ETV Bharat / state

सरकारी गरबा में डांडिया खनकाते नजर आए एमपी-एमएलए

जोधपुर में पहली बार निगम ने आयोजित किया गरबा. गरबा नृत्य रास महोत्सव में सांसद, विधायक खनकाते दिखे डांडिया.

Sharadiya Navratri 2024
जोधपुर में गरबा नृत्य रास महोत्सव का आगाज (ETV BHARAT JODHPUR)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 8, 2024, 10:44 PM IST

जोधपुर : शारदीय नवरात्र के उपलक्ष में नगर निगम दक्षिण की ओर से पहली बार गांधी मैदान में मंगलवार को दो दिवसीय गरबा नृत्य रास महोत्सव का आगाज हुआ. पारंपरिक गुजराती गीतों पर प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ गरबा किया. रंग बिरंगी आकर्षक रोशनी से नहाए गांधी मैदान में डीजे साउंड के साथ जब गुजराती वेशभूषा पहने प्रतिभागियों ने गरबा खेलना शुरू किया तो पूरा पंडाल गरबा की मस्ती में सरोबार हो गया.

इस दौरान जोधपुर शहर विधायक अतुल भंसाली, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, महापौर वनिता सेठ, पूर्व महापौर घनश्याम ओझा, उपमहापौर किशन लड्ढा सहित निगम की पार्षद और महिला अधिकारियों ने भी गरबा खेला और डांडिया खनकाए.

Sharadiya Navratri 2024
डांडिया खनकाते नजर आए एमपी-एमएलए (ETV BHARAT JODHPUR)

इसे भी पढ़ें - सात समंदर पार यूरोप में भी नवरात्रि की धूम, धोली मीणा ने देसी अंदाज में खेला गरबा

गरबा महोत्सव के पहले दिन केसरियो रंग', 'पताई राजा', 'मुने एकली मेलिने तू रामे', 'गोरी राधा', 'मोती वेराणा,' 'राधा ने श्याम ', 'मार तो मेले', 'गरबाडियो', 'सूरज धीमा उगो' सरीखे पारंपरिक गीतों पर देर शाम तक प्रतिभागियों ने गरबा खेल कर मां के दरबार में अपनी हाजिरी लगाई. इस महोत्सव की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित व मां की आरती के साथ हुई. आरती के साथ ही गरबा रास नृत्य महोत्सव की शरुआत हुई.

मैदान में की गई आतिशबाजी भी शहरवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र रही. इस अवसर पर नगर निगम दक्षिण की अतिरिक्त आयुक्त सुनीता पंकज, एसीपी सेंट्रल मंगलेश चुड़ावत, समाजसेवी प्रकाश जीरावाला, राजेश अग्रवाल, मनीष पुरोहित, पार्षद पूजा राठी, अलका हरिसिंह पंवार, सावित्री गुर्जर, सुमन सैन, मंजू प्रजापत, घनश्याम भाटी, अनिल प्रजापत, दीपक माथुर, योगेश व्यास, रविंद्र परिहार, अशोक भाटी सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन सुप्रसिद्ध एंकर शेलेन्द्र व्यास, शैलेष भुरानी, यशोदा राजपुरोहित ने किया.

इसे भी पढ़ें - बॉलीवुड की थीम पर थिरक रहे सैलानी, सीख रहे गरबा - Foreign Tourist Liked Garba

वर्षों बाद गांधी मैदान में दिखा ऐसा नजारा : गांधी मैदान विभिन्न आयोजनों का साक्षी रहा है. वर्षों पहले तक यहां नवरात्रि पर गरबा कार्यक्रम आयोजित होते थे, लेकिन पिछले करीब एक दशक से यहां नवरात्रि पर कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं हो रहा था. नगर निगम दक्षिण की महापौर वनिता सेठ ने इस बार पहल करते हुए गांधी मैदान में पुनः गरबा महोत्सव की शुरुआत की. गरबा महोत्सव को लेकर पूरे गांधी मैदान को न केवल आकर्षक रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया, बल्कि गरबा खेलने के लिए व्यवस्थित पंडाल भी तैयार किए गए.

जोधपुर : शारदीय नवरात्र के उपलक्ष में नगर निगम दक्षिण की ओर से पहली बार गांधी मैदान में मंगलवार को दो दिवसीय गरबा नृत्य रास महोत्सव का आगाज हुआ. पारंपरिक गुजराती गीतों पर प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ गरबा किया. रंग बिरंगी आकर्षक रोशनी से नहाए गांधी मैदान में डीजे साउंड के साथ जब गुजराती वेशभूषा पहने प्रतिभागियों ने गरबा खेलना शुरू किया तो पूरा पंडाल गरबा की मस्ती में सरोबार हो गया.

इस दौरान जोधपुर शहर विधायक अतुल भंसाली, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, महापौर वनिता सेठ, पूर्व महापौर घनश्याम ओझा, उपमहापौर किशन लड्ढा सहित निगम की पार्षद और महिला अधिकारियों ने भी गरबा खेला और डांडिया खनकाए.

Sharadiya Navratri 2024
डांडिया खनकाते नजर आए एमपी-एमएलए (ETV BHARAT JODHPUR)

इसे भी पढ़ें - सात समंदर पार यूरोप में भी नवरात्रि की धूम, धोली मीणा ने देसी अंदाज में खेला गरबा

गरबा महोत्सव के पहले दिन केसरियो रंग', 'पताई राजा', 'मुने एकली मेलिने तू रामे', 'गोरी राधा', 'मोती वेराणा,' 'राधा ने श्याम ', 'मार तो मेले', 'गरबाडियो', 'सूरज धीमा उगो' सरीखे पारंपरिक गीतों पर देर शाम तक प्रतिभागियों ने गरबा खेल कर मां के दरबार में अपनी हाजिरी लगाई. इस महोत्सव की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित व मां की आरती के साथ हुई. आरती के साथ ही गरबा रास नृत्य महोत्सव की शरुआत हुई.

मैदान में की गई आतिशबाजी भी शहरवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र रही. इस अवसर पर नगर निगम दक्षिण की अतिरिक्त आयुक्त सुनीता पंकज, एसीपी सेंट्रल मंगलेश चुड़ावत, समाजसेवी प्रकाश जीरावाला, राजेश अग्रवाल, मनीष पुरोहित, पार्षद पूजा राठी, अलका हरिसिंह पंवार, सावित्री गुर्जर, सुमन सैन, मंजू प्रजापत, घनश्याम भाटी, अनिल प्रजापत, दीपक माथुर, योगेश व्यास, रविंद्र परिहार, अशोक भाटी सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन सुप्रसिद्ध एंकर शेलेन्द्र व्यास, शैलेष भुरानी, यशोदा राजपुरोहित ने किया.

इसे भी पढ़ें - बॉलीवुड की थीम पर थिरक रहे सैलानी, सीख रहे गरबा - Foreign Tourist Liked Garba

वर्षों बाद गांधी मैदान में दिखा ऐसा नजारा : गांधी मैदान विभिन्न आयोजनों का साक्षी रहा है. वर्षों पहले तक यहां नवरात्रि पर गरबा कार्यक्रम आयोजित होते थे, लेकिन पिछले करीब एक दशक से यहां नवरात्रि पर कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं हो रहा था. नगर निगम दक्षिण की महापौर वनिता सेठ ने इस बार पहल करते हुए गांधी मैदान में पुनः गरबा महोत्सव की शुरुआत की. गरबा महोत्सव को लेकर पूरे गांधी मैदान को न केवल आकर्षक रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया, बल्कि गरबा खेलने के लिए व्यवस्थित पंडाल भी तैयार किए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.