गोरखपुर : शहर के अनमोल ने कोरोना काल में घर पर रहकर पेंटिंग करनी शुरू की. कैनवास पर उनका जादू देखकर परिवार ने उनका हौसला बढ़ाया. इसके बाद उनमें वक्त के साथ निखार आता चला गया. अनमोल उस दौरान कक्षा छठवीं में पढ़ाई कर रहे थे. अब वह 13 साल के हो चुके हैं. वह कई नामी लोगों की पेंटिंग बनाकर उन्हें भेंट कर चुके हैं. कई मंचों पर उन्हें सम्मानित भी किया जा चुका है. जल्द ही उनके पेंटिग्स की प्रदर्शनी भी लगने वाली है.
अनमोल का कमरा भगवान श्रीराम, भोलेनाथ, सीएम योगी, पीएम मोदी, अमिताभ बच्चन, रविन्द्र नाथ टैगोर, समेत कई साहित्यिक, राजनीतिक और फिल्मी हस्तियों की पेंटिंग से सजा पड़ा है. उनकी प्रतिभा से उनके माता-पिता भी बेहद उत्साहित हैं. बहुत जल्द अनमोल के पेंटिंग की प्रदर्शनी भी लगाने की तैयारी है. स्थानीय स्तर पर अनमोल को खूब सम्मान मिल रहा है. अनमोल की पेंटिंग हिमाचल के राजभवन तक पहुंची है. राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला, हास्य कवियों और सांसद रवि किशन, महापौर डॉ. मंगलेश ने उन्हें कई मंचों पर सम्मानित किया है. अनमोल अपने पेंटिंग के हुनर को यूट्यूब के जरिए लोगों तक पहुंचा रहे हैं.
इंजीनियर बनना चाहते हैं अनमोल : अनमोल कहते हैं कि उनके घर में कोई चित्रकार नहीं था. उसके दादाजी कुछ पेंटिंग किया करते थे. कोरोना काल में उनके पिता उसे मोबाइल फोन छूने से मना करते थे. ऐसे में उसके मन में चित्रकारी करने का विचार आया. इसके बाद इसे कैनवास पर उतारना शुरू कर दिया. दो- ढाई वर्ष के अंदर उसने कई विशिष्ट लोगों के चित्र बनाए. लोग उसकी तारीफ करने लगे. अनमोल कहते हैं कि उन्हें पढ़ाई में भी बहुत मजा आता है. वह इंजीनियर बनना चाहता हैं. चित्रकारी को लेकर भी उनमें जुनून है. उसका सपना है कि उनकी पेंटिंग की चर्चा पूरे देश में हो.
पिता ने बढ़ाया हौसला : अनमोल के पिता कहते हैं कि जब उन्होने बेटे में चित्रकारी को लेकर जुनून देखा तो वह उसे प्रोत्साहित करने लगे. महंगी पेंसिल, कागज, फ्रेमिंग सब कुछ लाकर बेटे को दी. उसकी चित्रकार को देखकर हर कोई यही कहता है कि छोटी सी उम्र में वह बड़े चित्रकारों को मात देता नजर आ रहा है. जल्दी ही उसकी पेंटिंग की एक प्रदर्शनी गोरखपुर में लगेगी. यूट्यूब पर उसके पेज पर बहुत अच्छा रिस्पांस लोगों का मिल रहा है. इससे अनमोल के साथ ही पूरा परिवार उत्साहित है.
यह भी पढ़ें : बुरका पहन अमेठी पहुंचीं रामभक्त शबनम शेख, बोलीं- देश संविधान से चलता है फतवों से नहीं, मैं मंदिर भी जा सकती हूं, और चर्च भी