ETV Bharat / state

दिल्ली में शिव भक्तों के लिए इस साल 200 कांवड़ शिविर लगाएगी सरकार - Kanwar Yatra 2024

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 11, 2024, 3:08 PM IST

Updated : Jun 11, 2024, 3:30 PM IST

Kanwar Yatra 2024: सावन के महीने में शिव भक्तों के लिए इस बार दिल्ली सरकार अलग-अलग स्थानों में कुल 200 कावड़ शिविर लगाएगी. इस संबंध में मंगलवार को राजस्व मंत्री आतिशी ने दिल्ली में सभी ज़िलाधिकारियों और विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ कांवड़ शिविर की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की.

delhi news
दिल्ली में कांवड़ शिविर लगाएगी सरकार (ETV Bharat)

नई दिल्ली: कांवड़ यात्रा इस बार 22 जुलाई से शुरू होने वाली है. यात्रा शुरू में अभी तकरीबन डेढ़ महीने का समय है. शिवभक्त कांवड़ियों की सुविधाओं के लिए राजस्व मंत्री आतिशी ने दिल्ली में सभी ज़िलों के डीएम और विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ कांवड़ शिविर की तैयारियों को लेकर चर्चा की. कांवड़ियों की सुविधा के लिए इस साल पूर्वी दिल्ली, उत्तरी पूर्वी दिल्ली व शहादरा जिले, दिल्ली में कांवड़ियों के एंट्री पॉइंट है, ऐसे में इन तीनों जिलों में सबसे ज़्यादा शिविर लगाए जाएंगे, ताकि कांवड़ियों को कोई परेशानी का सामना करना पड़े. दिल्ली भर में लगभग 200 कांवड़ शिविर लगाए जाएंगे.

कांवड़ियों को मिलेगी ये सुविधाएं

कांवड़ियों के लिए शिविर में वाटर प्रूफ टेंट, फर्नीचर, शौचालय, पानी, मेडिकल सहित अन्य जरुरी सुविधाएं मौजूद होंगी. उन्होंने साझा किया कि इस बाबत सभी जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए है कि कांवड़ियों की सुरक्षा और सुविधाओं के लिए हर जरुरी कदम सुनिश्चित की जाए. सावन महीने में दिल्ली एनसीआर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार से जल लेने जाते है. ऐसे में दिल्ली सरकार राजधानी में जगह-जगह कांवड़ शिविर लगाती है. जहां कांवड़ियों के रुकने और आराम करने के लिए हर जरुरी सुविधाएं मुहैया करवाई जाती है. ऐसे में इस साल भी दिल्ली में कांवड़ियों की सुविधा के लिए कांवड़ शिविर लगवाएगी.

यह भी पढ़ें- आनंदपीठाधीश्वर बोले- बैशाखी की नहीं है एनडीए की सरकार, जनता ने इसे दिया पूर्ण बहुमत

साथ ही प्रशासन द्वारा कांवड़ियों की सुविधाओं के लिए स्थानीय डिस्पेंसरियों को शिविरों से जोड़ा जाएगा. किसी भी आपातक़ालीन स्थिति के लिए कैट्स एंबुलेंस की उपलब्धता होगी. साथ ही अस्पतालों को कांवड़ियों के इलाज के लिए विशेष प्रबंध करने के निर्देश दिए जाएँगे. कांवड़ शिविर से जुड़ी तैयारियों को लेकर राजस्व मंत्री आतिशी ने सभी ज़िलाधिकारियों को निर्देश दिए है कि, अभी से लेकर शिविर के आयोजन तक हर ज़िलाधिकारी हर सप्ताह तैयारियों से जुड़ी रिपोर्ट सौंपे.

यह भी पढ़ें- दिल्ली को बारिश का इंतजार, पारा पहुंचा 44 के पार; Heat Wave से अभी राहत नहीं, जानिए- मौसम का हफ्ते भर का अपडेट

नई दिल्ली: कांवड़ यात्रा इस बार 22 जुलाई से शुरू होने वाली है. यात्रा शुरू में अभी तकरीबन डेढ़ महीने का समय है. शिवभक्त कांवड़ियों की सुविधाओं के लिए राजस्व मंत्री आतिशी ने दिल्ली में सभी ज़िलों के डीएम और विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ कांवड़ शिविर की तैयारियों को लेकर चर्चा की. कांवड़ियों की सुविधा के लिए इस साल पूर्वी दिल्ली, उत्तरी पूर्वी दिल्ली व शहादरा जिले, दिल्ली में कांवड़ियों के एंट्री पॉइंट है, ऐसे में इन तीनों जिलों में सबसे ज़्यादा शिविर लगाए जाएंगे, ताकि कांवड़ियों को कोई परेशानी का सामना करना पड़े. दिल्ली भर में लगभग 200 कांवड़ शिविर लगाए जाएंगे.

कांवड़ियों को मिलेगी ये सुविधाएं

कांवड़ियों के लिए शिविर में वाटर प्रूफ टेंट, फर्नीचर, शौचालय, पानी, मेडिकल सहित अन्य जरुरी सुविधाएं मौजूद होंगी. उन्होंने साझा किया कि इस बाबत सभी जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए है कि कांवड़ियों की सुरक्षा और सुविधाओं के लिए हर जरुरी कदम सुनिश्चित की जाए. सावन महीने में दिल्ली एनसीआर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार से जल लेने जाते है. ऐसे में दिल्ली सरकार राजधानी में जगह-जगह कांवड़ शिविर लगाती है. जहां कांवड़ियों के रुकने और आराम करने के लिए हर जरुरी सुविधाएं मुहैया करवाई जाती है. ऐसे में इस साल भी दिल्ली में कांवड़ियों की सुविधा के लिए कांवड़ शिविर लगवाएगी.

यह भी पढ़ें- आनंदपीठाधीश्वर बोले- बैशाखी की नहीं है एनडीए की सरकार, जनता ने इसे दिया पूर्ण बहुमत

साथ ही प्रशासन द्वारा कांवड़ियों की सुविधाओं के लिए स्थानीय डिस्पेंसरियों को शिविरों से जोड़ा जाएगा. किसी भी आपातक़ालीन स्थिति के लिए कैट्स एंबुलेंस की उपलब्धता होगी. साथ ही अस्पतालों को कांवड़ियों के इलाज के लिए विशेष प्रबंध करने के निर्देश दिए जाएँगे. कांवड़ शिविर से जुड़ी तैयारियों को लेकर राजस्व मंत्री आतिशी ने सभी ज़िलाधिकारियों को निर्देश दिए है कि, अभी से लेकर शिविर के आयोजन तक हर ज़िलाधिकारी हर सप्ताह तैयारियों से जुड़ी रिपोर्ट सौंपे.

यह भी पढ़ें- दिल्ली को बारिश का इंतजार, पारा पहुंचा 44 के पार; Heat Wave से अभी राहत नहीं, जानिए- मौसम का हफ्ते भर का अपडेट

Last Updated : Jun 11, 2024, 3:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.