गोरखपुर: लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव में मतदान को बढ़ाने के लिए गोरखपुर के चिकित्सक भी योगदान दे रहे हैं. मतदाताओं को जागरूक करने के लिए और अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए चिकित्सकों ने मरीजों को प्रेरित कर रहे हैं. चिकित्सक अपने इलाज की पर्ची पर मुहर और स्लोगन लिखकर भी यह संदेश दे रहे हैं कि राष्ट्रहित के लिए मतदान करें. यही नहीं डॉक्टर ने तय किया है कि चुनाव के एक हफ्ते बाद तक जिन भी मरीज के हाथ पर वोटिंग स्याही लगी होगी, उन्हें इलाज के फीस में 25% की छूट भी देंगे.
पर्ची पर लगा रहे मुहरः प्रसिद्ध नेत्र रोग सर्जन डॉक्टर रजत कुमार, डॉक्टर वाई सिंह, डॉक्टर शिव शंकर शाही, डॉ अमित मिश्रा, डॉक्टर राजेश कुमार, डॉ विनय सिंह जैसे दर्जन भर डाक्टर इस अभियान में अपनी भागीदारी दे रहे हैं. इनके पर्चे पर वोटिंग को प्रेरित करता हुआ स्लोगन और मुहर देखने को मिल रहा है. डॉ रजत कुमार के पर्चे पर जहां लिखा हुआ है "चुनाव का पर्व, देश का गर्व". वहीं डॉक्टर वाई सिंह अने पर पर "राष्ट्रहित और देश के विकास के लिए मतदान अवश्य करें" की मुहर लगा रहे हैं.
1 जून को होगा मतदानः डॉ रजत कुमार ने बताया कि गोरखपुर में 1 जून को मतदान है. गर्मी अधिक हो रही है, लेकिन लेकिन प्रधानमंत्री से लेकर सभी दलों के नेता मतदान के लिए लोगों से अपील कर रहे हैं. ऐसे में हम सभी की कोशिश होनी चाहिए कि मतदान के लिए सभी परिस्थितियों से तालमेल बिठाते हुए मतदान जरूर करें. क्योंकि वोट देने से ही राष्ट्र के विकास का मार्ग तय होता है. जब हम अच्छी सरकार चुनते हैं तो हम देश और समाज के लिए अच्छा रास्ता भी बनाते हैं.
बेहतर परिणाम की उम्मीदः वहीं, डॉक्टर वाई सिंह कहते हैं कि मतदान हम सभी का अधिकार है. सरकार हो या राजनीतिक दल सभी इसके लिए प्रेरित करते हैं. गोरखपुर के चिकित्सकों का दल पिछले चुनावों में भी ऐसा अभियान और रैली निकालता रहा है. लेकिन इस बार पर्चे पर स्लोगन और मरीजों को सीधा संवाद कर उन्हें मतदान के लिए प्रेरत करने की पहल शुरू हुई है. जिससे एक बेहतर परिणाम की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि एक डॉक्टर की ओपीडी में कम से कम डेढ़ से 200 मरीज आते हैं. ऐसे में संदेश न सिर्फ गोरखपुर लोकसभा बल्कि अन्य लोकसभा क्षेत्र में भी जाता है. उनके अभियान से अगर लोकतंत्र के इस महापर्व में थोड़ा भी योगदान हो गया तो अभियान सफल हो जाएगा.
इसे भी पढ़ें-सराहनीय पहल; शादी के कार्ड पर छपवाया 'छोड़ दो अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान