बाड़मेर: राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े शनिवार को जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने जिले के सीमावर्ती इलाकों का दौरा कर ग्रामीणों से संवाद किया. इसके अलावा उन्होंने केन्द्र सरकार की योजनाओं के विकास कार्याें का अवलोकन करने के साथ पश्चिमी सरहद पर जवानों के साथ प्रहरी सम्मेलन में शिरकत की. राज्यपाल जिले के सरहदी तामलोर गांव में पहुंचे. यहां उन्होंने गंवई नाडी रिनोवेशन कार्य का निरीक्षण किया. राज्यपाल ने ग्रामीणों से गंवई नाडी में पानी की आवक, उपयोगिता एवं इसके निर्माण के बारे में जानकारी ली.
पैदल चलकर ग्रामीणों से किया संवाद: इसके उपरांत उन्होंने तामलोर ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभार्थी गुड्डी कंवर के आवास एवं पानी के टांके का अवलोकन किया. राज्यपाल ने लाभार्थी गुड्डी कंवर एवं उसके परिजनों से आवास निर्माण एवं अन्य योजनाओं से लाभांवित होने के बारे में पूछा. उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत लगे नल कनेक्शन का भी अवलोकन किया. इस दौरान उन्होंने करीब डेढ़ किलोमीटर तक पैदल चलकर ग्रामीणों से रूबरू होते हुए उनकी परिवेदनाएं सुनी.
फेल हुए बच्चे स्कूल नहीं छोड़ें: राज्यपाल ने सरकारी स्कूल का निरीक्षण कर विद्यार्थियों से बातचीत की. इस दौरान राज्यपाल ने स्कूल के प्रधानाचार्य से कहां कि जो बच्चे फैल हो गए और स्कूल नहीं आ रहे हैं. उनके अभिभावकों से बातचीत कर उन्हें फिर स्कूल में पढ़ने के लिए भेजें, नहीं वो बच्चे बकरियां चराने में रह जाएंगे. उन्होंने कलेक्टर को भी इस मामले में मॉनिटरिंग के निर्देश दिए और उन्होंने से मन लगाकर पढ़ने की बात कही.
हर घर तिरंगा फहराएं: राउमावि तामलोर के बच्चों ने राज्यपाल को कविता एवं देशभक्ति गीत सुनाए. इस दौरान राज्यपाल ने विद्यार्थियों के साथ हर घर तिरंगा अभियान का संदेश देते हुए ग्रुप फोटो खिंचवाया. उन्होंने कहा कि हर घर पर तिरंगा अवश्य फहराएं.
भारत-पाक सीमा का किया अवलोकन: राज्यपाल ने मुनाबाव सीमा चौकी से भारत-पाक सीमा का अवलोकन कर प्रहरी सम्मेलन में शिरकत की. उन्होंने राष्ट्र सेवा में जवानों की तत्परता के लिए उनकी हौंसला अफजाई करते हुए पराक्रम की सराहना की. राज्यपाल ने कहा कि सैनिक सरहद की हिफाजत के लिए सतर्क है. वे विपरित परिस्थितियों में देश सेवा के लिए तत्पर हैं. इस दौरान उन्होंने सीमा सुरक्षा बल एवं अन्य सुरक्षा एजेंसियों की सुरक्षा समन्वय संबंधित बैठक के दौरान सीमा प्रबंधन, सरहद पार से तस्करी एवं अन्य गतिविधियों के बारे में जानकारी ली. इसके बाद शनिवार शाम को राज्यपाल बाड़मेर जिला मुख्यालय पर पहुंचे. यहां पर उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की.