रांची: आज धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती है. इस अवसर पर राजधानी रांची समेत राज्य के विभिन्न जिलों में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.
राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने आज धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर राजभवन स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी, जिसके बाद राज्यपाल ने बिरसा चौक स्थित भगवान बिरसा की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर राज्यपाल ने धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के कोकर स्थित समाधि स्थल पर जाकर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने इस अवसर पर भगवान बिरसा मुंडा के योगदान को नमन करते हुए कहा कि उनका जीवन हम सबके लिए प्रेरणा का स्रोत है. मातृभूमि के प्रति उनका साहस, संघर्ष और समर्पण हमें अपने कर्तव्यों के प्रति दृढ़ संकल्पित होने की प्रेरणा देता है.
इससे पहले राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने सोशल मीडिया एक्स पर झारखंड स्थापना दिवस को लेकर लोगों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि प्राकृतिक सौंदर्य से सुशोभित एवं खनिज सम्पदा से परिपूर्ण इस राज्य में विकास की अपार संभावनाएं हैं. उन्होंने सभी नागरिकों के सुख-समृद्धि, राज्य की निरंतर प्रगति तथा समृद्ध झारखंड की कामना की है.
साथ ही उन्होंने समस्त देशवासियों को ‘जनजातीय गौरव दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं दी. राज्यपाल ने कहा कि यह विशेष दिवस हमारे जनजातीय समाज के अद्वितीय योगदान, उनकी वीरता और सांस्कृतिक धरोहर के सम्मान का प्रतीक है.
यह भी पढ़ें:
भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती, क्यों होती है इनकी पूजा, यहां जानिए
24 साल का हुआ झारखंड, स्थापना दिवस आज, चुनावी सरगर्मियों के बीच फीका हुआ जश्न
झारखंड स्थापना दिवस, राष्ट्रपति, पीएम और राज्यपाल ने दी शुभकामनाएं, जयंती पर भगवान बिरसा को किया नमन