलाल सरकार पर बड़ा हमला, कहा- हीट स्ट्रोक से हुई 30 से ज्यादा मौत, आंकड़े छुपा रही प्रशासन - Dhariwal Big Attack
सीएम के गृह जिले में सीवर टैंक हादसा : डोटासरा ने एक अन्य पोस्ट में लिखा- 'भरतपुर में सीवर टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस के रिसाव से 3 लोगों की मृत्यु हृदयविदारक है. शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. बिना सुरक्षा के सीवर में किसी व्यक्ति को उतारना अपराध है, फिर मुख्यमंत्री के गृह जिले में ऐसी घोर लापरवाही की क्या वजह है?सरकार से अपेक्षित है कि मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करे एवं मृतकों के परिवार को उचित मुआवजा दे.'