पाकुड़ः जिला में लिट्टीपाड़ा प्रखंड के सोनाधनी आदिम जनजाति पहाड़िया बहुल गांव में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें भाग लेने के लिए झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार का इस गांव में आगमन हुआ. यहां पर पत्रकारों ने संथाल में डेमोग्राफी चेंज होने को लेकर सवाल किया. जिस पर राज्यपाल ने ज्यादा कमेंट तो नहीं किया लेकिन बांग्लादेश का नाम लिये बगैर उन्होंने इतना जरूर कहा कि झारखंड से दूसरे देश की सीमा नहीं लगती है. बल्कि पश्चिम बंगाल से झारखंड की सीमा लगती है. इसलिए वजह और कारण क्या है इसकी जानकारी ले रहे हैं और वस्तुस्थिति जानने के बाद उचित कदम भी उठाया जाएगा.
बता दें कि मंगलवार को सोनाधनी में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे राज्यपाल ने ग्रामीणों से सीधा संवाद किया. उनकी समस्याओं को जाना और उसका निदान निकले इस बाबत पहल करने का आश्वासन भी दिया. इस कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने लाभुकों के बीच लाखों रुपये की परिसंपत्तियों का वितरण भी किया. यहां राज्यपाल ने केंद्र और राज्य सरकार की विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को दी. साथ साथ इन योजनाओं का लाभ वे उठा रहे हैं या नहीं. इसमें किसी तरह की अड़चन आ रही है, जिसको लेकर भी राज्यपाल ने लोगों से जानकारी भी ली.
राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने सोनाधनी गांव की सखी मंडलों से जुड़ी महिलाओं से आमदनी और बढ़ाने की अपील की. राज्यपाल ने माना कि संथाल परगना प्रमंडल में पेयजल और सड़क की समस्याओं से लोगों को जुझना पड़ रहा है. उन्होंने आश्वासन दिया कि इन समस्याओं का निदान निकले, इस बाबत वे हरसंभव प्रयास करेंगे.
#पाकुड़ जिला के लिट्टीपाड़ा प्रखण्ड स्थित सोनाधनी पंचायत में ग्रामीणों के साथ संवाद किया। pic.twitter.com/Ki7L5k1n2f
— Governor of Jharkhand (@jhar_governor) September 10, 2024
इसे भी पढ़ें- राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने बाबा बैद्यनाथ का लिया आशीर्वाद - Jharkhand Governor