गोरखपुर. पूर्वांचल की राजनीति में सबसे अहम मानी जाने वाली गोरखपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी एक्टर रवि किशन जीत गए हैं. बीजेपी ने उन्हें दोबारा चुनावी मैदान में उतारा था. रवि किशन शुरुआती रुझानों में बढ़त बनाते दिख रहे थे तो माना जा रहा था कि वे पिछले चुनाव की तरह ही अच्छी बढ़त हासिल कर लेंगे. हालांकि, अंतिम राउंड की समाप्ति तक उन्होंने सपा की काजल निषाद को लगभग 1 लाख 3 हजार 526 वोटों के अंतर से हरा दिया. शाम 6 बजे तक रवि किशन को 5 लाख 85,834 वोट हासिल हुए, तो वहीं सपा की काजल निषाद को 4 लाख 82 हजार 308 वोट प्राप्त हुए.
नहीं मिली 2019 जैसी जीत
गोरखपुर लोकसभा सीट पर 2019 में रवि किशन ने 7 लाख से ज्यादा वोट हासिल करते हुए सपा के रामभुआल निषाद को लगभग 3 लाख वोटों के अंतर से हराया था. योगी आदित्यनाथ के गृह क्षेत्र वाली गोरखपुर सीट पर रवि किशन इस बार इतने ज्यादा बड़े अंतर से नहीं जीत पाए. यूपी में जिस तरह के रुझान सामने आए उसमें लोगों की नाराजगी साफ झलक रही है.
1999 से इस सीट पर रहा योगी राज
बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में योगी आदित्यनाथ इस सीट से जीते थे. योगी आदित्य नाथ इस सीट से पहली बार 1998 का लोकसभा चुनाव लड़कर संसद में पहुंचे थे. वहीं उसके बाद उन्होंने 1999, 2004, 2009 और 2014 के लोकसभा चुनाव जीते. 2018 के उपचुनाव को अपवाद मान लें तो 1998 से लेकर अबतक गोरखपुर सीट पर भगवा ही लहराया है. उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री बनने से पहले योगी आदित्यनाथ को सत्ता की बुलंदियों तक पहुंचाने वाली गोरखपुर सीट पर सारे देश की निगाहें रही हैं.