ETV Bharat / state

सरकार जातिगत जहर घोलकर लेना चाहती वोट का लाभ, नेमप्लेट विवाद पर राकैश टिकैत ने BJP पर बोला हमला - Rakesh Tikait Target BJP - RAKESH TIKAIT TARGET BJP

अलीगढ़ में टप्पल में आयोजित महापंचायत में राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार जातिगत जहर घोल रही है. हिन्दू- मुस्लिम कर वोट का लाभ लेना चाहती है भारतीय जनता पार्टी.

राकेश टिकैत ने केंद्र पर किया सियासी वार
राकेश टिकैत ने केंद्र पर किया सियासी वार (Photo Credit- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 22, 2024, 6:26 PM IST

अलीगढ़: भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के नेमप्लेट आदेश पर रोक लगाने का स्वागत किया है. अलीगढ़ के टप्पल में आयोजित महापंचायत के दौरान राकेश टिकैत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने ठीक फैसला दिया है. सरकार से जवाब मांगा है. यह जातिगत जहर घोल रहे हैं. इस पर केंद्र सरकार जवाब दें. उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा के नाम पर हिंदू-मुस्लिम कर वोट का लाभ लेना चाहते हैं.

राकेश टिकैत ने केंद्र पर किया सियासी वार (Video Credit- ETV Bharat)


इस दौरान टप्पल क्षेत्र में महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि देशभर में किसानों की अलग-अलग समस्याएं हैं. यहां, भूमि अधिग्रहण का मामला है. पूरे देश में सर्किल रेट सरकार नहीं बढ़ा रही है. सरकार भूमि अधिग्रहण करेगी, तो उसे चार गुना रेट देना पड़ेगा.

उन्होंने कहा कि वेतन और भत्ते तो बढ़ जाएंगे, लेकिन सरकार जमीन का सर्किल रेट नहीं बढ़ाएगी, यही समस्या है. वहीं, उन्होंने कहा कि, धान की खेती के लिए किसानों को पानी नहीं दिया जा रहा है, ताकि फसल न पैदा हो और किसान अपनी जमीन से नफरत पैदा करना शुरू करें

उन्होंने कहा कि अगर किसानों के लिए आंदोलन होते रहेंगे, तो कुछ लाभ मिलता रहेगा. आंदोलन नहीं होंगे, तो सरकार से कुछ नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि आगरा में भी बिजली और जमीन अधिग्रहण का मुद्दा है. उन्होंने कहा कि किसानों की खेती के सर्किल रेट नहीं बढ़ा रहे हैं. यह पूरे देश की समस्या है. सरकार की सोची समझी चाल है, ताकि किसानों की जमीन सस्ते में मिल जायें.

यह भी पढ़ें: हाथरस हादसे के पीड़ितों से मिले राकेश टिकैत; बोले- धार्मिक आयोजन सरकार का एजेंडा तो जिम्मेदारी किसकी?

यह भी पढ़ें: EXIT POLL पर राकेश टिकैत बोले- देश का राजा ज्योतिषी और तानाशाह, उसमें ये क्या कर लेंगे - Tikait raised questions on EVM

अलीगढ़: भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के नेमप्लेट आदेश पर रोक लगाने का स्वागत किया है. अलीगढ़ के टप्पल में आयोजित महापंचायत के दौरान राकेश टिकैत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने ठीक फैसला दिया है. सरकार से जवाब मांगा है. यह जातिगत जहर घोल रहे हैं. इस पर केंद्र सरकार जवाब दें. उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा के नाम पर हिंदू-मुस्लिम कर वोट का लाभ लेना चाहते हैं.

राकेश टिकैत ने केंद्र पर किया सियासी वार (Video Credit- ETV Bharat)


इस दौरान टप्पल क्षेत्र में महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि देशभर में किसानों की अलग-अलग समस्याएं हैं. यहां, भूमि अधिग्रहण का मामला है. पूरे देश में सर्किल रेट सरकार नहीं बढ़ा रही है. सरकार भूमि अधिग्रहण करेगी, तो उसे चार गुना रेट देना पड़ेगा.

उन्होंने कहा कि वेतन और भत्ते तो बढ़ जाएंगे, लेकिन सरकार जमीन का सर्किल रेट नहीं बढ़ाएगी, यही समस्या है. वहीं, उन्होंने कहा कि, धान की खेती के लिए किसानों को पानी नहीं दिया जा रहा है, ताकि फसल न पैदा हो और किसान अपनी जमीन से नफरत पैदा करना शुरू करें

उन्होंने कहा कि अगर किसानों के लिए आंदोलन होते रहेंगे, तो कुछ लाभ मिलता रहेगा. आंदोलन नहीं होंगे, तो सरकार से कुछ नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि आगरा में भी बिजली और जमीन अधिग्रहण का मुद्दा है. उन्होंने कहा कि किसानों की खेती के सर्किल रेट नहीं बढ़ा रहे हैं. यह पूरे देश की समस्या है. सरकार की सोची समझी चाल है, ताकि किसानों की जमीन सस्ते में मिल जायें.

यह भी पढ़ें: हाथरस हादसे के पीड़ितों से मिले राकेश टिकैत; बोले- धार्मिक आयोजन सरकार का एजेंडा तो जिम्मेदारी किसकी?

यह भी पढ़ें: EXIT POLL पर राकेश टिकैत बोले- देश का राजा ज्योतिषी और तानाशाह, उसमें ये क्या कर लेंगे - Tikait raised questions on EVM

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.