ETV Bharat / state

गोरखपुर में सड़क हादसा; दो कारों और बाइक की भिड़ंत, कुंभ स्नान के लिए जा रहे दो युवकों की मौत - GORAKHPUR ROAD ACCIDENT

कुंभ स्नान के लिए जा रहीं दो कारों की आमने सामने भिड़ंत हो गई. इस हादसे में दो युवको की मौत हो गई.

ETV Bharat
कुंभ स्नान के लिए जा रहीं दो कारों की भिड़ंत (pic credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 16, 2025, 5:04 PM IST

गोरखपुर: जिले के खजनी थाना क्षेत्र के महुआ डाबर पुलिस चौकी क्षेत्र में रविवार को निर्माणाधीन एक्सप्रेस वे पर भगवानपुर टोल प्लाजा के सामने दो कारों की आमने-सामने टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गयी. जबकि चार पहिया वाहन में सावार तीन लोग घायल हो गये. सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले गई. दोनों मृतक पीपीगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

थानाध्यक्ष खजनी अर्चना सिंह ने बताया है कि निर्माणाधीन एक्सप्रेस वे पर भगवानपुर टोल प्लाजा से पहले, प्रयागराज महाकुंभ से लौट रही कार और प्रयागराज महाकुंभ जा रहे वाहन की आमने-सामने टक्कर हो गयी. दोनों वाहनों में सवार लोग कुछ समझ पाते, इसी दौरान उत्तर दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे बाइक सवार कार में पीछे से जा भिड़े.

इसे भी पढ़ें - फतेहपुर और अलीगढ़ में दर्दनाक हादसा; महाकुंभ जा रहे राजस्थान के देवर-भाभी की मौत, अलीगढ़ में प्रयागराज से लौट रहे जम्मू के तीन लोगों की मौत - FATEHPUR NEWS

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक पर सवार दोनों युवक एक्सप्रेस वे पर फुटबॉल की तरह उछलते हुए दूर जा गिरे. लेकिन, आवाज इतनी भीषण थी कि लोगों को आभास हो गया कि कोई हादसा हो गया है. मौके पर पहुंचे लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. जानकारी होते ही इंस्पेक्टर अर्चना सिंह हमराह पुलिस के साथ चंद समय पर मौके पर पहुंच गयी.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अर्टिका में सवार सात लोगों में से तीन महिलाएं घायल हो गई. जबकि नेक्सान चारपहिया में सवार लोगों में किसी को चोट नहीं आई है. पीछे भिड़े बाइक सवार दोनों लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान अवधेश (48 वर्ष) और धनेश जायसवाल (45 वर्ष) के रूप में हुई है. दोनों गोरखपुर के निवासी हैं. जिसकी सूचना मृतकों के परिजनों और पीपीगंज थाने को दे दी गयी है. वहीं, अर्टिका में सवार घायल महिलाओं का इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें - बस्ती में रफ्तार का कहर; कार आगे चल रही ट्रैक्टर ट्रॉली में घुसी, 4 की मौत - BASTI ROAD ACCIDENT

गोरखपुर: जिले के खजनी थाना क्षेत्र के महुआ डाबर पुलिस चौकी क्षेत्र में रविवार को निर्माणाधीन एक्सप्रेस वे पर भगवानपुर टोल प्लाजा के सामने दो कारों की आमने-सामने टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गयी. जबकि चार पहिया वाहन में सावार तीन लोग घायल हो गये. सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले गई. दोनों मृतक पीपीगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

थानाध्यक्ष खजनी अर्चना सिंह ने बताया है कि निर्माणाधीन एक्सप्रेस वे पर भगवानपुर टोल प्लाजा से पहले, प्रयागराज महाकुंभ से लौट रही कार और प्रयागराज महाकुंभ जा रहे वाहन की आमने-सामने टक्कर हो गयी. दोनों वाहनों में सवार लोग कुछ समझ पाते, इसी दौरान उत्तर दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे बाइक सवार कार में पीछे से जा भिड़े.

इसे भी पढ़ें - फतेहपुर और अलीगढ़ में दर्दनाक हादसा; महाकुंभ जा रहे राजस्थान के देवर-भाभी की मौत, अलीगढ़ में प्रयागराज से लौट रहे जम्मू के तीन लोगों की मौत - FATEHPUR NEWS

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक पर सवार दोनों युवक एक्सप्रेस वे पर फुटबॉल की तरह उछलते हुए दूर जा गिरे. लेकिन, आवाज इतनी भीषण थी कि लोगों को आभास हो गया कि कोई हादसा हो गया है. मौके पर पहुंचे लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. जानकारी होते ही इंस्पेक्टर अर्चना सिंह हमराह पुलिस के साथ चंद समय पर मौके पर पहुंच गयी.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अर्टिका में सवार सात लोगों में से तीन महिलाएं घायल हो गई. जबकि नेक्सान चारपहिया में सवार लोगों में किसी को चोट नहीं आई है. पीछे भिड़े बाइक सवार दोनों लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान अवधेश (48 वर्ष) और धनेश जायसवाल (45 वर्ष) के रूप में हुई है. दोनों गोरखपुर के निवासी हैं. जिसकी सूचना मृतकों के परिजनों और पीपीगंज थाने को दे दी गयी है. वहीं, अर्टिका में सवार घायल महिलाओं का इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें - बस्ती में रफ्तार का कहर; कार आगे चल रही ट्रैक्टर ट्रॉली में घुसी, 4 की मौत - BASTI ROAD ACCIDENT

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.