ETV Bharat / state

गोपालगंज फाइनेंस कंपनी कार्यालय में लूट का खुलासा, हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार - Gopalganj Finance company loot

Gopalganj Finance company loot गोपालगंज में फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में दो फरवरी को लूटपाट हुई थी. इस मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वैशाली पुलिस ने दोनों का गिरफ्तार किया. उनके पास से हथियार बरामद किया गया. गोपालगंज पुलिस उसे रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है. पढ़ें, विस्तार से.

दो अपराधी गिरफ्तार
दो अपराधी गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 4, 2024, 5:07 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले में फाइनेंस कंपनी में लूट मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए बदमाशों की पहचान वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के पानापुर दिलावारपुर गांव के शिवम कुमार और भगवानपुर थाना क्षेत्र के इमादपुर गांव निवासी सन्नी कुमार के रूप में की गई है. उनके पास से 2 पिस्टल, 9 कारतूस और लूट का दो मोबाइल फोन बरामद किया है. नगर थाना क्षेत्र में दो फरवरी को बंजारी स्थित श्रीराम फाइनेंस कंपनी में लूट का प्रयास किया था.


पुलिस कर रही थी जांचः इस संदर्भ में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि दो जनवरी की सुबह बाइक सवार अज्ञात बदमाशों द्वारा श्रीराम फाइनेंस ऑफिस में लूटपाट का प्रयास किया गया था. इस दौरान एक व्यक्ति को गोली मार कर जख्मी कर दिया था. घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. कांड के उद्भेदन के लिए तत्काल एसआईटी का गठन किया गया. इसके बाद नगर थाना में कांड दर्ज कर जांच शुरू की गयी. पड़ोसी जिला और पड़ोसी राज्य के रास्ते पर वाहन जांच की गयी.

वैशाली में पकड़ा गया अपराधीः एसपी ने बताया कि इसी दौरान कांड में संलिप्त दो अपराधियों को सारण जिला के दरियापुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. जिसके पास से 02 पिस्टल, 09 जिंदा कारतूस एवं इस कांड में लूटा गया 02 मोबाइल बरामद किया गया. दोनों अपराधी वैशाली जिला के कुख्यात अपराधी हैं. इस कांड में दोनों अपराधी को रिमांड पर पर लिया जायेगा. अन्य अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. गिरफ्तार बदमाशों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. वैशाली जिला के अलावा भोजपुर, छपरा और मोतिहारी जिलों में भी इनका अपराधिक इतिहास रहा है.

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले में फाइनेंस कंपनी में लूट मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए बदमाशों की पहचान वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के पानापुर दिलावारपुर गांव के शिवम कुमार और भगवानपुर थाना क्षेत्र के इमादपुर गांव निवासी सन्नी कुमार के रूप में की गई है. उनके पास से 2 पिस्टल, 9 कारतूस और लूट का दो मोबाइल फोन बरामद किया है. नगर थाना क्षेत्र में दो फरवरी को बंजारी स्थित श्रीराम फाइनेंस कंपनी में लूट का प्रयास किया था.


पुलिस कर रही थी जांचः इस संदर्भ में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि दो जनवरी की सुबह बाइक सवार अज्ञात बदमाशों द्वारा श्रीराम फाइनेंस ऑफिस में लूटपाट का प्रयास किया गया था. इस दौरान एक व्यक्ति को गोली मार कर जख्मी कर दिया था. घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. कांड के उद्भेदन के लिए तत्काल एसआईटी का गठन किया गया. इसके बाद नगर थाना में कांड दर्ज कर जांच शुरू की गयी. पड़ोसी जिला और पड़ोसी राज्य के रास्ते पर वाहन जांच की गयी.

वैशाली में पकड़ा गया अपराधीः एसपी ने बताया कि इसी दौरान कांड में संलिप्त दो अपराधियों को सारण जिला के दरियापुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. जिसके पास से 02 पिस्टल, 09 जिंदा कारतूस एवं इस कांड में लूटा गया 02 मोबाइल बरामद किया गया. दोनों अपराधी वैशाली जिला के कुख्यात अपराधी हैं. इस कांड में दोनों अपराधी को रिमांड पर पर लिया जायेगा. अन्य अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. गिरफ्तार बदमाशों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. वैशाली जिला के अलावा भोजपुर, छपरा और मोतिहारी जिलों में भी इनका अपराधिक इतिहास रहा है.

इसे भी पढ़ेंः गोपालगंज में फाइनेंस ऑफिस में लूट, कर्मियों को शौचालय में बनाया बंधक, टीम लीडर को मारी गोली

इसे भी पढ़ेंः गोपालगंज में प्रॉपर्टी विवाद में हुई थी हत्या, आरोपी ममेरा भाई गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.