ETV Bharat / state

गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी ने बच्चों को दिया आशीर्वाद, गौसेवा से की दिन की शुरुआत - krishna janmashtami in Gorakhpur

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 27, 2024, 2:53 PM IST

गोरखनाथ मंदिर में सोमवार रात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami in Gorakhpur ) मनाया गया. इसके सीएम ने मंगलवार सुबह गोशाला में गोसेवा की.

गोरखनाथ मंदिर की गोशाला में सीएम योगी आदित्यनाथ.
गोरखनाथ मंदिर की गोशाला में सीएम योगी आदित्यनाथ. (Photo Credit: ETV Bharat)

गोरखपुर : सोमवार रात गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाने के बाद मंगलवार सुबह मंदिर की गोशाला में गोसेवा की. इस दौरान उन्होंने गोशाला का भ्रमण कर गोवंश का हाल जाना और उन्हें खूब दुलारकर अपने हाथों से गुड़ और केला खिलाया.

बच्चों को चाॅकलेट देते सीएम योगी आदित्यनाथ.
बच्चों को चाॅकलेट देते सीएम योगी आदित्यनाथ. (Photo Credit: ETV Bharat)

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी अनुष्ठान में व्यस्त रहने के बावजूद मंगलवार सुबह सीएम योगी की गोरखनाथ मंदिर में दिनचर्या परंपरागत रही. उन्होंने प्रातःकाल गोरखनाथ मंदिर में गुरु गोरखनाथ का दर्शन-पूजन किया और अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि स्थल पर जाकर मत्था टेका. सीएम योगी जब भी गोरखनाथ मंदिर में होते हैं तो गोसेवा उनकी दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा रहती है. मंगलवार सुबह वह मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए मंदिर की गोशाला में पहुंचे और वहां कुछ समय व्यतीत किया.



गोशाला में सीएम योगी ने चारों तरफ भ्रमण करते हुए श्यामा, गौरी, गंगा, भोला आदि नामों से गोवंश को पुकारा. उनकी आवाज इन गोवंश के लिए जानी पहचानी है. प्यार भरी पुकार सुनते ही कई गोवंश दौड़ते-मचलते हुए उनके पास आ गए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी के माथे पर हाथ फेरा, उन्हें खूब दुलारा और अपने हाथों से उन्हें गुड़ और केला खिलाया. मुख्यमंत्री ने गोशाला के कार्यकर्ताओं से सभी गोवंश के स्वास्थ्य व पोषण की जानकारी ली और देखभाल के लिए जरूरी निर्देश दिए.



बच्चों पर खूब लुटाया प्यार, आशीर्वाद स्वरूप दी चॉकलेट

मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार सुबह मंदिर परिसर में भ्रमण के दौरान परिजनों के साथ आए बच्चों पर भी खूब प्यार लुटाया. मंदिर परिसर में भ्रमण के दौरान ही मुख्यमंत्री की नजर परिजनों के साथ आए बच्चों पर पड़ी तो उन्होंने सबको अपने पास बुला लिया. सभी बच्चों से उनका नाम पूछा, कहां से आए हैं और किस क्लास में पढ़ते हैं, इसकी जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने बच्चों से बेहद आत्मीय तरीके से संवाद करने के साथ उनसे हंसी ठिठोली भी की. सबके माथे पर हाथ फेरकर प्यार-दुलार और आशीर्वाद दिया.

यह भी पढ़ें : कृष्ण जन्माष्टमी पर क्या है नार वाले खीरे का महत्व, क्यों बढ़ जाती है कीमत

यह भी पढ़ें : मेरठ पुलिस लाइन में धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, बच्चों ने पेश किए कार्यक्रम - Janmashtami in Meerut

गोरखपुर : सोमवार रात गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाने के बाद मंगलवार सुबह मंदिर की गोशाला में गोसेवा की. इस दौरान उन्होंने गोशाला का भ्रमण कर गोवंश का हाल जाना और उन्हें खूब दुलारकर अपने हाथों से गुड़ और केला खिलाया.

बच्चों को चाॅकलेट देते सीएम योगी आदित्यनाथ.
बच्चों को चाॅकलेट देते सीएम योगी आदित्यनाथ. (Photo Credit: ETV Bharat)

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी अनुष्ठान में व्यस्त रहने के बावजूद मंगलवार सुबह सीएम योगी की गोरखनाथ मंदिर में दिनचर्या परंपरागत रही. उन्होंने प्रातःकाल गोरखनाथ मंदिर में गुरु गोरखनाथ का दर्शन-पूजन किया और अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि स्थल पर जाकर मत्था टेका. सीएम योगी जब भी गोरखनाथ मंदिर में होते हैं तो गोसेवा उनकी दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा रहती है. मंगलवार सुबह वह मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए मंदिर की गोशाला में पहुंचे और वहां कुछ समय व्यतीत किया.



गोशाला में सीएम योगी ने चारों तरफ भ्रमण करते हुए श्यामा, गौरी, गंगा, भोला आदि नामों से गोवंश को पुकारा. उनकी आवाज इन गोवंश के लिए जानी पहचानी है. प्यार भरी पुकार सुनते ही कई गोवंश दौड़ते-मचलते हुए उनके पास आ गए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी के माथे पर हाथ फेरा, उन्हें खूब दुलारा और अपने हाथों से उन्हें गुड़ और केला खिलाया. मुख्यमंत्री ने गोशाला के कार्यकर्ताओं से सभी गोवंश के स्वास्थ्य व पोषण की जानकारी ली और देखभाल के लिए जरूरी निर्देश दिए.



बच्चों पर खूब लुटाया प्यार, आशीर्वाद स्वरूप दी चॉकलेट

मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार सुबह मंदिर परिसर में भ्रमण के दौरान परिजनों के साथ आए बच्चों पर भी खूब प्यार लुटाया. मंदिर परिसर में भ्रमण के दौरान ही मुख्यमंत्री की नजर परिजनों के साथ आए बच्चों पर पड़ी तो उन्होंने सबको अपने पास बुला लिया. सभी बच्चों से उनका नाम पूछा, कहां से आए हैं और किस क्लास में पढ़ते हैं, इसकी जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने बच्चों से बेहद आत्मीय तरीके से संवाद करने के साथ उनसे हंसी ठिठोली भी की. सबके माथे पर हाथ फेरकर प्यार-दुलार और आशीर्वाद दिया.

यह भी पढ़ें : कृष्ण जन्माष्टमी पर क्या है नार वाले खीरे का महत्व, क्यों बढ़ जाती है कीमत

यह भी पढ़ें : मेरठ पुलिस लाइन में धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, बच्चों ने पेश किए कार्यक्रम - Janmashtami in Meerut

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.