गोपालगंजः कुख्यात गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई गैंग के तीन गुर्गों की गिरफ्तारी के लिए गोपालगंज जिले की पुलिस ने इनाम घोषित किया है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि, ''लारेंस बिश्नोई गिरोह के अपराधी एसके उर्फ मयंक सिंह उर्फ सुनील मीणा पर एक लाख जबकि राहुल सिंह और भूपेंद्र सिंह पर 50-50 हजार रुपये इनाम की घोषणा की गयी है. इन तीनों की गिरफ्तारीर के लिए दूसरे राज्यों की पुलिस का भी सहयोग लिया जा रहा है.''
क्यों खोज रही है गोपालगंज पुलिसः बता दें कि, जिले की कुचायकोट थाना क्षेत्र के बल्थरी चेकपोस्ट पर 21 जुलाई की सुबह पुलिस NH 27 पर वाहन जांच कर रही थी. नागालैंड नंबर की बस से एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया था. उसके पास से आस्ट्रिया निर्मित विदेशी चार पिस्टल और आठ मैगजीन बरामद किया गया. उनकी पहचान राजस्थान के अजमेर जिले के कमल रावत के रूप में की गयी. उसकी निशानदेही पर मुजफ्फरपुर से शांतनु शिवम को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में दोनों के लॉरेंस बिश्नोई गैंग से संबंध होने का पता चला.
लॉरेंस का बिहार कनेक्शनः गिरफ्तार अपराधियों ने एसके मीणा उर्फ मयंक सिंह उर्फ सुनील मीणा, राहुल सिंह रावत, भूपेंद्र सिंह और दिनेश सिंह रावत के बारे में जानकारी दी. हथियार की तस्करी में उनका कनेक्शन बताया. गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर राजस्थान से दिनेश सिंह रावत को पकड़ लिया गया.जबकि राहुल कुमार सिंह, भूपेंद्र सिंह और सुनील मीणा को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता नहीं मिली.
विदेश में शरण लेने की आशंकाः सुनील मीणा के विदेश में शरण लेने की पुलिस को आशंका है. पुलिस की पूछताछ में पता चला था कि गोपालगंज पुलिस के हत्थे चढ़े राजस्थान के अजमेर जिले के कमलेश रावत, दिनेश सिंह रावत व मुजफ्फरपुर के शंतनु शिवम पहले भी हथियार की खेप मुजफ्फरपुर पहुंचा चुका है. भूपेन्द्र सिंह हथियार तस्करी का मास्टर माइंड है. वह लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ा है.
कौन है लारेंस बिश्नोई : लारेंस मुख्य रूप से पंजाब का रहने वाला है. कॉलेज में पढ़ाई करने के दौरान ही वह अपराध की दुनिया में प्रवेश कर गया. उसके ऊपर हत्या, जबरन वसूली के दर्जनों मामले हैं. फिलहाल वह जेल में बंद है. हालांकि कहा जाता है कि उसके 700 से ज्यादा गुर्गे हैं. विगत दिनों सलमान खान के घर हुए फायरिंग में उसका नाम आया था. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान का वह कुख्यात अपराधी है.
इसे भी पढ़ेंः
- गोपालगंज पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे को अजमेर में दबोचा, बिहार दहलाने की थी साजिश - Lawrence Bishnoi gang
- मोतिहारी में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का अपराधी गया जेल, पूछताछ के लिए पुलिस ने लिया था रिमांड पर
- लॉरेंस बिश्नोई गैंग का कुख्यात शूटर गिरफ्तार, राजस्थान फिरौती मामले में है मोस्टवांटेड - Lawrence Bishnoi