जयपुर/बूंदी. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 10वीं परीक्षा के परिणाम में इस बार सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा निधि जैन ने सर्वाधिक अंक प्राप्त किए हैं. बूंदी के अलोद में स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाली निधि ने 600 में से 598 अंक प्राप्त कर 99.67 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है. वहीं, जयपुर के आदर्श विद्या मंदिर में पढ़ने वाली बस ड्राइवर की बेटी इशिका ने 95.50% अंक प्राप्त किए.
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को दसवीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम जारी किया. राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने परीक्षा परिणाम में अव्वल रही सरकारी स्कूल की बालिका निधि जैन से मोबाइल फोन पर बात करते हुए शुभकामनाएं दी. साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और हौसला बढ़ाया. वहीं, बालिका के परिजनों से बात करते हुए शिक्षा मंत्री दिलावर ने कहा कि उनकी बालिका बहुत होनहार है, इसे खूब पढ़ाना है. ये नाम रोशन करेगी. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने कहा कि ये उपलब्धि राजकीय बालिका विद्यालय की छात्रा के नाम रही. ये उनके लिए और भी ज्यादा प्रसन्नता का विषय है. उन्होंने कहा कि निधि ने अभाव में जीते हुए भी विद्यालय की कई अव्यवस्थाओं के बावजूद भी राजस्थान में सर्वाधिक अंक प्राप्त किए हैं.
निधि जैन बनीं टॉपर : बूंदी की लाडली बिटिया निधि जैन ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा में 600 में से 598 अंक हासिल कर पूरे राजस्थान में टॉप कर जिले का मान बढ़ाया है. रिजल्ट के बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने निधि से बात कर उसकी सफलता पर बधाई धी. शिक्षा मंत्री दिलावर के द्वारा दी गई बधाई ने न केवल निधि जैन व परिवार को हर्षित किया अपितु संपूर्ण गांव सहित जिले भर में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. इस असाधारण उपलब्धि पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने दूरभाष के माध्यम से छात्रा निधि जैन से बात कर उन्हें हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की मंगलमय शुभकामनाएं दीं. निधि के परिजनों से बात करते हुए शिक्षा मंत्री दिलावर ने कहा कि आपकी बालिका बहुत होनहार है इसे खूब पढ़ाना है. ये आप का नाम रोशन करेगी. उन्होंने निधि का भी हौसला बढ़ाया.
कुछ अलग करने की चाहत : जिले के हिंड़ोली उपखंड के अलोद गांव में ही कपड़े की दुकान चलाने वाले छात्रा के पिता मुकेश जैन ने बताया कि निधि पढ़ने में होशियार होने के साथ हर काम में आगे रहती है. छात्रा निधि का कहना हैं कि फिलहाल अभी कुछ तय नहीं किया हैं कि आगे क्या बनना हैं, लेकिन कुछ हट कर करने की इच्छा हैं. सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाली छात्रा निधि जैन ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता और विद्यालय के गुरूजनों को दिया हैं.
लड़कियों ने मारी बाजी : इस परीक्षा परिणाम में जयपुर के होनहारों ने भी अपना परचम लहराया. जयपुर का रिजल्ट 90.64 प्रतिशत रहा, जो पिछले साल की तुलना में 0.34 प्रतिशत ज्यादा है. इसमें लड़कों की तुलना में लड़कियों का पासिंग परसेंटेज ज्यादा रहा. लड़कियों का रिजल्ट 91.71 फीसदी, जबकि लड़कों का पास होने का प्रतिशत 89.74% रहा. परीक्षा में जयपुर के माहेश्वरी स्कूल की टीना शर्मा ने 98.50% अंक हासिल किए. उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने परिजनों और स्कूल के टीचर्स को देते हुए कहा कि दसवीं बोर्ड एग्जामिनेशन से पहले स्कूल ने प्री बोर्ड, हॉफ ईयरली एग्जाम कराए, जिसकी वजह से उनका कई बार रिवीजन हुआ और इन परीक्षाओं ने ही फाइनल एग्जाम में सफलता के लिए मुख्य रोल भी निभाया. उन्होंने सफलता की कुंजी नियमित अध्ययन को बताया. साथ ही भगवान में विश्वास रखने की भी बात कही.
बस ड्राइवर की बेटी ने किया कमाल : वहीं, रावत स्कूल की छात्रा मीना ज्ञानचंदानी ने 96.67 प्रतिशत अंक प्राप्त किए. उन्होंने अपने रिजल्ट पर खुशी व्यक्त करते हुए अपनी इस सफलता का श्रेय स्कूल के प्राचार्य, शिक्षकों और परिजनों को दिया. उधर, आदर्श विद्या मंदिर स्कूल की परी शर्मा ने 96.33%, विकास शर्मा ने 96% और इशिका सेन ने 95.50% अंक प्राप्त किए. इशिका ने बताया कि उनके पिता लक्ष्मण सेन एक बस ड्राइवर हैं और उनकी माता अल्का दूसरों के घरों में जाकर काम कर जीविकोपार्जन करती हैं. वो आगे पढ़ लिख कर अपने परिवार की आर्थिक दशा सुधारते हुए, अपने माता-पिता को एक अच्छा जीवन देना चाहती हैं.
वहीं,जयपुर के सांगानेर ब्लॉक में नेवटा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नेवटा के छात्र रोहित प्रजापत ने 10 वीं बोर्ड परीक्षा में 600 में से 594 अंक प्राप्त किए हैं. सरकारी स्कूल के छात्र रोहित की इस उपलब्धि पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने उन्हें शुभकामनाएं भी दी है.