ETV Bharat / state

गोपालगंज में ऑल्टो कार पर पलटा ट्रक, महिला हेल्प डेस्क की इंचार्ज दारोगा और ड्राइवर की मौत - ACCIDENT IN GOPALGANJ

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 4, 2024, 10:25 PM IST

GOPALGANJ ACCIDENT : गोपालगंज में हुए एक सड़क हादसे में सिधवलिया थाने में तैनात महिला डेस्क की इंचार्ज दारोगा सतिभा कुमारी और उनके ड्राइवर की मौत हो गयी. हादसा उस समय हुआ जब एक ट्रक बेकाबू होकर ऑल्टो पर पलट गया, पढ़िये पूरी खबर

सड़क हादसे में दारोगा की मौत
सड़क हादसे में दारोगा की मौत (ETV BHARAT)

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में हुए भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. ये हादसा सिधवलिया थाना इलाके के सदौवां गांव के पास NH-27 पर हुआ, जब सीमेंट से भरा एक बेकाबू ट्रक ऑल्टो कार में पलट गया. हादसे में सिधवलिया थाने में तैनात महिला डेस्क की इंचार्ज दारोगा सतिभा कुमारी और उनके ड्राइवर की मौत हो गयी.

गोपालगंज जा रही थीं सतिभाः जानकारी के मुताबिक सिधवलिया थाना की महिला हेल्प डेस्क की इंचार्ज दारोगा सतिभा कुमारी अपने निजी कार से अपने निजी चालक मंजय कुमार के साथ कोर्ट के संबंधित कार्य के लिए गोपालगंज जा रही थीं.इसी बीच सिधवलिया थाना क्षेत्र के सदौवां गांव के पास एनएच-27 पर जैसे ही कार पहुंची कि सीमेंट लदा एक ट्रक बेकाबू होकर कार पर पलट गया.

कार में ही दब गये दोनों लोगः ट्रक पलटने के कारण ऑल्टो कार बुरी तरह दब गयी और कार में बैठी दारोगा के साथ-साथ कार के ड्राइवर की भी दबने से मौत हो गयी. इधर देर शाम तक दारोगा और निजी चालक के लापता होने की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा रहा. काफी खोजबीन के बाद पुलिस को पता चला कि दारोगा और उनके निजी ड्राइवर की मौत ट्रक के नीचे दबकर हो गयी. इसके बाद देर शाम को क्रेन की मदद से ट्रक को हटाया गया जिसमें से दोनों के शव बरामद किए गये. पुलिस ने शवों को मलबे से बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए गोपालगंज के सदर अस्पताल भेजा गया.

बेगूसराय की रहनेवाली थीं सतिभा कुमारीः बताया जाता है कि सिधविलिया थाने में महिला हेल्प डेस्क की इंचार्ज दारोगा सतिभा कुमारी बेगूसराय जिले के नीमा चांदपुरा थाना इलाके के परना गांव की रहनेवाली थीं. वहीं ड्राइवर मंजय कुमार गोपालगंज के सिधवलिया थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरवा शेर का रहनेवाला था.

ये भी पढ़ेंःयूपी से नाती के साथ घर लौट रही थी महिला, तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने रौंदा - Accident In Gopalganj

गोपालगंज में तेज रफ्तार का कहर, ट्रक ने बाइक सवार बालू व्यवसायी को रौंदा, इलाज के दौरान मौत - Accident In Gopalganj

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में हुए भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. ये हादसा सिधवलिया थाना इलाके के सदौवां गांव के पास NH-27 पर हुआ, जब सीमेंट से भरा एक बेकाबू ट्रक ऑल्टो कार में पलट गया. हादसे में सिधवलिया थाने में तैनात महिला डेस्क की इंचार्ज दारोगा सतिभा कुमारी और उनके ड्राइवर की मौत हो गयी.

गोपालगंज जा रही थीं सतिभाः जानकारी के मुताबिक सिधवलिया थाना की महिला हेल्प डेस्क की इंचार्ज दारोगा सतिभा कुमारी अपने निजी कार से अपने निजी चालक मंजय कुमार के साथ कोर्ट के संबंधित कार्य के लिए गोपालगंज जा रही थीं.इसी बीच सिधवलिया थाना क्षेत्र के सदौवां गांव के पास एनएच-27 पर जैसे ही कार पहुंची कि सीमेंट लदा एक ट्रक बेकाबू होकर कार पर पलट गया.

कार में ही दब गये दोनों लोगः ट्रक पलटने के कारण ऑल्टो कार बुरी तरह दब गयी और कार में बैठी दारोगा के साथ-साथ कार के ड्राइवर की भी दबने से मौत हो गयी. इधर देर शाम तक दारोगा और निजी चालक के लापता होने की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा रहा. काफी खोजबीन के बाद पुलिस को पता चला कि दारोगा और उनके निजी ड्राइवर की मौत ट्रक के नीचे दबकर हो गयी. इसके बाद देर शाम को क्रेन की मदद से ट्रक को हटाया गया जिसमें से दोनों के शव बरामद किए गये. पुलिस ने शवों को मलबे से बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए गोपालगंज के सदर अस्पताल भेजा गया.

बेगूसराय की रहनेवाली थीं सतिभा कुमारीः बताया जाता है कि सिधविलिया थाने में महिला हेल्प डेस्क की इंचार्ज दारोगा सतिभा कुमारी बेगूसराय जिले के नीमा चांदपुरा थाना इलाके के परना गांव की रहनेवाली थीं. वहीं ड्राइवर मंजय कुमार गोपालगंज के सिधवलिया थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरवा शेर का रहनेवाला था.

ये भी पढ़ेंःयूपी से नाती के साथ घर लौट रही थी महिला, तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने रौंदा - Accident In Gopalganj

गोपालगंज में तेज रफ्तार का कहर, ट्रक ने बाइक सवार बालू व्यवसायी को रौंदा, इलाज के दौरान मौत - Accident In Gopalganj

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.