ETV Bharat / state

राज्यपाल ने किया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मैत्री चैटबॉट का लोकार्पण,युवाओं को दिया खास संदेश - Maitree Chatbot launched - MAITREE CHATBOT LAUNCHED

Governor inaugurated Maitri Chatbot, Maitree Chatbot launched राज्यपाल ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) मैत्री चैटबॉट का लोकार्पण किया. इस दौरान राज्यपाल ने मैत्री चैटबॉट के बारे में जानकारी दी. राज्यपाल ने कहा मैत्री केवल एक तकनीकी उपकरण नहीं बल्कि यह एक माध्यम है जिसके द्वारा हम नवाचार को साकार करते हुए समाज के विभिन्न वर्गों तक ज्ञान और सहायता पहुंचा सकते हैं.

Etv Bharat
मैत्री चैटबॉट का लोकार्पण (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 9, 2024, 7:10 PM IST

नैनीताल: राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने शनिवार को नैनीताल राजभवन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीक के प्रयोग से निर्मित राजभवन मैत्री चैटबॉट का लोकार्पण किया. इस दौरान राज्यपाल ने कहा अपने पांच प्रमुख मिशन में एआई को महत्वपूर्ण स्थान दिया है. उत्तराखण्ड में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. यहां के युवा नई टेक्नोलॉजी को आत्मसात कर रहे हैं. उन्होंने कहा हमें अपनी क्षमता को पहचान कर राष्ट्र के विकास में योगदान देना होगा. उन्होंने कहा टेक्नोलॉजी के अधिक से अधिक प्रयोग से 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखण्ड का दशक होगा. जिसमें एआई की भूमिका महत्वपूर्ण होगी.

राज्यपाल ने कहा 2047 तक का समय एक ऐसा कालखंड है जिसमें एक मजबूत, आत्मनिर्भर देश के निर्माण में हमारी अमृत पीढ़ी की भूमिका अहम होगी. उन्होंने कहा विकास की यात्रा में और मानवता के कल्याण में टेक्नोलॉजी का सर्वोत्तम उपयोग बहुत सहायक सिद्ध होगा. जिसको देखते हुए मैत्री चैटबॉट एआई तकनीक से युक्त एक अभिनव प्रयास है. जिसमें राजभवन के विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों की जानकारी उपलब्ध रहेगी. उपयोगकर्ता प्रश्नोत्तरी के माध्यम से अपनी जिज्ञासाओं का समाधान पा सकेंगे. विभिन्न जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं. यह चैटबॉट राजभवन की वेबसाइट पर विभिन्न भाषाओं में उपलब्ध रहेगी. इस अवसर पर मैत्री चैटबॉट के निर्माणकर्ता सिद्धार्थ माधव ने चैटबॉट के निर्माण एवं उपयोग संबंधी जानकारियां विस्तृत रूप से प्रस्तुत की.

इस दौरान राज्यपाल ने कहा मैत्री केवल एक तकनीकी उपकरण नहीं बल्कि यह एक माध्यम है जिसके द्वारा हम नवाचार को साकार करते हुए समाज के विभिन्न वर्गों तक ज्ञान और सहायता पहुंचा सकते हैं. उन्होंने कहा इस चैटबॉट के माध्यम से हमारी भाषा और संस्कृति का सम्मान करते हुए उपयोगकर्ता अपनी जिज्ञासाओं का समाधान पा सकेंगे. विभिन्न जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत युवाओं में वैज्ञानिक सोच पैदा करना इसका उद्देश्य है.

पढ़ें- मोदी कैबिनेट में शामिल होंगे अजय टम्टा, शपथग्रहण समारोह से पहले अल्मोड़ा में जश्न - Almora Lok Sabha MP Ajay Tamta

नैनीताल: राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने शनिवार को नैनीताल राजभवन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीक के प्रयोग से निर्मित राजभवन मैत्री चैटबॉट का लोकार्पण किया. इस दौरान राज्यपाल ने कहा अपने पांच प्रमुख मिशन में एआई को महत्वपूर्ण स्थान दिया है. उत्तराखण्ड में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. यहां के युवा नई टेक्नोलॉजी को आत्मसात कर रहे हैं. उन्होंने कहा हमें अपनी क्षमता को पहचान कर राष्ट्र के विकास में योगदान देना होगा. उन्होंने कहा टेक्नोलॉजी के अधिक से अधिक प्रयोग से 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखण्ड का दशक होगा. जिसमें एआई की भूमिका महत्वपूर्ण होगी.

राज्यपाल ने कहा 2047 तक का समय एक ऐसा कालखंड है जिसमें एक मजबूत, आत्मनिर्भर देश के निर्माण में हमारी अमृत पीढ़ी की भूमिका अहम होगी. उन्होंने कहा विकास की यात्रा में और मानवता के कल्याण में टेक्नोलॉजी का सर्वोत्तम उपयोग बहुत सहायक सिद्ध होगा. जिसको देखते हुए मैत्री चैटबॉट एआई तकनीक से युक्त एक अभिनव प्रयास है. जिसमें राजभवन के विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों की जानकारी उपलब्ध रहेगी. उपयोगकर्ता प्रश्नोत्तरी के माध्यम से अपनी जिज्ञासाओं का समाधान पा सकेंगे. विभिन्न जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं. यह चैटबॉट राजभवन की वेबसाइट पर विभिन्न भाषाओं में उपलब्ध रहेगी. इस अवसर पर मैत्री चैटबॉट के निर्माणकर्ता सिद्धार्थ माधव ने चैटबॉट के निर्माण एवं उपयोग संबंधी जानकारियां विस्तृत रूप से प्रस्तुत की.

इस दौरान राज्यपाल ने कहा मैत्री केवल एक तकनीकी उपकरण नहीं बल्कि यह एक माध्यम है जिसके द्वारा हम नवाचार को साकार करते हुए समाज के विभिन्न वर्गों तक ज्ञान और सहायता पहुंचा सकते हैं. उन्होंने कहा इस चैटबॉट के माध्यम से हमारी भाषा और संस्कृति का सम्मान करते हुए उपयोगकर्ता अपनी जिज्ञासाओं का समाधान पा सकेंगे. विभिन्न जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत युवाओं में वैज्ञानिक सोच पैदा करना इसका उद्देश्य है.

पढ़ें- मोदी कैबिनेट में शामिल होंगे अजय टम्टा, शपथग्रहण समारोह से पहले अल्मोड़ा में जश्न - Almora Lok Sabha MP Ajay Tamta

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.