लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार की सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे हटाने संबंधी सीएम योगी के आदेश के क्रम में लखनऊ के सरोजिनी नगर तहसील के अंतर्गत अवैध प्लाटिंग और अतिक्रमण के विरुद्ध जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई में लगभग 18 करोड़ 70 लाख 28 हजार रुपए बाजार मूल्य की भूमि कब्जा मुक्त कराई गई है. उपरोक्त भूमि पर भूमाफिया द्वारा प्लाटिंग करके बेची गई थी, जिसमें कई लोगों ने छोटी-छोटी बाउंड्री भी बना ली थी. जिन्हें बुलडोजर द्वारा गिरा कर कब्जा मुक्त कराया गया है.
राजधानी के सरोजिनी नगर तहसील अंतर्गत ग्राम कल्ली पश्चिम व ग्राम हैवत मऊ मवईया में भू माफिया द्वारा सरकारी भूमि पर प्लाटिंग करने की सूचना मिलने पर उप जिलाधिकारी सरोजिनी नगर सचिन वर्मा व प्रभारी अधिकारी संपत्ति संजय यादव तथा तहसीलदार सरोजिनी नगर आकृति श्रीवास्तव ने राजस्व टीम बनाकर अतिक्रमण की गई भूमि को खाली कराने का निर्देश दिया. इस टीम का नेतृत्व नायब तहसीलदार नीरज कटियार ने किया. जिसमें राजस्व निरीक्षक नगर निगम अविनाश चंद तिवारी, सरोजिनी नगर के क्षेत्रीय लेखपाल अमरेश रावत, विवेक बहादुर तथा संदीप कुमार एवं नगर निगम लेखपाल आलोक यादव, मृदुल मिश्रा, राहुल यादव, विनोद वर्मा तथा थाना पीजीआई की पुलिस फोर्स थी. नगर निगम के प्रवर्तन दल के सहयोग से बड़े पैमाने पर प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा सरकारी भूमि पर की गई प्लाटिंग अस्थाई बाउंड्री वॉल व सड़क आदि संरचना को बुलडोजर से ध्वस्त कराई गई.
अवैध कब्जा हटाने के क्रम में ग्राम कल्ली पश्चिम की भूमि खसरा संख्या 643, 1820, 1830, 1838, 1425, 1310 कुल क्षेत्रफल 1.476 हेक्टेयर तथा ग्राम हैवतमऊ मवैया की खसरा संख्या 1010, 1110 कुल क्षेत्रफल 1.6840 हेक्टेयर है. उक्त कार्रवाई से कुल 3.1600 हेक्टेयर बेशकीमती भूमि अवैध कब्जेदारों से मुक्त कराई गई.
सरोजिनी नगर उप जिलाधिकारी सचिन वर्मा ने बताया कि सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान लगातार जारी है. इसी कडी में सोमवार को 3.1600 हेक्टर भूमि अवैध कबजेदारों से मुक्त कराई गई. जिसकी बाजार मूल्य 18 करोड़ 70 लाख 28 हजार रुपए है. सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान लगातार जारी रहेगा.
यह भी पढ़ें : यूपी के 16 से ज्यादा जिलों में बारिश का अलर्ट, लखनऊ में सुबह से रिमझिम - UP WEATHER