लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अब प्रदेश में बंपर सरकारी नौकरियां लाने की तैयारी कर रही है. पुलिस विभाग की भर्ती के लिए फिर से परीक्षा कराने के आदेश के बाद अब उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन भी सरकारी भर्तियां निकालने जा रहा है.
![government jobs 2024 recruitment in police uttar pradesh power corporation yogi government uppsc upsssc conduct bharti examination](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/09-08-2024/up-luc-08-uppcl-7203805_08082024225747_0808f_1723138067_1069.jpg)
उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन की तरफ से ग्रुप बी और सी में भर्तियों से संबंधित प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. यह भर्तियां यूपीपीएससी और यूपीएसएसएससी के माध्यम से कराई जाएंगी. लंबे समय बाद पावर कॉरपोरेशन में स्थाई पदों पर यह भर्ती प्रक्रिया पूरी होगी. हालांकि कितने पदों पर भर्ती होगी इसके बारे में अभी पावर कॉरपोरेशन की तरफ से जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है.
उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन की ओर से जारी की गई नोटिफिकेशन के तहत ग्रुप ख और ग्रुप ग के पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी. भर्ती की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग और उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन सेवा आयोग निभाएगा.
भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी होगी
भर्ती प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी कराई जाएगी. सभी रिक्त पदों का नोटिफिकेशन यूपीपीएससी और यूपीएसएसएससी को जारी करने को कहा गया है. उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड और उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड के अंतर्गत पोर्टल के लिए संयुक्त सचिव अनिल कुमार निगम को नोडल अधिकारी नामित किया गया है. यह जानकारी यूपीपीसीएल के अनु सचिव चंद कुमार वर्मा ने दी है.
ऑनलाइन परीक्षा कराने की मांग
पावर कॉरपोरेशन की भर्ती प्रक्रिया पर उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने सवाल खड़े किए हैं. उनका कहना है कि विद्युत सेवा आयोग की तरफ से ऑनलाइन परीक्षा कराई जाती थी. इस प्रकार का जो फैसला लिया गया है इस पर अविलंब पुनर्विचार किया जाना चाहिए. ऑनलाइन युग में ऑफलाइन युग की ओर जाना क्या उचित है? लगातार बेरोजगार युवाओं के फोन आ रहे हैं कि यह फैसला उचित नहीं. अवधेश कुमार वर्मा का कहना है कि इसके लिए प्रबंधन से बात की जाएगी. ऑफलाइन के बजाय परीक्षा ऑनलाइन होना ही अभ्यर्थियों के हित में बेहतर रहेगा.